स्वच्छता की ओर एक नई पहल….
स्वच्छ वातावरण में ही देवी देवताओं का वास है - आचार्य श्री ऋषिवरजी
"हम सब का एक ही नारा - साफ़ सुथरा हो मंदिर हमारा",
" धरती माता करे पुकार - मंदिरों का करो सुधार ।
जैसे नारों की ध्वनि से आकाश गूंज रहा था । पद यात्रा गौरी शंकर मंदिर से लाल मंदिर, साइकिल मार्किट में स्थित हनुमान मंदिर, राधा कृष्णा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर, दरीबे के अन्य मंदिरों से होती हुई गुरुद्वारा शीशगंज पहुंची जहाँ सभी मंदिरों में देवी देवताओं को प्रणाम करते हुए उन्होंने सफाई - स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया। हर मंदिर में उनका अभिवादन हुआ और वे वापस गौरी शंकर मंदिर पहुंचे । वहां भी उन्होंने वचनामृत द्वारा लोगों को सफाई स्वच्छता के लिए शास्त्रानुसार जरूरत बताई तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बताया कि सफाई क्यूँ और कैसे करें । हमें क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए इसके लिए उन्होंने हज़ारों पैम्फलेटस का वितरण भी किया। फिर शुरू हुआ मंदिर का सफाई अभियान । जिसमें ब्रह्मर्षि किरीट भाईजी स्वयं मंदिर की सफाई करते दिखाई दिए | सफ़ेद वस्त्रों में सफाई करते हुए उनके हज़ारों शिष्य से गौरी शंकर मंदिर में एक अनूठा दृश्य दिखाई दे रहा था | अंत में पौधारोपण कर महराज श्री ने पर्यावरण बचाने का सन्देश भी दिया ।
उनके इस कार्य में कई स्थानीय संस्थाओं के साथ क्षेत्र के समाज सेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया |
लक्ष्मी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित उनके इस कार्य में कई स्थानीय संस्थाओं के साथ क्षेत्र के समाज सेवियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया | आज के इस कार्यक्रम में मैनेजिंग कमेंटी गौरी शंकर मंदिर, शिव शंकर आरती मंडल, चांदनी चौक, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, श्री गौरी शंकर आरती मंडल सांयकालीन, शक्ति मंदिर दरियागंज, भगिनी संजीवनी, लायंस क्लब मेट्रोपोलिटन, केन्द्रीय पुष्कर ब्राह्मण सभा, धार्मिक एवं सामाजिक संघ, दिल्ली, भारत विकास परिषद् संस्थाओं ने मिलकर सहयोग किया | इस अवसर पर परम पूज्य किरीट भाई जी ने कहा कि ये तो अभी शुभारम्भ है मेरा संकल्प तो विशालता लिए है, जिसमें पूरे भारत के हर शहर से मंदिरों की सफाई करना तथा एक एक मंदिर तक उसकी सफाई-स्वच्छता की जागरूकता को पहुंचाना है ।
Comments
Post a Comment