GST के कारण युवाओं के रोजगार छिन रहे हैं-अजय माकन
- दिल्ली कांग्रेस ने आज से (30 जुलाई 2017, रविवार) से एक सप्ताह तक दिल्ली के 42 मैन बाज़ारों में GST को गलत तरीके से लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन व जागरूकता अभियान की शुरूआत की ।
- GST के कारण कपड़े, जूते, खाने की वस्तुऐं, फल तथा मकान भी मंहगे हो गए है-अजय माकन
- कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जब कभी भी करों को लेकर कोई नीती बनाई उसके तहत रोटी, कपड़ा और मकान को करों के दायरे से बाहर रखा गया परन्तु भाजपा ने GST को गलत तरीके से लागू करके आम जन की रोटी, कपड़ा और मकान को भी अनाप शनाप कर लगाकर मंहगा कर दिया है-अजय माकन
- 30 जुलाई 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के तत्वाधान मेंGST के खिलाफ एक सप्ताह तक चलने वाले विरोध प्रदर्शनों तथ जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुऐ श्री अजय माकन ने कहा कि GST के कारण न सिर्फ युवाओं के रोजगार छिन रहे है बल्कि कपड़े, जूते, खाने की वस्तुऐं तथा फल इत्यादि भी मंहगे हो गए है और मकान बनाना भी एक तिहाई मंहगा हो गया है।
आज GST के विरोध में दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस ने व्यापारियों के संगठनों के साथ बाबरपुर जिले में शाहदरा चैक निकट हनुमान मन्दिर, कृष्णा नगर जिले में निकट गांधी नगर पुलिस स्टेशन] बदरपुर जिले में पुल प्रह्लादपुर मार्किट तुगलकाबाद, मैन महरौली रोड़ निकट रतिया मार्ग एन्ट्रेन्स, बदरपुर जिले में आयरन फूट ओवरब्रिज संगम विहार विधानसभा, और पतपड़गंज जिले में सेन्ट्रल मार्किट प्याऊ वाला पार्क लाजपत नगर आदि जगहों पर प्रदर्शन किया तथा GST व मंहगाई के पुतले फूंके। इन प्रदर्शनों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारी संगठन तथा साधारण जनता ने भी भाग लिया।
कल दिनांक 31 जुलाई (सोमवार) को GST व मंहगाई के खिलाफ टाउन हाल चांदनी चैक में शाम 5 बजे प्रदर्शन किया जाऐगा।
आज के इन कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा दिल्ली के पूर्व मंत्री डा. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक श्री मतीन अहमद, श्री वीर सिंह, श्री विपिन शर्मा, निगम पार्षद श्रीमति रिंकू, बाबरपुर जिला अध्यक्ष श्री भीष्म शर्मा, कृष्णा नगर जिला अध्यक्ष श्री सुनिल वोहरा, पतपड़गंज जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण रावत, श्री ब्रह्म यादव, श्रीमति वरयाम कौर, श्री केलाश जैन, श्रीमति रेखा वशिष्ठ,श्रीमति रेखा रानी, श्री अनिल गौतम, श्री प्रमोद चैधरी, श्री मंहदी माजिद, दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के संयोजक श्री अनिल कुकरेजा व श्री अजय अरोड़ा तथा ब्लाकॅ के सभी अध्यक्षों के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
श्री माकन ने व्यापारियों, सामान्य जनों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शनों में सम्बोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के द्वारा GST के गलत तरीके से लागू करने के कारण न सिर्फ छोटे उद्योग धंधे बल्कि उभोक्ता व समान्य जन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस के GST व भाजपा के GST में ज़मीन आसमान का फर्क है और सिर्फGST नाम ही एक जैसा है क्योंकि कांग्रेस GST को 14 प्रतिशत के कर के कैप के साथ लागू करना चाहती थी जबकि भाजपा केGST में 43 प्रतिशत की आउटर लिमिट के साथ 6 स्लैब बनाए गए है।
श्री माकन ने कहा कि GST लागू होने से पहले कांग्रेस ने लघु उद्योग जिसमें 1.5 करोड़ की टर्नओवर थी उनको एक्साईज से छूट दी हुई थी। परन्तु अब भाजपा के राज में लघु उद्योग जिसकी 20 लाख से ऊपर की टर्नओवर है उनकों GST के अन्तर्गत भारी टैक्स देना पड़ रहा है। श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसा तंत्र बना दिया है कि लघु उद्योग धन्धों को अडानी और अम्बानी के साथ कम्पीट करना पड़ेगा।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जब कभी भी करों को लेकर कोई नीती बनाई उसके तहत रोटी, कपड़ा और मकान को करों के दायरे से बाहर रखा गया परन्तु भाजपा ने GST को गलत तरीके से लागू करके आम जन की रोटी, कपड़ा और मकान को भी अनाप शनाप कर लगाकर मंहगा कर दिया है।
श्री माकन ने कहा कि GST के लगने के बाद अस्पतालों में इलाज कराना मंहगा हो गया है। इसी प्रकार लोगों के द्वारा ली जाने वाली शिक्षा भी मंहगी हो गई है, घरों की कीमत एक तिहाई ओर बढ़ गई है, पुराने वाहनों की बिक्री पर 43 प्रतिशत ओर अधिक कर देना पड़ रहा है, फर्टीलाईजर के दाम बढ़ गए है क्योंकि पहले फर्टीलाईजर पर कोई कर नहीं था।
Comments
Post a Comment