दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी जीएसटी के विरोध में 18 जुलाई (मंगलवार) संसद का घेराव करेगी- अजय माकन
जीएसटी ने न सिर्फ व्यापारी वर्ग बल्कि आम जनता की कमर भी तोड़ दी है - अजय माकन
अमरनाथ यात्रा के दौरान शहीद हुए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दो मिनट का मौन रखा गया।
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विदेशों में अपने आप को बाहुबली सिद्ध करने में उतारु हैं परंतु देश में विघटनकारी ताकतें जो अशांति फैलाना चाहती है वे अपना सर उठा रही है- अजय माकन
नई दिल्ली, 11 जुलाई, 2017: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जीएसटी के वर्तमान स्वरुप के विरोध में 18 जुलाई (मंगलवार) को संसद का घेराव करने की घोषणा की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि हाल ही में सूरत में लाखों लोगों ने जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें न सिर्फ व्यापारी वर्ग था बल्कि कर्मचारी व आम जनता भी थी। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी ने भी जीएसटी का विरोध इसलिए किए था क्योंकि भाजपा की केन्द्र सरकार ने जीएसटी के 6 स्लेब बनाए है तथा 40 प्रतिशत तक की अधिकतम सीमा है। जबकि कांग्रेस 14 प्रतिशत की अधिकतम सीमा के साथ जीएसटी लगाना चाहती थी। आज की बैठक में सभी पूर्व विधायक, निगम पार्षद, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष व सैंकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली के व्यापारी वर्ग जीएसटी के कारण कमर टूट गई है और समय-समय पर दिल्ली के व्यापारी संगठन ने उनको अपनी परेशानियों से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी का असर न सिर्फ व्यापारी वर्ग पर पड़ा है बल्कि जनता भी प्रभावित हुई है। श्री माकन ने उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी सरकार स्कूटर तथा मर्सिड्सि कार पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार स्कूटर तथा मर्सिड्सि कार पर एक समान जीएसटी लगाये जाने को कैसे न्यायोचित साबित करेगी।
श्री माकन ने कहा कि दुनियाभर में जहां-जहां जीएसटी लागू हुआ है वहां पर एक अधिकतम सीमा तय की गई है। परंतु भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने जीएसटी में 6 स्लेब बना दिया है जिसमें कर की अधिकतम सीमा 40 प्रतिशत रखी गई है।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जब भी किसी कर प्रणाली को लागू किया है तो उस समय यह ध्यान रखा है कि रोटी, कपड़ा और मकान प्रभावित न हो क्योंकि यदि ये तीनों प्रभावित होते है तो आम जन भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा जीएसटी लगाये जाने के बाद आम जन की रोटी,कपड़ा और मकान तीनों प्रभावित हुए हैं। मंहगाई आसमान छू रही है तथा आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जियों तक के दाम आम जन की पहुच से दूर हो रहे है और अकेले रसोई गैस पर 32 रुपये प्रति सिलैंडर बढ़ा दिया गया है।
अमरनाथ यात्रियों की शहादत को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन का बयान
प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शहीद हुए अमरनाथ यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन वृत रखा। श्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अमरनाथ यात्रा में शहीद हुए परिवारों के साथ अपनी संवेदना प्रकट करती है तथा घायल हुए यात्रियों को स्वस्थ होने की कामना करती है।
श्री माकन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विदेशों में अपने आप को बाहुबली सिद्ध करने में उतारु हैं परंतु देश में विघटनकारी ताकतें जो अशांति फैलाना चाहती है वे अपना सर उठा रही है, जिसके कारण निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है तथा न उनके पास आतंकवाद से निपटने के लिए कोई ठोस नीति नजर नही आती है।
Comments
Post a Comment