दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने शहीदी पार्क में डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की...
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने शहीदी पार्क में डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की और संध्याकाल में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जी.एस.टी. दिल्ली सम्बोधन के दौरान जनसंघ के संस्थापक डाॅ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये
संध्याकाल में तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित जीएसटी सम्बोधन कार्यक्रम के प्रारम्भ में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी और संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन के नेतृत्व में देश के लिए बलिदान देने वाले महान नेता डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये श्री मनोज तिवारी ने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को यह अहसास हुआ कि कांग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देश को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता से पीछे हट रही है और धर्मनिर्पेक्षता के नाम पर छोटे धार्मिक संगठनों को बढ़ावा दे रही है। इसी बात को ध्यान में रखकर डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने शक्तिशाली भारत बनाने के लिए जनसंघ की स्थापना की और भारत में कश्मीर के पूर्ण विलय के लिए अभियान शुरू किया। आज 70 वर्ष बाद देश के अधिकांश लोगों ने डाॅ. मुखर्जी और प्रधानमंत्री श्री मोदी के सिद्धांतों पर कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया है जो छद्म धर्मनिर्पेक्ष शक्तियों और क्षेत्रीय दलों के दबाव में आये बिना कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश का सशक्त करने के लिए प्रयत्नशील है।
श्री अरूण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों के प्रति समर्पित है। यह सरकार पंडित दीनदयाल जी के अन्त्योदय के सिद्धांत और डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा दिये गये नारे “एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे-नहीं चलेंगे“ का पालन करते हुये सरकार ने देश में एकीकृत टैक्स व्यवस्था जी.एस.टी. लाने के लिए अथक प्रयास किये हैं और यह संतोष की बात है कि हम जम्मू-कश्मीर में भी इसे लागू करने में सफल रहे हैं।
Comments
Post a Comment