Posts

Showing posts from September, 2016

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी का किया उद्घाटन

Image
 राजनीतिक विकास निश्चित है-जे.पी.नड्डा नई दिल्ली, 30 सितम्बर।  दिल्ली प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक आज आयोजित की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने इसका उद्घाटन किया, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने की। श्री नड्डा व अन्य नेताओं ने मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का विधिवत उद्घाटन किया।   भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल, दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया और केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, राष्ट्रीय मंत्री श्री महेश गिरी तथा सरदार आर.पी. सिंह, दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य इसमें उपस्थित हुये।  करोल बाग जिला भाजपा की ओर से इस बैठक का आयोजन किया गया और जिलाध्यक्ष श्री राजन तिवारी तथा अन्य नेताओं ने माननीय आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।  बैठक का उद्घाटन करते हुये श्री जगत प्र...

न्यायधीश मार्कन्डे काटजू के सोशल मीडिया पर बिहार के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर जंतर-मंतर पर एक जोरदार प्रदर्शन किया

Image
    नई दिल्ली , 30  सितम्बर  2016  दिल्ली में हजारों पूर्वाचलवासियों ने आज कांग्रेस कमेटी की पूर्वाचंल कांग्रेस के चैयरमेन श्री शिवजी सिंह व पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा के नेतृत्व में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश मार्कन्डे काटजू के बिहार के खिलाफ दिए गए बयान के खिलाफ जंतर मंतर पर एक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हजारों की संख्या में मौजूद पूर्वाचंलवासी काटजू के विरोध में नारे लगा रहे थे।  प्रदर्शनकारियों में पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा  व दिल्ली पूर्वाचंल कांग्रेस के चैयरमेन श्री शिवजी सिंह सहित सभी जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष व पूर्वांचल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी मौजूद थी।  प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा ने कहा कि हम पूर्व न्यायधीश मार्कन्डे काटजू के द्वारा बिहार पर दिए गए विवादित बयान की भत्र्सना करते है। उन्होंने कहा कि  श्री काटजू अपनी मानसिकता खो बैठे है तभी वे ऐसे भारत को तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं।  श्री मिश्रा ने कहा कि न्यायधीश काटजू साहब को बिहार के इतिहास को जानना चाहिए क...

Land Pooling Policy was notified by the Ministry of Urban Development

Image
Much publicized Land Pooling Policy was notified by the Ministry of Urban Development on 5 th September 2013 vide S.O. No. 2687(E). The Land Pooling Policy is based on the optimum utilization of available resources, both public & private in land assembly, development & housing in J, K, L, N and P (I&II) Zones (as per MPD-2021). The land required for urban extension, will have to be assembled for planned development as per the land pooling given. According to Land Pooling Policy, the DDA will act as facilitator with minimum intervention to facilitate and speed up the integrated land development. The Developer entity shall be permitted to pool land for unified planning, servicing and sub-division / share of the land for development as prescribed under the provisions of the policy. The Regulations for operationalization of the policy was approved on 26.05.2015 by the Ministry of Urban Development, Government of India but the policy is yet to be operationalized.  Eve...

भाजपा किराड़ी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार का मनाया श्राद्ध दिवस

Image
  नई दिल्ली, 28 सितम्बर।  आज भाजपा किराड़ी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अनिल झा वत्स एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री श्रीमती पूनम पराशर झा के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार का श्राद्ध मनाया। इस दौरान 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने मुंडन करावाया तथा दिल्ली सरकार का पिंड दान कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन में राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह सहित मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन, श्री अनिल, श्री मनोज, श्री रतन, पूर्व पार्षद श्री केवल कृष्ण तथा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हेमचन्द्र, श्री सत्यवान, श्री बजरंग शुक्ला, श्री सुशील गोयल, श्री सन्नी, श्री दीपक, श्री दिलीप सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर.पी. सिंह ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार दिल्ली की सत्ता में विकास के नारे के साथ आई थी पर आज इसके विपरीत उन्होंने किराड़ी में अपहण, हत्या, बलात्कार और सट्टा बाजारी जैसे कुकर्मों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्...

Statement by Former MLA Shri Karan Singh Tanwar

Statement by Sr. B.J.P. Leader, Delhi State, Vice Chairman, NDMC and Former MLA Shri Karan Singh Tanwar on Wednesday, the 28 th September 2016 :- Today Senior B.J.P. Leader, Delhi State, Vice Chairman, NDMC and Former MLA Shri Karan Singh Tanwar, through a letter dated 28 th   August 2016 attracted the attention of Shri Raj Nath Singh, Hon’ble Home Minister regarding Hawala transactions & money laundering , tax evasion, financial transactions and other irregularities committed by Kolkata firms in connivance with Shri Satyender Jain, Health Minister of Delhi Government sought his immediate dismissal followed by a thorough probe by CBI. Besides Shri Kejriwal should also tender resignation on moral grounds in a bid to shelter Shri Satyender Jain, Health Minister. Shri Tanwar further stated that the burning issue of financial transactions made by Shri Satyender Jain in Kolkata firms viz. M/s Indo-Metal Impex Pvt. Ltd., M/s. Paryas Infosolutions Pvt. Ltd. and M/s. ...

बी. बी. टंडन कमेटी ने दिल्ली सरकार को दिल्ली से बाहर विज्ञापन देने के मामले में दोषी ठहराते हुए डीएवीपी की दरों पर 284 करोड़ रुपये वसूलने की बात कही जबकि आप पार्टी से व्यवसायिक दरों पर 854 करोड़ रुपया वसूलना चाहिए

Image
   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी  8  व  9  अक्टूबर को  ‘‘ वसूली दिवस ’’  मनाकर दिल्ली के सभी बाजारों में  8  लाख  54  हजार हस्ताक्षर एकत्रित करके दिल्ली के उपराज्यपाल को सौंपेगी तथा मांग करेगी कि दिल्ली सरकार आप पार्टी से दिल्ली से बाहर दिए गए विज्ञापनों पर खर्च किए गए पैसे की एवज में  854  करोड़ रुपया वसूले - अजय माकन   सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित बी. बी. टंडन कमेटी ने दिल्ली सरकार को दिल्ली से बाहर विज्ञापन देने के मामले में दोषी ठहराते हुए डीएवीपी की दरों पर  284  करोड़ रुपये वसूलने की बात कही जबकि आप पार्टी से व्यवसायिक दरों पर  854  करोड़ रुपया वसूलना चाहिए। सीएजी ने भी दिल्ली सरकार को फ्लाईओवर के निर्माण में  350  करोड़ रुपया बचाने तथा डिस्पेन्सरी में  20  लाख की जगह  5  लाख खर्च करने के तथ्य देने में नाकाम ठहराया।   अध्यापकों के मुद्दो को बहुत ही संवेदनशील होकर देखना चाहिए- अजय माकन नई दिल्ली , 28  सितम्बर  2016   दिल्ली प्र...