दिल्ली को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा’ – प्रोफेसर मुखी
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बनेगी सरकार औऱ दिल्ली को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा। ये कहना है पश्चिमी दिल्ली
से लगातार सात बार विजयी रहे हैं औऱ दिल्ली के पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर जगदीश मुखी का।
श्री मुखी ने ये दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की बात सी-4 जनकपुरी में हुई एक सभा के दौरान कही।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश से बीजेपी का सांसद फगन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे।
यहां दिल्ली के विकास पर चर्चा करते हुए श्री मुखी ने कहा की मौजूदा समय में दिल्ली की आबादी दो करोड़ का आकंड़ा छूने वाली है। और दिल्ली में मल्टीप्लिसिटी ऑफ अथोरिटी(multiplicity of Authority) के चलते यानी ‘एक काम को करवाने के लिए लोगों को कई अथोरिटी’ के पास जाना पड़ता है। इस सिस्टम के तहत दिल्ली के विकास की रफ्तार में कमी आती है।
श्री मुखी ने आगे कहा कि 1967 में जब महानगर परिषद का गठन किया गया था। उसी दिन से भाजपा अपने मेनीफेस्टो में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के पक्ष में रही है। बात आगे बढ़ाते हुए प्रोफेसर मुखी ने कहा की दिल्ली के मुकाबले बहुत से ऐसे राज्य हैं जो आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से काफी छोटे हैं। फिर भी उन्हें राज्य का दर्जा प्राप्त है। लेकिन, ऐसा दिल्ली में नहीं है। कारण पर चर्चा करते हुए श्री मुखी ने जानकारी दी कि जब श्रीमान अटल बिहारी वाजपयी प्रधानमंत्री थे। उस समय भी बीजेपी ने पार्लियामेंट में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए बिल प्रस्तुत किया था। लेकिन, सिलेक्ट कमेटी के अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता पर ध्यान नहीं दिया औऱ मामले पर बैठक नहीं बुलाई। जिसके बाद दिल्ली को पूर्ण दर्जा दिए जाने का मामला खटाई में पड़ गया। लेकिन, अब समय आ गया है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हो।
वहीं अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए श्री मुखी ने कहा की केजरीवाल Anarchisticयानी अराजकता फैलने वाले व्यक्ति हैं। ऐसे व्यक्ति ना तो विधान, ना सविंधान और ना ही राजनीतिक परिपाटी को तबज्जों देते हैं। लोगों से गुजारिश करते हुए श्री मुखी ने कहा की वो अपना कीमती वोट ऐसे व्यक्ति को ना दें जो समाज में अराजकता फैलाने का काम करता हो।
सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद फगन सिंह कुलस्ते को लेकर भी श्री मुखी ने अपने विचार सभा में आए श्रोताओं के समुख रखे। श्री मुखी ने कहा कि ‘फगन सिंह कुलस्ते वो शख्स हैं जिन्होंने भष्ट्राचार के खिलाफ सदन पटल पर अपनी आवाज बुलंद की’। कैश फॉर वोट मामले का फगन सिंह कुलस्ते ने खुलासा किया। और देश के सामने भष्ट्राचारियों को चेहरा बेनकाब किया। लेकिन, उस समय की मौजूदा यूपीए सरकार ने फगन सिंह कुलस्ते को ही जेल भेज दिया। बीजेपी देश के ऐसे ब्यीहसील (WHISLE BLOWER)ब्लोअर का सम्मान करती है। औऱ भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बीजेपी ने ब्यहसील ब्लोअर प्रोटेक्ट कानून भी बनाया। जिसमें भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले को सुरक्षा प्रदान की जाती है।
वहीं सभा के मुख्य अतिथि ने भी भी अपने विचार यहां मौजूद लोगों के समक्ष रखे। फगन सिंह कुलस्ते ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने जब से देश की वागडोर संभाली है तब से देश में विकास की गति में चौतरफा तेजी आयी है। लोगों को रोजगार मिल रहे हैं। और गरीबों को अपना हक।
मोदी जी के शासन में लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। औऱ अब दिल्ली में भी मोदी जी के हाथ मजबूत करने की बारी है। मोदी जी के हाथ दिल्ली में मजबूत होते हैं तो दिल्ली के लोगों को ना यहां बेहतर सरकार मिलेगा। बल्कि यहां के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त और प्रशासनिक लापरवाही से भी निजात मिलेगी। साथ ही दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्राप्त होगा। सभा के अंत में श्री मुखी ने यहां मौजूद सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment