Posts

Showing posts from May, 2017

दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध दिल्ली भाजपा ने विधानसभा के समीप किया प्रदर्शन

Image
नई दिल्ली, 31 मई।    दिल्ली भाजपा ने आज दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध विधानसभा के समीप एक विरोध मार्च का आयोजन किया।  प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, श्री जय प्रकाश और श्री अभय वर्मा ने इस मार्च का नेतृत्व किया।     विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, दिल्ली भाजपा पदाधिकारी श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री जय प्रकाश, श्री अनिल शर्मा, श्री अजय महावर, श्री रोशन कंसल और श्री अरिवन्द गर्ग तथा अनेक पार्षद इसमें सम्मिलित हुये जिन्हें प्रदेश पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।     इस अवसर पर श्री राजीव बब्बर ने कहा कि केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार और भाई भतीजेवाद के संबंध में अनेक खुलासे हुये हैं किन्तु स्वास्थ्य विभाग में 300 करोड़ रूपये का घोटाला सबसे चैकाने वाला है जिसमें दवाओं की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ जिससे दिल्ली के लोगों को शर्मशार होना पड़ा।  उन्हांेने उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल से दवायें और एम्बुलेंस खरीदने के घोटाले की पूरी जांच कराने के आदेश देने का भी अनुरोध किया है।     श्री रविन्द्र गुप्ता...

दिल्ली युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में गोपूजन के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्षा का पुतला दहन कर किया रोष प्रदर्शन

Image
केरल में बाल गो हत्या के विरोध में दिल्ली युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में गोपूजन के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस अध्यक्षा का पुतला दहन कर किया रोष प्रदर्शन  जहां सी.पी.एम. कार्यकर्ता केरल में लगातार संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोहत्या जैसा घृणित कार्य कर खुद के लिए अल्पसंख्यक वोट बैंक बनाने का प्रसास किया है-मनोज तिवारी  गोहत्या का यह मुद्दा हर भारतीय की भावनाओं से जुड़ा है इस प्रदर्शन के बाद हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस नेतृत्व अपनी केरल शाखा के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेगा-सुनील यादव  नई दिल्ली, 30 मई ।    केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक गाय के बछड़े को काटे जाने के विरोध में आज दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मान सिंह रोड से अकबर रोड तक विरोध मार्च किया और कांग्रेस मुख्यालय के समीप कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के पुतलों को दहन कर रोष प्रदर्शन किया।   प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सुनील यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ...

सांसद ने उपराज्यपाल से की मुलाकात

Image
महेश गिरी ने उपराज्यपाल से सफाई कर्मचरियों के कई माह से रुके हुए वेतन के विषय मे हस्तक्षेप करने का किया निवेदन दिल्ली सरकार तुरंत पुदिननि सफाई कर्मचारियों के वेतन का पैसा दे- महेश गिरी नई दिल्ली  26  मई  2017 :  भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद ने आज उपराज्यपाल के साथ बैठक की। ओ.पी. शर्मा, विधायक, नीमा भगत, महापौर, सजंय गहलोत, आर.बी. उंटवाल व अन्य मजदूर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम उन्होंने पूर्वी निगम के सफाई कर्मचारियों के रुके हुए वेतन के विषय मे उपराज्यपाल को अवगत कराया। सांसद ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा इनको मिलने वाले वेतन का पैसा जानबूझ कर रोका गया है। इस वजह से इन्हें काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने उपराज्यपाल से निवेदन किया की वह हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द उनके रुके हुए वेतन का पैसा जारी करने हेतु कार्यवाही करें।  ज्ञात हो कि  22  मई को सांसद महेश गिरी के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियां द्वारा हड़ताल वापिस ली गई थी। बैठक में सांसद ने पूर्वी दिल्ली में पीने के पानी की गंभीर समस्या ...

किसान कंगाल, मज़दूर बेहाल, भाजपा के यार हैं मालामाल, जुमला सरकार के तीन साल

अर्थव्यवस्था के हर पैमाने पर भाजपा सरकार फ़ेल, अपने करीबी उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचा रही है सरकार, देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बने तीन साल हो गए हैं लेकिन हक़ीक़त यह है कि अर्थव्यवस्था के हर पैमाने पर भाजपा सरकार फ़ेल साबित हुई है। देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार अपने कुछ बेहद क़रीबी उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचा रही है। आप कार्यालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफ्रैंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘जिस तरह से देश की सरकार के तीन साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है वो हक़ीक़त में जश्न मनाने के काबिल नहीं है। आंकड़े उठाकर देखें तो हर मोर्चे पर देश की भाजपा सरकार बुरी तरह से फ़ेल साबित हुई है। कैसे बीजेपी की सरकार के आने के बाद सिर्फ़ बीजेपी के कुछ चुनिंदा उद्योगपति दोस्तों को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है। देश में तीन साल से भाजपा सरकार है और अब तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो पाई है, तो आप समझ सकते हैं कि भ्रष्टाचार के मसले पर इनकी राय क्या है। व्यापम घोटाले में शिवराज सिंह चौहान हों या फिर दूसरे मामलों में वसुंधरा र...

उदित राज ने गृहमंत्री से की प्रशांत विहार मामले में मुलाकात

Image
नई दिल्ली : 26 मई 2016 उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने रोहिणी में रहने वाले अमित गुप्ता पर प्रशांत विहार के थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए उत्पीड़न मामले में गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की | डॉ. उदित राज ने बताया कि गृहमंत्री जी ने ने पुलिस की ज्यादतियों को संज्ञान में लेते हुए घटना में शामिल प्रशांत विहार एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए साथ ही साथ उन्होंने  उच्चाधिकारियों को इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए । डॉ. उदित राज ने आगे कहा कि पुलिस के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही है ऐसे में इस कार्यवाही से पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर अत्याचार मामलों में अवश्य ही कुछ अंकुश लगेगा | इसके अतिरिक्त सुल्तानपुरी थाने की शिकायत पर भी उदित राज ने गृहमंत्री से अपनी बात राखी और बताया वहां पर पिछले एक वर्ष से नशा बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस इसपर कोई भी ठोस कदम नही उठा रही है और स्थिति तब बाद से बदतर होती जा रही है जब ऐसे में कोई शिकायत लेकर जाता है तो पुलिस उल्टा उनके खिलाफ ही कार्यवाही करने लग जाती है |

कांग्रेस उम्मीदवार श्री मुकेश गोयल वार्ड न 16-एन सराय पीपलथला का निगम उपचुनाव जीते, उन्हे44.10 प्रतिशत वोट मिले

Image
·    सराय पीपलथला और मौजपुर दोनो वार्डो के निगम चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा  39  प्रतिशत वोट प्रतिशत मिला। दोनो वार्ड भाजपा सांसद डा 0  हर्ष वर्धन और श्री मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में आते है। नई दिल्ली , 23  मई , 2017-  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड एन- 16  सराय पीपलथला से कांग्रेस उम्मीदवार श्री मुकेश गोयल को विजयी होने पर बधाई दी।  श्री चाको ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि श्री मुकेश गायेल को  10946  वोट मिले जो  44.10 प्रतिशत हैं। जबकि भाजपा उम्मीदवार श्री मंगतराम शर्मा को  8203  वोट मिले जिसका वोट प्रतिशत  33.04  रहा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री राजीव कुमार बंसल को केवल  2903  वोट मिले ,  जिसका वोट प्रतिशत  11.69  रहा और आप पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई।  उन्होंने कहा कि कम मतदान ...

बीजेपी-कांग्रेस ख़ुद लेती हैं अवैध विदेशी चंदा, दिल्ली हाईकोर्ट ने उठाए हैं इन दोनो पार्टियों की फंडिंग पर सवाल: AAP

आम आदमी पार्टी की फंडिंग में कोई गड़बड़ी नहीं, गृहमंत्रालय ख़ुद दो बार दे चुका है क्लीन चिट फ़र्ज़ी चेक और फ़र्जी आरोपों के साथ आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साज़िश बार-बार होती है: AAP आम आदमी पार्टी को झूठे चेक और फ़र्ज़ी सुबूतों के आधार पर विदेशी चंदे के नाम पर बदनाम करने की साज़िश करने वाली भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ख़ुद अवैध विदेशी चंदा लेने के मामले में फंसी हुई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टियों को अवैध रुप से विदेशी चंदा लेने का दोषी पाया था जिसको लेकर गृहमंत्रालय को इन दोनो पार्टियों पर एक्शन लेने के लिए चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन इन दोनो पार्टियों की सरकारों ने इस मामले को दबाया है। और अब तो पूरी बेशर्मी के साथ बीजेपी ने विदेशी चंदे से सम्बंधी कानून FCRA को ही बदल दिया है। इस मुद्दे पर प्रैस कॉंफ्रेंस करते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता और पीएसी सदस्य आतिषी मार्लेना ने कहा कि ‘आज जो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस विदेशी चंदे को लेकर फंर्ज़ी आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा रही हैं वो खुद अवैध विदेशी चंदा लेने के मामले में फंसी हुई हैं। मार्च 2...

श्री श्याम जाजू और श्री मनोज तिवारी ने नव निर्वाचित पार्षदों को किया सम्बोधित

हमें दो वर्षों के भीतर निगम सेवाओं का पूर्ण डिजिटलाईजेशन करना है और 365 दिनों के भीतर  दिल्ली को कचरा मुक्त शहर बनाना है     नई दिल्ली, 15 मई।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, दिल्ली भाजपा प्रभारी श्री श्याम जाजू, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह और प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री रविन्द्र गुप्ता तथा श्री राजेश भाटिया ने भाजपा के आज नवनिर्वाचित पार्षदों की एक बैठक को दिल्ली भाजपा कार्यालय में सम्बोधित किया।     इस अवसर पर उपस्थित पार्षदों में पार्टी के महापौर पद के लिए उम्मीदवार श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्रीमती नीमा भगत और डाॅ. प्रीति अग्रवाल तथा निगमों के अन्य पदों के लिए उम्मीदवार श्री जय प्रकाश, श्रीमती शिखा राय, श्री तिलकराज कटारिया तथा श्री भूपेन्द्र गुप्ता सम्मिलित थे। इस बैठक में श्री मनोज तिवारी ने कहा कि नव निर्वाचित पार्षदों पर बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि इस बार पार्षदों ने संकल्प पत्र के माध्यम से वादा किया है कि वे दिल्ली को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ...

प्रजातंत्र केवल संख्या बल से ही नहीं चलता है बल्कि इसमें पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही की भावना भी आवश्यक है

Image
हम जानते हैं केजरीवाल नैतिक मूल्यों में विश्वास नहीं करते, इसीलिये भाजपा आम आदमी पार्टी से कहना चाहती है कि आप संख्या बल पर सत्ता में बने रहिये पर जब तक घोटालों की जांच चल रही है तब तक किसी अन्य नेता को वैकल्पिक मुख्यमंत्री बना दीजिये - मनोज तिवारी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा इंडिया अगेंस्ट करप्शन और बाद में आम आदमी पार्टी राजनीति में भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष करने के लिये गठित की गई थी आज आम आदमी पार्टी ब्लैकमेलरों, काले कारनामों एवं भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की समर्थक नजर आ रही है। उपराज्यपाल अब इस मामले में केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की संभावनाओं को देखें     नई दिल्ली, 14 मई।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के बारे में जो भाजपा शुरू से कहती रही है वह आज पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के रहस्योदघाटन के बाद आज सही साबित हुआ है।   श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि प्रजातंत्र केवल संख्या बल से ही नहीं चलता है बल्कि इसमें पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही की भावना भी आवश्यक है।  आज क...

कपिल मिश्रा के माध्यम से BJP रच रही है AAP को बदनाम करने का षडयंत्र

झूठे आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करवा रही है बीजेपी भारतीय जनता पार्टी कपिल मिश्रा को मोहरा बनाकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का खेल रच रही है। झूठे आरोप लगाकर जनता में आम आदमी पार्टी और श्री अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। आज कपिल मिश्रा के माध्यम से पार्टी के चंदे पर जो सवाल उठाए गए हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं। जो आरोप कपिल मिश्रा ने आप विधायक शिवचरण गोयल और नरेश यादव प र लगाए हैं उनमें बूंद मात्र भी सच्चाई नहीं है और वे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉंफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहे कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे पर जो सवाल उठाए हैं वो झूठे और बेबुनियाद हैं। हमारे विधायक शिवचरण गोयल के सम्बंध में जो दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति का नाम लेकर आरोप लगाए हैं उसमें सच्चाई यह है कि शिवचरण गोयल जी किसी दीपक अग्रवाल नाम के व्यक्ति को जानते तक नहीं हैं। इनकी कम्पनी में कोई दीपक अग्रवाल नाम का व्यक्ति है ही नही...

श्री अरविन्द केजरीवाल को मुख्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए-अजय माकन

Image
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा आज आदमी पार्टी पर गैर कानूनी तरीके से विदेश से पैसा लिए जाने के आरोप को लेकर प्रिवेन्शन ऑफ मनी लान्ड्रींग एक्ट के तहत जांच की मांग की और यह भी मांग की विदेश से आए पैसे के स्त्रोत तथा उसके पीछे की ताकतों की भी जांच होनी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री आंनन्द शर्मा तथा केप्टन अमरिन्दर सिंह ने ब्यान जारी किया था कि विदेश में बैठी विघटनकारी ताकतें आम आदमी पार्टी को पैसा दे रही है। परन्तु भाजपा की केन्द्र सरकार ने किन कारणों से अभी तक इस मामलें की जांच नहीं की। कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए गम्भीर आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल में यदि थोड़ी सी भी नैतिकता है तो उनकों तुरन्त मुख्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए-अजय माकन नई दिल्ली ,   14  मई ,  2017   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मंत्री श्री कपिल मिश्रा द्वारा आम आदमी पार्टी पर लगाए आरोपों में कहा गया है कि 30 जनवरी  2016  ...

आयोग द्वारा टैम्परिंग सिद्ध करने की चुनौती सराहनीय

चुनाव आयोग का 2019 तक वैरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रेल का क्रियान्वयन सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक उप-मुख्यमंत्री के सुझाव राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित    नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा विजेन्द्र गुप्ता ने आज कहा कि चुनाव आयोग की यह घोषणा स्वागत योग्य है कि केन्द्र सरकार से उसे वोटर - वैरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रेल के लिए फंड प्राप्त हो गए हैं और इसे 2019 तक क्रियान्वित कर दिया जाएगा । उन्होंने इस बात पर चुनाव आयोग की सराहना करी कि उसने राजनैतिक पार्टियों को यह सिद्ध करने के लिए चुनौती दी कि वे ईवीएम मशीन में टैम्परिंग करके दिखाए । उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को सिद्ध करता है कि वह शीघ्र ही इस चुनौती को सिद्ध करने के लिए राजनैतिक पार्टियों को अवसर देने जा रही है ।   विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उक्त बैठक में भाग लेकर आए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्वीट कर जानबूझकर मशीनों में टैम्परिंग के मामले को उलझा रहे हैं । उनके सुझााव राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं ।  उनका यह सुझाव मानने योग्य नहीं है कि ’हैकाथन’ भी कराएं और पिछले चुनाव में टैम्परिंग साबित क...

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के साथ हजारों लोगों ने मौजपुर वार्ड न0 40-ई. से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमति रेखा शर्मा के समर्थन में पदयात्रा मे भाग लिया

Image
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल का इस्तीफा मांगने को लेकर चलाऐ जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है तथा हमें उम्मीद है कि हम  10  लाख से ऊपर हस्ताक्षर जुटाने में कामयाब रहेंगे-अजय माकन शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में उजागर हुऐ भ्रष्टाचार तथा केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे श्री कपिल मिश्रा द्वारा केजरीवाल के द्वारा अन्य मंत्री से  2  करोड़ रूपया लेने के आरोप के बाद केजरीवाल को अपने पद पर रहने का न तो कोई नैतिक अधिकार है और न ही कोई कानूनी अधिकार है-अजय माकन नई दिल्ली , 12  मई , 2017 -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज हजारों लोगों ने मौजपुर वार्ड न 0 40- ई. से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमति रेखा शर्मा के समर्थन में पदयात्रा मे भाग लिया तथा यह पदयात्रा लोगों से सीधा सम्पर्क के लिए की गई थी जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार के लिए भरपूर समर्थन दिखाई दिया। पदयात्रा के बाद श्री अजय माकन ने मौजपुर वार्ड में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली के मुख्य मंत्री श्र...