दक्षिणी दिल्ली भाजपा ने स्कूलों की दयनीय स्थिति और अन्य मुद्दों पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया
पहले दक्षिणी दिल्ली अन्य क्षेत्रों से विकास में बहुत आगे होती थी किन्तु आज यहां कोई नई विकास परियोजना नहीं चल रहीं, ट्रैफिक की स्थिति बदहाल है, पानी का अभाव है, सरकारी स्कूलों की भी कमी है तथा बाहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें भी दयनीय है-रमेश बिधूड़ी
नई दिल्ली, 17 फरवरी। दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति, देवली के एक स्कूल में मिड-डे मील की दुखद घटना, क्षेत्र में विकास कार्यों और पानी की सप्लाई ठप्प होने के विरूद्ध मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निवास पर एक विशाल प्रदर्शन किया।
सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता, मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, महरौली जिला अध्यक्ष श्री आजाद सिंह और दक्षिणी दिल्ली जिला अध्यक्ष श्री मिथिलेश सिंह ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित किया। वे भारी पुलिस बैरिकेड को तोड़कर मुख्यमंत्री निवास की ओर नारे लगाते हुये बढ़े। दिल्ली पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि देवली बांध स्थित बचन राम स्कूल में मिड-डे मील की दुखद घटना दिल्ली के स्कूलों मंे कुप्रबंधन की कोई अकेली घटना नहीं है। दक्षिणी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों मंे सरकारी स्कूलांे की दशा दयनीय है। 80 से 90 छात्र एक ही कमरे में ठूंसकर बैठाये जाते हैं और अनेक स्कूलों के भवन भी जर्जर अवस्था में हैं। स्कूलों में शिक्षकों की भी भारी कमी है और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में विज्ञान तथा वाणिज्य विषयों की पढ़ाई भी नहीं होती जिसके कारण छात्रों को शहरी कालोनियों के स्कूलों में जो 8 से 10 किलो मीटर की दूरी पर हैं उन्हें प्रतिदिन जाना-आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले दक्षिणी दिल्ली अन्य क्षेत्रों से विकास में बहुत आगे होती थी किन्तु आज यहां कोई नई विकास परियोजना नहीं चल रहीं, ट्रैफिक की स्थिति बदहाल है, पानी का अभाव है, सरकारी स्कूलों की भी कमी है तथा बाहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवायें भी दयनीय है।
श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बचन राम स्कूल में फूडप्वाइजनिंग की घटना पर उनका रूख अत्यंत संदेहाष्पद और निंदनीय है। इस घटना को दबाने के इरादे से अधिकारी बच्चों को बत्रा अस्पताल न ले जाकर मालवीय नगर के एक अस्पताल में लेकर गये जो 8 किलो मीटर दूर है। ऐसा लगता है कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना को दबाने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली भाजपा अगले शैक्षणिक सत्र से दक्षिणी दिल्ली के स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक सुविधायें प्रदान करने के लिए सरकार को बाध्य करेगी।
दिल्ली भाजपा महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार के बड़े दावों के बावजूद सरकारी स्कूलों मंे स्थिति दयनीय है और यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले दो वर्षों में सरकारी स्कूलों में प्रशासन और शिक्षा का स्तर गिरा है।
दिल्ली भाजपा मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली में विकास कार्य ठप्प हैं। सरकार का दावा है कि वह पर्याप्त पानी की सप्लाई दे रही है जबकि सच्चाई यह है कि जैतपुर से लेकर छत्तरपुर, बिजवासन तक पानी की कमी है और वहां की अनधिकृत कालोनियों और गांवों में टैंकर आने के बाद पानी के लिए आपस में झगड़ा होता है। पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाले प्रमुख मार्गों की स्थिति दयानीय है और बीआरटी कोरिडोर तो सरकारी निष्क्रियता और भ्रष्टाचार का एक नमूना है। शीला दीक्षित सरकार ने जब बीआरटी कोरिडोर का कार्य शुरू किया था तब प्रारम्भिक चरण में ही भ्रष्टाचार उजागर हुआ था जबकि आज लगभग 6 महीने पहले केजरीवाल सरकार ने इसे तोड़ने के लिए एक बड़ी राशि आबंटित की थी। अभी तक यह सड़क दयनीय स्थिति में है।
Comments
Post a Comment