मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को विकास की पटरी से उतार दिया है- अजय माकन
- कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश का विकास कर सकती है - अजय माकन
- भाज.पा. की केन्द्र सरकार व दिल्ली की आप पार्टी की सरकारों की गलत नीतियों के कारण आज दिल्ली में कारोबार ठप हो गए है, लोगों के रोजगार छिन गए है, छोटी-छोटी फैक्टरियों में उत्पादन नही हो पा रहा है
नई दिल्ली, 10 फरवरी, 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 3 वर्षो से केन्द्र में और दो वर्षो से दिल्ली की सता में नही है परंतु कांग्रेस सरकार द्वारा केन्द्र की सत्ता में 10 वर्षो तक रहकर किए गए कार्य तथा दिल्ली की सरकार के15 वर्षो के कार्य को दिल्ली की जनता याद कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता यह भी महसूस कर रही है कि जब से केन्द्र में मोदी सरकार व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से दिल्ली में विकास का पहिया मानो रुक गया है। श्री माकन ने कहा कि भाज.पा. की केन्द्र सरकार व दिल्ली की आप पार्टी की सरकारों की गलत नीतियों के कारण आज दिल्ली में कारोबार ठप हो गए है, लोगों के रोजगार छिन गए है, छोटी-छोटी फैक्टरियों में उत्पादन नही हो पा रहा है । दुकानों पर बिक्री कम हो गई और मजदूर भुखमरी की कगार पर खड़ा हुआ है जिसके कारण दिल्ली से उनका पलायन हो रहा है।
दिल्ली कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जा रहे जिला सम्मेलन की कड़ी में नोटंबदी के खिलाफ, 10 वर्षों के भाजपा के निगम में कुशासन व 2 वर्षों के आम आदमी पार्टी के निक्कमेपन के खिलाफ आज बदरपुर जिला के मीठापुर चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बदरपुर जिला जिला कांग्रेस कमेटी सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राम सिंह नेताजी ने किया ।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा पूर्व सांसद श्री सज्जन कुमार, श्री रमेश कुमार जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह नेताजी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री जगप्रवेश कुमार, श्री ओम प्रकाश बिधूड़ी, सचिन बिधूड़ी, पन्ना लाल खेर वाल, हेमचन्द गोयल, विष्णु अग्रवाल के सभी निगम पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
श्री अजय माकन ने कहा कि बहुत सारा गरीब तबका अनाधिकृत कालोनियों, झुग्गी झौपड़ियों व पुनर्वास कालोनियों में बसता है। उन्होंने कहा कि यदि अनाधिकृत कालोनियों की बात करे तो इन पर हमेशा एक डर का साया रहता था कि कब बुलडोजर आयेगा और उनके आशियानों को उजाड़ डालेगा। परंतु कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने गरीबों के दर्द को महसूस करते हुए एक व्यवस्था बनाई थी कि आर.डब्लू.ए. द्वारा दिए गए नक्शों को सही मानते हुए इन कालोनियों को पास कर दिया। जब जाकर कहीं इन कालोनी वासियों को उजाड़े जाने के डर से राहत मिली थी।
श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में शासित कांग्रेस सरकार ने 2013 तक रहकर जो काम किए थे उनको आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने आगे बढ़ाने की बजाय उसमें कमी की है व रुकावट डाली है। श्री माकन ने कहा कि 2013 में कांग्रेस की सरकार के समय डीटीसी के बेड़े में 5445 बसें थी। डीटीसी की बसें बढ़ने की बजाय आप पार्टी की सरकार ने दो वर्षो में 1100 बसें कम कर दी है और आज केवल डीटीसी के पास तकरीबन 4300 बसे है। जबकि गरीब व मजदूर वर्ग के लिए डीटीसी परिवहन की एक महत्वपूर्ण सेवा है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने के बाद दिल्ली में एक भी नया फ्लाईओवर नही बना, एक भी नई सड़क नही बनी, बल्कि कांग्रेस के कार्यकाल में जो सड़के बनी थी उन सड़कों में एक-एक फुट के गढ्डे हुए पड़े है। सरकार को इसकी कोई चिंता नही है।
श्री माकन ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को अपने वेतन की जायज मांग के लिए पांच-पांच बार हड़ताल पर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह वही आम आदमी पार्टी की सरकार है जिसने अपना चुनाव चिन्ह झाडू तो चुन लिया परंतु सफाई कर्मचारियां को उनका वेतन देने के लिए उनके पास पैसे नही है।
श्री अजय माकन ने कहा कि यदि देश की एकता और अखंडता कायम रखनी है तो कांग्रेस को मजबूत होना जरुरी है और कांग्रेस मजबूत तभी होगी जब कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत होंगे क्योंकि कांग्रेस की सोच हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रही है जहां पर सभी धर्मां, जातियों को एक साथ लेकर चला जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का वजूद तभी तक है जब तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का वजूद है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानियां दी है।
श्री माकन ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस पार्टी है जिसमें गरीब किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ करके देश के करोड़ों किसानों को राहत पहुचाई थी दूसरी ओर मोदी की केन्द्र सरकार है जिसने 1 लाख 20 हजार करोड़ का कर्जा तो माफ किया परंतु वह कर्जा गरीब व किसान का ना होकर अडानी व अम्बानी जैसे बड़े उद्योगपतियों का था।
श्री माकन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का ऐसा गलत फैसला लिया था जिसका असर केवल ओर केवल गरीब मजदूर व मध्यम वर्ग पर पड़ा। बैंकों व एटीएमों की लाईन में गरीब मजदूर ही दिखाई दिया, कोई भी काले धन वाला बैकों व एटीएम की लाईन में नही लगा था। नोटबंदी के कारण यदि लोगों की मौद हुई थी तो वे भी गरीब लोग ही थे। श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को विकास की पटरी से उतार दिया है।
Comments
Post a Comment