केजरीवाल सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने जारी किया रिपोर्ट कोर्ड
जनता से मिले अनुभवों के आधार पर हम कह सकते हैं कि केजरीवाल सरकार अकर्मण्य, असंवेदनशील और अहंकारी है और अगर हम इसका रिपोर्ट कार्ड लिखें तो इसे -3/10 अंक देंगे-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 14 फरवरी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह विफल रही है। जनता मानती है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया है। पत्रकारवार्ता में प्रदेश पदाधिकारी श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री रविन्द्र गुप्ता, श्री राजेश भाटिया, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री अशोक गोयल, श्री नवीन कुमार, श्री हरीश खुराना उपस्थित थे। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार ने यूं तो अपने घोषणा पत्र के हर मुद्दे पर जनता को धोखा दिया है पर अगर हम 14 मुख्य मुद्दों पर सरकार के कार्यों की समीक्षा करें तो हम पाते हैं कि ना सिर्फ सरकार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है बल्कि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार भी व्याप्त है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वयं मैंने 31 दिसम्बर, 2016 से लेकर 10 फरवरी, 2017 के बीच दिल्ली के हर कोने में जाकर जनता से बात की है और मैंने पाया कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले हों, दैनिक दिहाड़ी करने वाले मजदूर हों, नौकरी पेशा निम्न-मध्य वर्ग हो, छोटे व्यापारी हों, अनधिकृत कालोनियों, पुनर्वास बस्तियों, दिल्ली देहात में रहने वाले लोग हों, दिल्ली के छात्र हों या दिल्ली की महिलायें हों सभी में सरकार के प्रति आक्रोष है। ऐसा ही कुछ अनुभव हमें गत दिनों से विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा की जा रही सरकार की समीक्षा रिपोर्टों में मिल रहा है। जनता से मिले अनुभवों के आधार पर हम कह सकते हैं कि केजरीवाल सरकार अकर्मण्य, असंवेदनशील और अहंकारी है और अगर हम इसका रिपोर्ट कार्ड लिखें तो इसे -3/10 अंक देंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर एक पैम्फ्लेट रूप में केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जिसे दिल्ली में लोगों के बीच बितरित किया जायेगा। श्री तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 70 सूत्रीय घोषणा पत्र में से हमनें 14 मुख्य मुद्दों को बेहद ज्वलंत माना और उसके आधार पर दिल्ली सरकार के कामों की समीक्षा की है और यह रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। ये मुद्दे हैं :-
स्वराज, भ्रष्टाचार-उन्मूलन, बिजली, पानी-सीवर, अनधिकृत कालोनियों का नियमितिकरण, दिल्ली देहात, झुग्गीवासियों को बेहतर आवास, सार्वजनिक परिवहन, युवा शिक्षा एवं रोजगार, अस्थायी/कांट्रेक्ट कर्मचारी, हॉकर्स/रेहड़ी पटरी, स्वास्थ्य सेवायें, म्हिला सुरक्षा/सीसीटीवी, नशाबंदी।
श्री तिवारी ने कहा कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के लगातार राजनीतिक प्रवासों में रहने के कारण दो वर्ष में दिल्ली में विकास ठप्प हो गया है वहीं मंत्रियों संदीप कुमार की अय्याशी के किस्सों एवं सतेन्द्र जैन के हवाला भ्रष्टाचार के किस्सों ने दिल्ली की जनता को स्तब्ध किया है। भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में उनके साढू एवं पारिवारिक दामाद के भ्रष्टाचार के किस्सों ने तो कांग्रेस के दामाद के किस्सों को भी पीछे छोड़ दिया है। मानो दिल्ली की शर्मिन्दा करने के लिए यह सब काफी नहीं था कि गत दिनों सामने आये आशा किरण होम एवं आशा ज्योति होम के मामलों ने दिल्ली के हर नागरिक को और भी अधिक शर्मशार किया है।
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बड़ी बड़ी बातें कर सत्ता में आये अरविन्द केजरीवाल के शासन के इस दूसरे वर्ष में तो विधायकों एवं मत्रियों में महिला उत्पीड़न की होड़ सी लग गई। पानी जैसी आवश्यक सुविधा की मांग को लेकर आई महिलाओं के साथ विधायकों के दुव्यवहार के मामले तो बेहद छोटे है, पार्टी कार्यकर्ता श्रीमती सोनी मिश्रा को आत्महत्या करने को बाध्य करने के मामले में विधायक शरद चौहान एवं एक अन्य महिला कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए विधायक ऋतुराज के मामलों को अभी दिल्ली समझ भी न पाई थी कि अचानक मंत्री संदीप कुमार के राशन कार्ड प्रकरण ने तो दिल्ली की हर महिला और पुरूष को शर्मशार कर दिया।
Comments
Post a Comment