Posts

Showing posts from October, 2016

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी

Image
नई दिल्ली , 31,  अक्टूबर , 2016 --  भारत ही नहीं बल्कि विश्व राजनीति के इतिहास में अपनी महान प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की  32 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय राजीव भवन के प्रांगण में उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई।  गमगीन वातावरण में प्रदेश कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता और पार्टी के वरिश्ठ नेताओं का तांता लगा रहा।  इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की एक सच्ची रहनुमा थी जिन्होंने अपने प्रगतिषील विचारों से भारत को विकासषील देशों में अग्रणी बनाया तथा देश से गरीबी मिटाने के लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सहित श्री पी.सी. चाको व अन्य नेताओं ने इंदिरा जी की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धाजंलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको ,  पूर्व सांसद रमेश कुमार,  ...

केजरीवाल बयानबाजी राजनीतिक लाभ एवं एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए जारी करते हैं: सतीश उपाध्याय

केजरीवाल एवं उनके सहयोगी प्रशासन, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं न्यायपालिका से जुड़े मामलों पर बयानबाजी राजनीतिक लाभ एवं एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए जारी करते हैं-सतीश उपाध्याय नई दिल्ली, 31 अक्टूबर।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा न्यायाधीशों के फोन टैपिंग के आरोप पर टिप्पणी और उनकी पार्टी सहयोगी विधायक अलका लाम्बा द्वारा आतंकवादियों को लेकर जारी विडिओ बयान की कड़ी निंदा की है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि केजरीवाल एवं उनके सहयोगी अक्सर प्रशासन, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं न्यायपालिका से जुड़े मामलों पर टिप्पणियां कर जनता के सामने अपनी राजनीतिक अपरिपक्कता को दर्शाते हैं।  ऐसा लगता है कि केजरीवाल एवं उनके सहयोगी अपने कार्य क्षेत्र से बाहर के इन मामलों पर सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाने की चाह में बयानबाजी करते हैं। श्री उपाध्याय ने कहा है कि देश की वर्तमान सरकार न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती है, इस सरकर में ऐसे अनेक वरिष्ठ मंत्री हैं जो पूरा जीवन न्यायपालिका से जुड़े रहे हैं और ऐसे में न्यायाधीशों पर किसी प्रकार की जासूसी ...

नजफगढ़ भाजपा जिला ने छावला कैम्प में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ किया दिवाली मिलन

Image
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने अमृतसर के समीप अटारी बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मनाई दिवाली नई दिल्ली, 28 अक्टूबर।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने आज अटारी बार्डर पर जाकर वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों को दिवाली की शुभकामनायें दीं।  उनके साथ दिये जलाये और उनके बीच मिठाइयां वितरित की। श्री उपाध्याय के साथ अमृतसर के महापौर श्री बक्शी राम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन श्री सुभाष आर्य, पूर्व विधायक श्री सुभाष सचदेवा, भाजपा नेता श्री राजकुमार ग्रोवर, श्री सुरेश शर्मा, श्री ओम प्रकाश तथा अन्य इस कार्यक्रम में थे।  जवानों के साथ इस मिलन में श्री उपाध्याय ने कहा कि आज सारा देश उन जवानों के साथ खड़ा है जो अपने परिवारों के साथ त्यौहारों का हर्ष न लेकर देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा के लिए डटे हैं। दिल्ली भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों को दिवाली की शुभकामनायें दें।  आज शाम को नजफगढ़ जिला अध्यक्ष श...

DELHI GOVERNMENT FAILS TO CONTROLPOLLUTION

DESPITE THE SUPREME COURT AND NGT’S DIRECTIONS Leader of Opposition, Vijender Gupta, today said that the Delhi Government has miserably failed to take concrete steps to control pollution despite several strictures and directions given by the Supreme Court of India and National Green Tributional (NGT). He said that the Delhi Government’s casual attitude towards the serious problem is reflected in the fact that the city’s  pollution levels have crossed the permissible levels. Vijender  Gupta  said that the Delhi Government has done precious little to educate people , particularly, children with regard to give up the practice of using crackers and fire works as a mark of celebrations.  He asked Deputy CM Manish Sisodia to immediately step-up the public awareness programme with regard to pollution control on festive eve.   He demanded Delhi Government to rise to the occasion on the occasion of the Diwali and ensure preventive steps are implem...

केजरीवाल सरकार दिल्ली परिवहन निगम के अनुबंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द पक्का करे

Image
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन दिल्ली परिवहन निगम कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल डा 0  नजीब जंग को मिले व निगम कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान के लिए ज्ञापन दिया। नई दिल्ली ,  28  अक्टूबर ,  2016 -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज दिल्ली परिवहन निगम कर्मचारी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल डा 0  नजीब जंग को मिलकर परिवहन निगम कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि केजरीवाल ने जिस प्रकार चुनाव से पहले दिल्ली सरकार मे कार्य कर रहे है अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने का वायदा किया था उसी प्रकार दिल्ली परिवहन निगम मे कार्य करने वाले अनुबन्धित कर्मचारियों को पक्का करने के लिए भी वायदा किया था परन्तु आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्ली की सत्ता सम्भालें  18   महीने से उपर हो चुके है परन्तु इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जबकि दिल्ली परिवहन निगम एक आटोनोमस बाडी है जो खुद निर्णय लेकर अनुबन्धित कर्मचारियों को प...

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिल्ली में चलाऐ गऐ AAP पार्टी के खिलाफ ‘‘वसूली दिवस’’ के तहत तकरीबन 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठे किऐ

Image
दिल्ली की जनता की  ‘‘ वसूली दिवस ’’  में बढ़-चढ़कर की गई भागीदारी के लिए तहे दिल से धन्यवाद-अजय माकन APP  पार्टी से  854  करोड़ रूपये वसूल करके दिल्ली के खजाने में डाले जाऐं तो दिल्ली के गरीब लोगों के लिए  17080  मकान या  1650  नयी बसें या  4000  डिस्पेंसरिया या  16  बड़े अस्पताल या  10  नये फ्लाईओवर बनाये जा सकते है- अजय माकन नई दिल्ली , 28  अक्टूबर  2016 -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने  17  से  28  अक्टूबर तक पूरी दिल्ली में चले  ‘‘ वसूली दिवस ’’  में दिल्ली की जनता की उत्साह पूर्वक भागीदारी के लिए उनका धन्यवाद दिया और कहा कि अब दिल्ली की जनता भी यह मान गई है कि  AAP   पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए कार्य न करके दिल्ली की जनता की खून पसीने की करोड़ों रूपये की कमाई अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार व राजनैतिक आकांक्षाओं को पूरा करने में बरबाद कर रही है। वसूली दिवस की समाप्ति पर कांग्रेस पार्टी की ओर से आज प...

केजरीवाल बतायें 19 अक्टूबर, 2015 के आदेशानुसार कौन सी नौकरियां प्रकाशित कीं

कांट्रेक्चुअल कर्मचारी एवं गेस्ट टीचर्स केजरीवाल सरकार के गुमराह करने के खेल को पूरी तरह समझ चुके हैं, मुख्यमंत्री कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को हर वर्ष दीवाली पूर्व लाॅलीपाॅप बांटना बंद करें :- सतीश उपाध्याय  नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने दिल्ली सरकार में कार्यरत कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों के प्रति केजरीवाल सरकार की दीवाली पूर्व की वार्षिक लाॅलीपाॅप राजनीति की कड़ी भत्र्सना की है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार को चेताया है कि वह कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों की भावनाओं से खिलवाड़ बंद करें अन्यथा उनके रोष का सामना करने के लिये तैयार रहें।  श्री उपाध्याय ने कहा है कि देखकर दुख होता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सत्ता में आने के तुरंत बाद से बेशर्मी के साथ बार-बार कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों एवं गेस्ट टीचर्स को सेवा स्थायी करने के आश्वासन देते रहे हैं।  आगामी नगर निगम एवं विधानसभा उपचुनावों को देखते हुये मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने 22 अक्टूबर, 2016 केा कर्मचारियों को पुनः गुमराह करने ...

Government assures full support as New Delhi is confirmed as venue for FIFA U-17 World Cup India 2017

Image
New Delhi, October 23, 2016: New Delhi became the fourth venue to be ratified to host next year's FIFA U-17 World Cup. 13 members of the FIFA delegation together with ten members of the Local Organising Committee (LOC) travelled to New Delhi and approved it as a venue.   The capital city's stadium received the go ahead after the team inspected the pitch and the training facilities and all assurances were given by the facility owners that renovations would be completed before March 2017, including two training sites in the main Jawaharlal Nehru Stadium Complex and other two owned by other stakeholders. The All India Football Federation General Secretary, Mr. Kushal Das, reflected on the occasion, “We have been working with different stakeholders in the country from the start of this process and it is good that we are now seeing the results on the ground. FIFA is satisfied with the progress of all the venues visited so far and it gives us a big fillip for next year’s T...

हजारों उत्साही अनुसूचित जाति युवाओं ने भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति युवा सम्मेलन में हिस्सा लिया

Image
दिल्ली भाजपा जल्द से जल्द दिल्ली में अनुसूचित जाति के उद्यमियों का एक सम्मेलन बुलायें और उसके माध्यम से मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से दलित समाज तक पहुंचना सुनिश्चित करें-अर्जुन मेघवाल नई दिल्ली, 23 अक्टूबर।  दिल्ली भाजपा द्वारा आज जवाहर लाल नेहरू मिनी स्टेडियम में आयोजित अनुसूचित जाति युवा सम्मेलन में 18 से 35 वर्ष के हजारों अनुसूचित जाति के युवाओं ने हिस्सा लिया।  लगभग 7000 युवाओं के लिए जो इस सम्मेलन में उपस्थित थे यह पहला राजनीतिक भागीदारी का अवसर था और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उनका उत्साह देखने योग्य था। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अर्जुन मेघवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रदत्त शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर के विषय में युवाओं को अवगत कराया।  श्री मेघवाल ने सम्मेलन में बोलना प्रारम्भ करने से पहले हैदरावाद से आने वाले विमान के लेट आने के कारण सम्मेलन में विलम्ब से पहुंचने के लिए कार्यकत्र्ताओं से क्षमा प्रार्थना की और उन्हें दीपावली की शुभकामनायें दीं। ...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने विश्वविजेता टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया

Image
यूपीए की केन्द्र सरकार ने भारतीय खेलों को भरपूर प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाऐं बनाई थी- अजय माकन, कब्बडी और कब्बडी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए क्रिकेट जैसी आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए- अजय माकन दिल्लीवासी चिकनगुनिया व डेंगू की बीमारियों से जूझ रहे है और केजरीवाल सरकार गहरी नींद में सोई हुई है- अजय माकन, मंहगाई के कारण रोजमर्रा की वस्तुऐं आम आदमी की पहुँच से बाहर हुई- अजय माकन एवं मुकेश शर्मा   नई दिल्ली , 23  अक्टूबर , 2016-  विश्व विजेता कब्बडी टीम के दो अहम सदस्य सुरजीत नरवाल व नीतिन तौमर का मोहन गार्डन में आयोजित एक सम्मान समारोह में पूर्व केन्द्रीय खेल मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री मुकेश शर्मा ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। श्री अजय माकन व श्री मुकेश शर्मा ने विश्व विजेता भारतीय कब्बडी टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि कब्बडी जैसे परम्परागत खेल में विश्व विजेता बनकर भारतीय कब्बडी टीम ने भारत का सर गौरव से उॅचा किया है।  सम्मान समारोह की अध्यक्ष...

सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दायर मानहानि मामले में अदालत में अपराधिक आरोप तय

सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दायर मानहानि मामले में अदालत में अपराधिक आरोप तय होने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को अब सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है - सतीश उपाध्याय  नई दिल्ली, 22 अक्टूबर।  दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि सांसद श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा दायर मानहानि याचिका में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरूद्ध आज अदालत ने आरोप तय कर दिये हैं और इसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।  श्री उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मामले को लम्बा खींचने एवं टालने के भरसक प्रयास किये, अदालती समन स्वीकारने में भी टालामटोली की पर अंततः ऐसा लगता है कि कानून के लम्बे हाथ अब उन तक पहुंच गये हैं। शायद मुख्यमंत्री केजरीवाल के मामले अब ऐसे आपवादिक बन गये हैं जहां हम एक मुख्यमंत्री को बार-बार अपराधिक मामलों में न्यायालय की कार्यवाही का सामना करते देख रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है।   दिल्ली भाजपा ने स्व. सोनी मिश्रा की पुत्री की ...

उदित राज के नेतृत्व में रेलवे के कर्मचारियों की मागों को लेकर सम्मलेन का आयोजन किया गया

Image
नई दिल्ली :  अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज के नेतृत्व में रेलवे के कर्मचारियों की मागों को लेकर आज मावलंकर हॉल ,  कॉन्स्टिट्यूशन क्लब , नई दिल्ली में सम्मलेन का आयोजन किया गया  |    जिसमें देश के प्रत्येक हिस्से से हजारों रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी सम्मिलित हुए।   सम्मलेन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. उदित राज की अगुवाई में संपन्न किया गया  |  सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को पूरा किया जाये जिनमे सी.ई.सी. में भ्रष्टाचार ख़त्म हो और भ्रष्ट लोग बाहर हों ,  सभी ब्रांच , डिवीज़न एवं जोन के चुनाव में सभी को लोकतान्त्रिक वोटिंग का अधिकार हो , कर्मचारियों की पदोन्नति एवं वरिष्ठता की समस्या का अतिशीघ्र समाधान हो और नियुक्ति एवं स्थानांतरण में रेलवे बोर्ड के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये  |  यह कुछ मांगे है जिनपर    आज सम्मलेन में परिचर्चा के दौरान डॉ. उदित राज के समक्ष प्रस्तुत की गयी और जिसमे उदित राज ने भरपूर सहयोग देने का वादा किया है...

Statement by Sr. B.J.P. Leader, Delhi State, Vice Chairman, NDMC and Former MLA Shri Karan Singh Tanwar

Image
Thursday, the 20 th October 2016 – On the behest of Shri Arvind Kejriwal, Chief Minister of Delhi,  the forcible removal and lifting of the goods and articles of the vendors / squatters selling their goods in the various NDMC markets and colonies viz. Connaught Place, Janpath, Palika Bazar, Malcha Marg, Sarojini Nagar, who were earning their livelihood for the last more than 30 to 40 years to feed and support their families and owing to outcry of the vendors for their removal for denial of bribe to corrupt officials, the vendors are being tortured mercilessly and physically  manhandled. Further as a result of recurrent death of few vendors in the recent past due to atrocities of the NDMC officers/officials, under the banner of “Rehri Patri, Khomcha Union” a mass dharna was organized, owing to outcry of these vendors today i.e.  Thursday, the 20 th October 2016. This dharna was led under the leadership of Senior B.J.P. Leader, Delhi State, Vice Chairman, NDMC...