दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी
नई दिल्ली , 31, अक्टूबर , 2016 -- भारत ही नहीं बल्कि विश्व राजनीति के इतिहास में अपनी महान प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 32 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी कार्यालय राजीव भवन के प्रांगण में उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई। गमगीन वातावरण में प्रदेश कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता और पार्टी के वरिश्ठ नेताओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की एक सच्ची रहनुमा थी जिन्होंने अपने प्रगतिषील विचारों से भारत को विकासषील देशों में अग्रणी बनाया तथा देश से गरीबी मिटाने के लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सहित श्री पी.सी. चाको व अन्य नेताओं ने इंदिरा जी की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धाजंलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको , पूर्व सांसद रमेश कुमार, ...