सतेन्द्र जैन को अविलंब बर्खास्त करें, साथ ही फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विधायक फतह सिंह को भी निलंबित करें - मनोज तिवारी
दिल्ली ने लगातार मंत्री सतेन्द्र जैन के हवाला एवं बेनामी गतिविधियों में संलिप्तता के समाचार सुने हैं पर आज माननीय लोकायुक्त के आदेश के बाद दिल्ली की जनता चाहती है कि अरविंद केजरीवाल को लोकपाल/लोकायुक्त के प्रति सम्मान है तो वह सतेन्द्र जैन को अविलंब बर्खास्त करें, साथ ही फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विधायक फतह सिंह को भी निलंबित करें - मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 16 जुलाई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि आज दिल्ली के लोकायुक्त द्वारा केजरीवाल सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन को आय से अधिक संपत्ति मामले में शो काॅज नोटिस दिये जाने और एक अन्य न्यायालय द्वारा विधायक एवं यमुना पार क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष फतह सिंह के विरूद्ध शैक्षणिक डिग्री को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किये जाने संबंधी आये दो आदेशों के बाद एक बार पुनः केजरीवाल सरकार का भ्रष्ट चरित्र बेनकाब हुआ है।
श्री तिवारी ने कहा है कि माननीय लोकायुक्त महोदय ने अपने विस्तृत आदेश में स्पष्ट कहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंत्री सतेन्द्र जैन पर दिल्ली लोकायुक्त एक्ट 1995 की धारा 2 (बी) एवं धारा 7 के अंतर्गत प्रथम दृष्ट्या मामला बनता है और यह आवश्यक है कि मंत्री सतेन्द्र जैन कारण बतायें कि क्यों न उनके विरूद्ध हवाला एवं बेनामी लेन देन करने के मामले में केस दर्ज किया जाये।
इसी तरह विधायक फतह सिंह पर नकली शैक्षणिक डिग्री के मामले में पूर्वी दिल्ली के एक न्यायालय ने आज विधायक पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किये जाने और धारा 156/3 में जांच के आदेश दिये हैं क्योंकि साढ़े तीन साल में अनेक मौके दिये जाने के बाद भी विधायक फतेह सिंह ने अपनी शैक्षणिक डिग्री को लेकर न्यायालय को कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद न्यायालय ने डिग्री को प्रथम दृष्ट्या नकली मानते हुये पुलिस प्राथमिकी एवं जांच के आदेश दिये हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यूं तो दिल्ली ने लगातार मंत्री सतेन्द्र जैन के हवाला एवं बेनामी गतिविधियों में संलिप्तता के समाचार सुने हैं पर आज माननीय लोकायुक्त के आदेश के बाद दिल्ली की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकपाल/लोकायुक्त के प्रति सम्मान है तो वह सतेन्द्र जैन को अविलंब मंत्री परिषद से बर्खास्त करें। साथ ही फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विधायक फतह सिंह को विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद एवं विधानसभा से निलंबित करें।
Comments
Post a Comment