दिल्ली में मानसून में जलभराव तथा पानी से पैदा होने वाली बीमारियों में वर्ष प्रति वर्ष बढ़ौत्तरी हो रही है।- अजय माकन
जब से केजरीवाल सरकार दिल्ली की सत्ता में आई है दिल्ली में मानसून में जलभराव तथा पानी से पैदा होने वाली बीमारियों में वर्ष प्रति वर्ष बढ़ौत्तरी हो रही है।- अजय माकन
यदि केजरीवाल सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए मानसून में होने वाले जलभराव पर कोई योजना बनाई होती तो इस पानी को सुरक्षित करके दिल्ली के तेजी से घटते जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है।- अजय माकन
मोदी सरकार स्वच्छ भारत की तो बात करती है परंतु भाजपा शासित नगर निगम दिल्ली को साफ रखने में असफल साबित हुई है जिसके कारण मानसून की थोड़ी बारिश होते ही दिल्ली में जल भराव तथा घंटों के यातायात जाम दिल्ली के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।- अजय माकन
नई दिल्ली, 16 जुलाई, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि यद्यपि दिल्ली में मानसून पूरी तरह से आना बाकी है परंतु थोड़ी सी हुई बारिश के कारण ही सड़कों पर पानी भर गया और नाले व नालियों का पानी ओवर फ्लो कर रहा है जिसके कारण लोगों की जिंदगी दूभर हो गई है। श्री माकन ने कहा कि भाजपा और आप पार्टी की लड़ाई का खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। श्री माकन ने कहा कि पिछले तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिल्ली के लोगों को मानसून के मौसम का लुत्फ उठाने की बजाए परेशानियों को झेलना पड़ेगा, क्योंकि आप पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की निगम सरकार ने मानसून की बारिश से निपटने के लिए कोई इंतजाम नही किए है।
श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल और प्रशासनिक अधिकारियों से लड़ाई का दिखावा कर रहे है, परंतु उनके पास दिल्ली की समस्याओं को सुलझाने के लिए समय नही है। आज की बारिश से पूरी दिल्ली में जाम लग गया जिनमें मुख्य मिंटो रोड़ ब्रिज रोड़, तिलक ब्रिज, आश्रम से लाजपत नगर, रमेश नगर, राजा गार्डन,मायापुरी, आजाद मार्किट आदि शामिल है। यातायात जाम से लाखों करोड़ो रुपयें के इंधन का नुकसान हुआ है।
श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार स्वच्छ भारत की तो बात करती है परंतु भाजपा शासित नगर निगम दिल्ली को साफ रखने में असफल साबित हुई है जिसके कारण मानसून की थोड़ी बारिश होते ही दिल्ली में जल भराव तथा घंटों के यातायात जाम दिल्ली के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। श्री माकन ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में किसी भी वर्ष आप पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की निगम सरकारों ने नालों से गाद निकालने का काम समय पूर्व नही किया और न ही उन्होंने पानी से पैदा होने वाली बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए कोई विस्तृत कार्य योजना आज तक नही बनाई है। उन्होंने कहा कि गाद निकालने का काम 15 जून तक हो जाना चाहिए था परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उसके मंत्री दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय में ए.सी. में बैठकर धरना दे रहे थे।
श्री माकन ने कहा कि जब से केजरीवाल सरकार दिल्ली की सत्ता में आई है दिल्ली में मानसून में जलभराव तथा पानी से पैदा होने वाली बीमारियों में वर्ष प्रति वर्ष बढ़ौत्तरी हो रही है तथा प्रदूषण की समस्या, गर्मियों में पानी की कमी, बिजली की घंटों की अघोषित कटौती हो रही है परंतु केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाकर दिल्ली की भोली भाली जनता को गुमराह कर रहे है।
श्री माकन ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए मानसून में होने वाले जलभराव पर कोई योजना बनाई होती तो इस पानी को सुरक्षित करके दिल्ली के तेजी से घटते जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment