सुनिश्चित करे कि बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा एवं कैम्प देने में किसी प्रकार की सरकारी कार्यवाही बाधक न बनें - मनोज तिवारी
यदि अरविंद केजरीवाल सचमुच सोशल मीडिया एवं बैठक संवाद में मिले जनमत का सम्मान करते हैं तो फिर वह ट्वीटर सर्वे में आये जनमत को भी स्वीकार करें और भूख से बच्चियों की मृत्यु के मामले में लापरवाही पर नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकारते हुये अपनी सरकार का इस्तीफा दें - कुलजीत सिंह चहल
नई दिल्ली, 30 जुलाई। दिल्ली भाजपा के महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद से जनमत के नाम पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह करने एवं अपनी मनमानी करने का प्रयास करते रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल अक्सर विभिन्न मामलों में जनमत की बात करते हैं और जनसंवाद से निर्णय लेने क बात करते हैं। वह अक्सर प्रशासकीय निर्णय, राजनीतिक बयान ट्वीटर के माध्यम से जारी करते हैं, उनकी आम आदमी पार्टी अक्सर ट्वीटर एवं सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर विभिन्न विषयों पर सर्वे कराने की बात करती है।
श्री चहल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार को जहां अपनी मनमानी चलानी होती वहां ट्वीटर पर सर्वे संवाद की बात करती है पर जब वह उसके विरूद्ध जाते हैं तो उन पर आये जनमत को मानने को तैयार नहीं होती। दिल्ली में तीन बच्चियों की भूख से हुई दुखद मृत्यु पर हमने ट्वीटर पर एक जनमत कराया और उस जनमत में 8,600 से अधिक लोगों ने भाग लिया है। उसमें से 93 प्रतिशत से अधिक ने अरविंद केजरीवाल की लापरवाही को बच्चियों की भूख से मृत्यु का दोषी मानते हुये उनकी सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की है।
तिवारी ने तीनों नगर निगमों को बाढ़ पीड़ितों के कैम्पों में सफाई मंे सहयोग करने का दिया निर्देश
दिल्ली सरकार से अपील करते हैं कि वह तीन बच्चों की भूख से मृत्यु के मामले से सबक ले और यह सुनिश्चित करे कि बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा एवं कैम्प देने में किसी प्रकार की सरकारी कार्यवाही बाधक न बनें - मनोज तिवारी
दिल्ली सरकार से अपील करते हैं कि वह तीन बच्चों की भूख से मृत्यु के मामले से सबक ले और यह सुनिश्चित करे कि बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा एवं कैम्प देने में किसी प्रकार की सरकारी कार्यवाही बाधक न बनें - मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 31 जुलाई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज गीता कालोनी पुस्ते पर बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाये गये कैम्प में जाकर वहां रह रहे लोगों से मिलकर उनकी स्थिति को समझा और वहां दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
कैम्प में रह रहे अनेक लोगों ने श्री तिवारी को बताया कि सरकारी अधिकारी किसी मंत्री के आने पर तो ध्यान देते हैं पर लोगों को मानवीय सुविधायें दिलवाने पर उनका ध्यान बिलकुल नहीं है। श्री तिवारी ने कहा है कि मेरी जानकारी में ऐसे समाचार आये हैं कैम्प में रहने देने के लिए दवा एवं भोजन उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के आधार कार्ड की मांग की जा रही है, भाजपा इसकी भत्र्सना करती है और मांग करती है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकार सभी मूलभूत सुविधायें मानवता के आधार पर दे। उन्होंने कहा कि यमुना में आई बाढ़ के चलते खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अभी लगभग दो सप्ताह तो कैम्पों में रहना ही पड़ेगा ऐसे में सरकार इन्हें केवल पतले प्लास्टिकनुमा कैम्प के स्थान पर उचित तम्बू उपलब्ध कराये।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि हम दिल्ली सरकार से अपील करते हैं कि वह तीन बच्चों की भूख से मृत्यु के मामले से सबक ले और यह सुनिश्चित करे कि बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा एवं कैम्प देने में किसी प्रकार की सरकारी कार्यवाही बाधक न बनें। यदि किसी भी कुव्यवस्था की शिकायतें सामने आयेंगी तो भाजपा कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों को आवश्यकता अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का दायित्व स्वयं पर लेंगे। उन्होंने तीनों नगर निगमों के महापौरों को निर्देश दिया है कि वह बाढ़ पीड़ितों के लिये दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये कैम्पों में सफाई व्यवस्था सुनिश्ति करने में सहयोग करें।
Comments
Post a Comment