अजय माकन ने मुख्य कॉआर्डिनेटर व कॉओर्डिनेटर के नियुक्ति पत्र बांटकर दिल्ली के सभी जिला कोर्ट व अन्य कोर्टो में सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं हयूमन राईट्स विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार के द्वारा बनाए गए मुख्य कॉआर्डिनेटर व कॉओर्डिनेटर के नियुक्ति पत्र बांटकर दिल्ली के सभी जिला कोर्ट व अन्य कोर्टो में सदस्यता अभियान की शुरुआत की
नई दिल्ली, 27 मार्च, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं हयूमन राईट्स विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार के द्वारा बनाए गए मुख्य कॉआर्डिनेटर व कॉओर्डिनेटर के नियुक्ति पत्र बांटकर दिल्ली के सभी जिला कोर्ट व अन्य कोर्टो में सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के साथ दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं हयूमन राईट्स विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार के अलावा दिल्ली के विभिन्न न्यायालयों के सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि अधिवक्ता किसी भी समाज का एक जागरुक समूह होता है जो लोगों के अधिकारों की रक्षा करता है और उनको न्याय दिलाता है। श्री माकन ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस की अधिवक्ताओं की जो टीम सदस्यता अभियान के बाद दिल्ली में बनेगी वह कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़कर उन्हें अधिकार दिलाने का काम करेगी।
दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं हयूमन राईट्स विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार ने इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन का धन्यवाद प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि दिल्ली की सभी जिला कोर्ट व अन्य कोर्टो में सदस्यता अभियान को चलाया जाएगा तथा दिल्ली के वकीलों की समस्याओं तथा जरुरमंदों की मदद के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे।
Comments
Post a Comment