सीलिंग और 351 सड़कों के मुद्दे पर BJP का सफेद झूठ बेनकाब
351 सड़कों पर कोई प्रॉपर्टी सील नहीं की गई, नगर निगम ने लिखित में दिया जवाब
सीलिंग के मुद्दे पर अब बीजेपी के नेता कौन से नए झूठ के पीछे अपना चेहरा छुपाएंगे: दिलीप पांडे
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर भाजपा का सफेद झूठ बेनकाब हो चुका है। भाजपा शासित नगर निगम ने ही लिखित में यह जवाब दिया है कि उन 351 सड़कों पर कोई सीलिंग नहीं हुई है जिनके नोटिफ़ाई करने का मामला लंबित है। ज्ञात हो कि भाजपा के नेता बार-बार मीडिया से लेकर दिल्ली की जनता और व्यापारियो के सामने इन 351 सड़कों का हवाला देकर दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं लेकिन अब उनका यह सफेद झूठ पकड़ा गया है।
प्रैस कॉंफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नगर निगम मामलों के जानकार दिलीप पांडे ने कहा कि ‘आप सभी की जानकारी में है कि पिछले तीन महीने में बीजेपी नेतृत्व से जब-जब पूछा गया कि सीलिंग की समस्या का समाधान बीजेपी नेतृत्व पेश क्यों नहीं कर रहा है? तो, हर बार वे इसका जवाब देने की बजाए एक बेतुका सा बयान दे देते हैं, जिसमें 351 सड़कों को नोटिफ़ाई करने की बेतुकी बात होती है और उनका निशाना दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी होती है।
अभी हाल ही में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग से निजात दिलाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई तो बीजेपी वहां से भी भाग गई और बैठक में शामिल ही नहीं हुई।
जैसा कि सबको पता है कि दिल्ली में सीलिंग बीजेपी की एमसीडी ही करा रही है, व्यापारियों पर डंडे बरसाने का काम भी भाजपा की पुलिस करती है और सीलिंग से राहत भी भाजपा की डीडीए ही दिला सकती है जो सीधा केंद्र सरकार के अधीन है। लेकिन बावजूद इसके बीजेपी का पूरा नेतृत्व ख़ामोश है।
हमने तीनों नगर निगमों में यह सवाल पूछा कि कौन-कौन से रोड़ पर प्रॉपर्टी सील की गई है और उन 351 सड़कों पर कितनी प्रॉपर्टी सील की गई हैं जिनको नोटिफ़ाई करने का मुद्दा बार-बार भाजपा के नेता पूरी बेशर्मी के साथ उठाते रहते हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी कि भाजपा के निगमों ने बाक़ायदा ज़ोन-वार लिखित में जवाब दिया है कि “उन 351 सड़कों पर कोई प्रॉपर्टी सील नहीं की गई है तो फिर लिस्ट कहां से आएगी।“ अब निगम के इस जवाब से भाजपा के शीर्ष से लेकर नीचे तक के नेतृत्व का झूठ और नौटंकी सबके सामने आ गई है।
सीलिंग के मुद्दे पर बार-बार दिल्ली की जनता से झूठ बोलकर व्यापारियों को गुमराह करने वाले बीजेपी नेतृत्व से हमारे कुछ सवाल हैं-
1. क्या भाजपा के नेता व्यापारियों और दिल्ली की जनता से अपने झूठ पर माफ़ी मांगेंगे?
2. भारतीय जनता पार्टी अब सीलिंग पर अपने किस झूठ की आड़ में अपना घिनौना चेहरा छुपाएगी?
3. बीजेपी के सातों लोकसभा सांसद क्या व्यापारियों के साथ हैं या फिर सीलिंग करने वाले पक्ष की तरफ़ खड़े हैं? कहां है सांसद महोदय?
4. संसद में भाजपा के सांसदों ने आजतक दिल्ली की सीलिंग पर संसद में कोई प्रश्न कभी उठाया है, अगर हां तो बताएं कब?
x
Comments
Post a Comment