माकन के नेतृत्व में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित व दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको सहित दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित व दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको सहित दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की बैठक दिल्ली कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी 4 अप्रैल प्रातः 11 बजेसंसद मार्ग पर भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ एक जोरदार प्रदर्शन करेगी क्योंकि केन्द्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय में एस.सी./एस.टी. कानून 1989 को लेकर असरदार पक्ष रखने में असफल रही।- अजय माकन

कल आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने बिजली में सरचार्ज पर फिक्स शुल्क में जो बढ़ौतरी की है उसके कारण गरीबों के बजट पर बुरा असर पड़ेगा और बिजली वितरण करने वाली कम्पनियों की जेब भरी जाएगी। - अजय माकन

आप पार्टी की दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में गरीबों को राशन कार्ड वितरित करने व राशन देने में नाकामयाब रहे है इसलिए वे गरीब लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे है।- अजय माकन

नई दिल्ली, 29 मार्च, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित व दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको सहित दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की बैठक दिल्ली कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट 1989 पर दिए गए सर्वोच्च न्यायालय के फैसलेबढ़ाई गई बिजली की दरोंदिल्ली में गरीबों को न मिल पा रहे राशनदिल्ली में आने वाली पानी की समस्या तथा अनाधिकृत कालोनियों व पुनर्वास कालोनियों में निगमों द्वारा लिए जा रहे हाउस टैक्स पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य में इन मुद्दों को लेकर कैसे भाजपा की केन्द्र सरकारआप पार्टी की दिल्ली सरकार व भाजपा की निगम सरकार को कैसे बेनकाब किया जायेगाइसकी रुपरेखा तैयार की गई। आज की इस बैठक में 4 अप्रैल प्रातः 11 बजेसंसद मार्ग पर भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ एक जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय में एस.सी./एस.टी. कानून 1989 को लेकर असरदार पक्ष रखने में असफल रही। (संबधित दस्तावेज संलग्न है।)

आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकनडीपीसीसी अध्यक्षपूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षितश्री पी.सी. चाकोदिल्ली प्रभारीपूर्व सांसद श्री सज्जन कुमारश्री महाबल मिश्राश्री रमेश कुमार और श्री जे के जैनपूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह लवलीपूर्व मंत्री दिल्ली सरकार हारुन यूसूफरमाकांत गोस्वामीराजकुमार चौहान0भा00कमेटी के सचिव नसीब सिंहदेवेन्द्र यादवपूर्व सचिव जय किशननिगम में विपक्ष के नेता मुकेश गोयलअभिषेक दतकु0 रिंकूहरी शंकर गुप्ताचतर सिंहब्रहम यादवमहमूद जिया,मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जीयुवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास चिकारासेवादल मुख्य संगठक दिनेश्वर त्यागीश्री अमन पंवारश्री अनुराग शंकरशिव राम सिंहआर मनी नायडूब्रज मोहन उप्रेतिशिवाजी सिंहअली मेहंदीएडवोकेट सुनील कुमार मौजूद थे।
 है।

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि कल आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने बिजली में सरचार्ज पर फिक्स शुल्क में जो बढ़ौतरी की है उसके कारण गरीबों के बजट पर बुरा असर पड़ेगा और बिजली वितरण करने वाली कम्पनियों की जेब भरी जाएगी।  दिल्ली में बिजली मंहगी करने को लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिजली के फिक्स चार्ज की बढ़ौतरी के कारण दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं पर 1510 करोड़ का अतिरिक्त भार पडेगा। श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अम्बानी को फायदा पहुचाने के लिए दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली की दरें व सरचार्ज बढ़ा कर गरीबों की जेब पर डाका डाला है। श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने बिजली के निश्चित सरचार्ज बढ़ाकर गरीबों को बिजली का जोरदार झटका दे दिया है। श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल का बिजली को लेकर झटका गरीब लोगों को तब असलियत में लगेगा जब अगले महीने से उनके बढ़े हुए बिजली के बिल आऐंगे।

श्री माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार जो आम आदमी के हितों की रक्षा करने का दिखावा करती हैउसने बिजली की दरें बढ़ाकर आम आदमी पर बड़ा प्रहार किया है और गरीबों को बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी में 23.6 प्रतिशत की कटौती की गई है।

श्री माकन ने कहा कि चाहे उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल करें या न करें बिजली कम्पनियां प्रत्येक उपभोक्ता से 210 रुपये से लेकर 3900 प्रति महीना निश्चित राशि लेगीजिसके द्वारा गरीबों की जेब पर डाका डालकर बिजली कम्पनियों को फायदा पहुचाया जाएगा। 

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा बिजली पर बढ़ाए गए फिक्स चार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि फिक्स चार्ज बढ़ाए जाने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पडेगा। श्री माकन ने कहा कि यदि एक उपभोक्ता 2 केवी बिजली का इस्तेमाल करता है तो उसको प्रति माह 250 रुपये बढ़ी दरों के हिसाब से निश्चित शुल्क देना पड़ेगा। जिसमें कि 210 रुपये प्रति माह की बढ़ौतरी की गई है क्योंकि पहले 2 केवी बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को केवल 40 रुपये फिक्स चार्ज देना पड़ता था अर्थात इस प्रकार 2 केवी बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को 525 प्रतिशत ज्यादा राशि देनी पडेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यदि एक उपभोक्ता 5 केवी बिजली का इस्तेमाल करता है तो उसको बढ़ी दरों के हिसाब से 700 रुपये प्रति माह देना पड़ेगाजबकि पहले इस श्रेणी के उपभोक्ता 175 रुपये प्रतिमाह देने पड़ते थे। इस प्रकार इस वर्ग के उपभोक्ता के उपर 300 प्रतिशत की वृद्धि करके 525 रुपये अतिरिक्त वसूले जाए

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवल द्वारा उठाए गए राशन के मुद्दे पर बोलते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली में गरीबों को राशन कार्ड वितरित करने व राशन देने में नाकामयाब रही है इसलिए वे गरीब लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह कर रही है। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार यह दावा कर रही है कि उन्होंने फरवर 2018 तक 19,41,750 परिवारों को राशन दिया है जबकि सच्चाई यह है कि केवल 14.98 लाख परिवारों ने राशन प्राप्त किया है और 17,019 परिवारों को ऑथेन्टिकेशन फेल हुआ है। श्री माकन ने कहा कि जनवरी और फरवरी के महीने में औसतन 15.30 लाख परिवारों ने राशन लिया हैतो 4.11 लाख राशन कार्ड धारी कहां गायब हो गए। 

श्री माकन ने कहा कि दिल्ली सरकार की वेबसाईट से लिए आंकड़ों से यह पता लगता है कि 15.2.2015 से 21.2.2018 के बीच दिल्ली सरकार को 8.64 लाख आवेदन राशन कार्ड के लिए प्राप्त हुए थे जिनमें से केवल 3.81 लाख आवेदन मंजूर हुए। अर्थात 4.83 लाख आवेदन या तो लम्बित है या निरस्त कर दिए हैं। श्री माकन ने कहा कि कांगेस के कार्यकाल में प्रतिवर्ष राशन कार्ड धारकों की संख्या बढ़ती थी जबकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यकाल में यह संख्या तेजी से घटी है।  उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2012-13 जहां 34.55 लाख थी वह संख्या 2015-16 में कम होकर 19.57 लाख रह गई है।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED