जीएसटी के मामले को लेकर दिल्ली की व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी से मिले
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। जीएसटी के मामले को लेकर दिल्ली की विभिन्न व्यापारिक एसोशिएसनों के पदाधिकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी से मिले और उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। व्यापारियों की इस खास मुलाकात के लिए भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री कैलाश गुप्ता ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित श्री मनोज तिवारी के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया। पूरी दिल्ली से आए व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री मनोज तिवारी से जीएसटी पर खुलकर चर्चा की और अपने दैनिक व्यापार में आने वाली दिक्कतों के बारे में उन्हें बताया। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से व्यापारिक संगठनों के लोगों को जीएसटी के महत्व और दीर्घकालिक फायदे के बारे में बताया गया। व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आए प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र सरकार से बात करेंगे और निवेदन करेंगे कि एक ऐसा रास्ता निकाला जाए, जिससे जीएसटी के मौजूदा स्वरूप में कुछ संशोधन जरूर किया जाए जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता आये, व्यापारियों को राहत और राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके। इस अवसर पर श्री राजकुमार बिंदल, श्री सुलेख अग्रवाल, श्री चंद्रभूषण गुप्ता, श्री ज्ञानचंद धमीजा, श्री अजय अग्रवाल, श्री अजय हंस सहित बड़ी संख्या में व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
झुग्गी बस्तियों में शौचालय शुल्क मुक्त कराने केप्रदेश भाजपा का अभियान, लाखों गरीब महिलाओं का सम्मान
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। दिल्ली के झुग्गी झोपडी बस्तियों में शौचालय शुल्क हटाने को अभियान को प्रदेश भाजपा ने महिला सम्मान से जोड़ा है। पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने कहा कि अब दिल्ली की 6 लाख झुग्गियों में रहने वाली माताओं और बहनों की लड़ाई सिर्फ यही खत्म नहीं होंगी। अब सरकार अबिलम्ब इनके निशुल्क स्नान घरों की व्यवस्था करें साथ ही ऐसी कई एक सुबिधाओं से वंचित झुगी वासीयो को लेकर पार्टी अपने अभियान को और तेज करेंगी।
गौरतलब है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने विगत दिनों दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में प्रवास किया था। रात्रि विश्राम के दौरान झुग्गीवासियों ने अपनी तमाम समस्याएं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी के सामने रखी थीं। जिसमें शौचालय और स्नानघरों की समस्या भी निकल कर आई थी, तब श्री तिवारी ने इस मामले को दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल के समक्ष सरदार आर पी सिंह के साथ जा कर रखा था, जिस पर संज्ञान लेते हुए श्री अनिल बैजल ने शौचालय में लगने वाले शुल्क को हटाने का निर्देश जारी किया था।
इस वावत श्री सिंह ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय मे एक पत्रकारवार्ता बुलाई गयीं थी जहाँ पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली की 6 लाख झुग्गियों मे लगभग 18 लाख महिलाएं निवास करती हैं और हर माह स्नान और शौचालय के लिए उनसे लगभग 21 करोड 60 लाख की वसूली की जाती हैं। उन्होने कहा कि आम आदमी की बात करने करने वाली सरकार महिलाओं की इस बडी समस्या से बेखबर है।
श्री सिंह ने कहा कि खर्च से बचने के लिए लाखों महिलाएं खुले में शौच और स्नान करने के लिए विवश है। उन्होने कहा कि गरीबी और लाचारी के चलते झुग्गी बस्ती की लाखों महिलाएं खुले में शौच और स्नान करने से शर्मसार हैं, लेकिन दिल्ली की बेशर्म केजरीवाल सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। उन्होंने कहा कि जहां खुले में शौच करने से लाखों महिलाएं अपमानित हो रही हैं, वहीं ऐसी व्यवस्था के चलते झुग्गी बस्तियों के आसपास गंदगी और बीमारी का माहौल बना हुआ है।
श्री सिंह ने कहा कि मैं विगत कई वर्षों से इस समस्या को लेकर आवाज उठा रहा हूं और मैंने ऐसी ही एक झुग्गी बस्ती में अपने विधायक काल के दौरान कुछ स्नानघर बनवाए लेकिन यह दिल्ली के लाखों झुग्गी वासी महिलाओं की जरूरत है, इसलिए मैं दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल से निवेदन करता हूं कि वह मुफ्त शौचालय की व्यवस्था के साथ साथ दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को महिलाओं के स्नान के लिए मुफ्त स्नानघर की व्यवस्था करें। पत्रकार वार्ता में श्री सिंह के अलावा झुग्गी झोपड़ी एवं पुनर्वास कॉलोनी के संयोजक श्री उमेश वर्मा, भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष सिंह एवं प्रवक्ता श्री अशोक गोयल भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment