दिल्ली भाजपा ने हर झुग्गी को सम्मान दिलवाने के लिए किया संकल्प सम्मेलन
केजरीवाल सरकार के दलित फंड की तरह ही झुग्गी फंड घोटाले को उजागर करके ही रहेंगे-मनोज तिवारी
यदि केजरीवाल सरकार गरीब बच्चों के लिए प्रधानमंत्री की शिक्षा योजनाओं, कौशल विकास योजना, मुद्रा ऋण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ झुग्गी एवं पुनर्वास बस्तियों के युवाओं को दिलाये तो एक नये भारत का विकास होगा जहां हर झुग्गी को सम्मान मिलेगा-मनोज तिवारी
भाजपा दिल्ली में झुग्गीवासियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है और हमारे कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह परिवर्तन लायेंगे-श्याम जाजू
हम 2018 तक दिल्ली में हर झुग्गी को सम्मान दिलाने के लिए काम करेंगे-उमेश वर्मा
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा के झुग्गी-झोपड़ी एवं अनधिकृत कालोनी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री उमेश वर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में आज हर झुग्गी को सम्मान संकल्प सम्मेलन का आयोजन हुआ। दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों की झुग्गी बस्तियोें में रहने वाले लगभग 3000 सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में भाग लिया।
सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश भाजपा प्रभारी श्री श्याम जाजू ने किया और मुख्य सम्बोधन प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने किया। प्रकोष्ठ प्रभारी श्री आनंद साहू, पार्षद श्री संजय ठाकुर, श्री संतोष ओझा, श्रीमती भारती सिंह, श्री सुभाष पांडेय, श्री नरेन्द्र पांडये, श्री हरिशंकर कश्यप, श्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट आदि ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के निवासियों की समस्यायों को सम्मेलन में रखा।
श्री उमेश वर्मा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि हमें जहां झुग्गीवासियों की दैनिक जीवन की समस्याओं पर ध्यान देना है वहीं उनको सम्मान दिलाने के लिए उनके परिवारों के बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें 2018 तक दिल्ली में हर झुग्गी को सम्मान दिलाने के लिए काम करना होगा और यह लक्ष्य तभी सफल होगा जब शिक्षा का प्रचार झुग्गीवासियों के बीच होगा।
श्री श्याम जाजू ने कहा कि यह दुखद है कि अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह ही वर्तमान अरविन्द केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के निवासियों को शहर के नागरिकों की तरह नहीं एक वोट बैंक की तरह देखा है जिसके चलते केजरीवाल सरकार झुग्गीवासियों के जीवन में सार्थक सुधार लाने के लिए आज तक कोई योजना नहीं लाई है, सिर्फ उन्हें छोटी-मोटी मुफ्त योजनाओं का स्वप्न दिखाकर वोट लेती रही है। इस औछी राजनीति का परिणाम है कि झुग्गीवासियों के जीवन में कोई गुणात्मक परिवर्तन नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में झुग्गीवासियों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है और हमारे कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह परिवर्तन लायेंगे।
श्री जाजू ने कहा कि दिल्ली में झुग्गी एवं पुनर्वास बस्तियों में बहुत बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग रहते हैं और वह विकास की मुख्य धारा से आज भी कटे हुये हैं। दिल्ली सरकार ने गत तीन वर्षों में एस.सी./एस.टी. कमीशन के गठन को लंबित रखा है और दलितों के लिये विशेष फंड का दुरूपयोग अन्य कार्यों में किया गया है।
श्री जाजू ने कहा कि केन्द्र के स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली को शौचालय परिसर निर्माण के लिए भारी धनराशि मिली है पर दिल्ली सरकार के निर्देश पर दिल्ली शहरी आश्रय एवं सुधार बोर्ड आज केन्द्र के अनुदान से निर्मित शौचालयों के उपयोग पर झुग्गीवासियों से प्रति उपयोग दो रूपये लेती है। नियम अनुसार यह शौचालय सुविधा निःशुल्क होनी चाहिये।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा समाज के किसी भी वर्ग को वोटर की तरह नहीं देखती, हम सभी को दिल्ली के नागरिक के रूप में देखते हैं और सभी के समान विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गी एवं पुनर्वास बस्तियों में दिल्ली के विकास के साधक वास करते हैं। सरकार एवं संगठन योजनाओं के सूत्रधार हैं पर उन्हें क्रियान्वित करने वाले दिल्ली की छोटी-छोटी बस्तियों में बसते हैं और यह खेद का विषय है कि गत 25 वर्ष से उन्हें दिल्ली के विकास में अनेक हिस्से से वंचित रखा गया है।
श्री तिवारी ने कहा कि मैं स्वयं दिल्ली में लगभग 20 झुग्गी एवं पुनर्वास बस्तियों में प्रवास के माध्यम से सघन जनसंपर्क कर चुका हूँ। यह खेद का विषय है कि जो पार्टी सबको निःशुल्क पानी देने के स्वप्न को दिखा सत्ता में आई वह आज भी केवल स्वप्न ही दिखा रही है। मैं जिस भी झुग्गी बस्ती में गया वहां महिलाओं की सबसे बड़ी शिकायत पानी की कमी को पाया।
श्री तिवारी ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांव-गांव तक निःशुल्क शौचालय बनवाये जा रहे हैं वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार इस में बाधा डाल रही है और देश की राजधानी में महिलाओं के लिए बने शौचालय कहीं पानी की कमी के कारण तो कहीं बिजली कनेक्शन न होने के कारण बंद पड़े हैं। देश की राजधानी को खुले में शौच मुक्त करने के निगर निगमों का अभियान इस कारण पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अपने प्रवासों मंे मुझे अनेकों-अनेक ऐसे बच्चे मिले जिनकी कुशाग्र बुद्धि एवं प्रतिभा को यदि सही अवसर मिले तो वह किसी भी साधन सम्पन्न परिवार के बच्चे को शैक्षणिक चुनौती दे सकते हैं। इसी तरह युवाओं में भी मैंने रोजगार के अवसरों को लेकर कुंठा देखी। उन्होंने कहा कि यह दुख का विषय है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं के लाभ से तो झुग्गीवासियों को वंचित रखा ही है वहीं ऐसी भी जानकारी है कि केन्द्र से झुग्गीवासियों के लिए मिले आर्थिक संसाधनों का भी दलित फंड की तरह ही अन्य कार्यों में दुरूपयोग किया गया है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि केजरीवाल सरकार ने झुग्गी फंड घोटाला किया है और हमारे कार्यकर्ता इसको जनता के बीच उजागकर करेंगे।
श्री तिवारी ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार गरीब बच्चों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की शिक्षा योजनाओं, कौशल विकास योजना, मुद्रा ऋण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ झुग्गी एवं पुनर्वास बस्तियों के युवाओं को दिलाये तो एक नये भारत का विकास होगा जहां हर झुग्गी को सम्मान मिलेगा क्योंकि उनमें बसने वाला बच्चा शिक्षित होगा, स्वरोजगार से पोषित होगा।
Comments
Post a Comment