दिल्ली की 1639 (2002) तक की काॅलोनियों में लगभग 300 दक्षिणी दिल्ली में जहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर
आज दिनांक 7.10.2017 को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में लगभग 250 अनियमित काॅलोनी व 41 गांवो की बढ़ी आबादी ;म्स्क्द्ध व 12 काॅलोनी ;स्व्च्द्ध विकास से छूटी काॅलोनियों के लगभग 7000-8000 लोगों ने अपनी जीवन की खून पसीने की कमाई से बने मकानों में नारकीय जीवन जीने की मजबूरी के कारण केजरीवाल से सांसद श्री रमेश बिधुड़ी दक्षिणी दिल्ली के नेतृत्व में गुहार लगाने पहुँचे, जहाॅ पुलिस ने हाईकोर्ट का हवाला देकर जाने से रोका व गिरफ्तार कर लिया लोग केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि आपने 2014-15 में 6 महीने में सभी काॅलोनियों को पास कर विकास करने का वादा कर वोट मांगे थे, तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लाचार मुख्यमंत्री का तंज कस कर कहा था कि फिर आप गद्दी पर क्यों बैठी है। अगर लोगों की काॅलोनियों को पास करने में लाचार है। उस विषय पर सांसद रमेश बिधुड़ी जी ने केजरीवाल से नैतिकता व लाचारी का हवाला देकर इस्तीफा मांग कर याद दिलाया था कि 2007-08 में इन काॅलोनियो में विकास कार्य करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी। तब की सरकार ने 2800 करोड़ रूपये समाजिक विकास फंड के रूप में रखकर 660 करोड़ रूपये जिनमें से अनियमित काॅलोनियों में अनियमित कालोनी विकास बोर्ड बनाकर कार्य प्रारम्भ किया था। उसके बाद 2008 में चुनाव जीतकर तत्कालीन सरकार ने इन 40 लाख लोगों को ठगा और कार्य निरन्तर करने बन्द कर दिये। तभी दिल्ली के सम्मानित नागरिकों ने तुम पर विश्वास करके मुख्यमंत्री बनाया परन्तु आप तो उससे भी ज्यादा धोखेबाज निकले। पिछले तीन वर्षों में आपने एक भी पैसा अपने मन से इन काॅलोनियों के लोगो के मूलभूत जीवन को देखते हुए नहीं दिया न ही आपने कभी उन काॅलोनियों की सुध लेने की चिंता की। आज सड़कों में गड्ढ़े, टूटी नाली, सीवर व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी तक की व्यवस्था नहीं, पीने का पानी तक लोगों को खरीदकर पीना पड़ रहा है। जहाॅ तत्कालीन सरकारों ने उन काॅलोनियों की सफाई के लिए 116 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान था। आपने उसे भी खा लिया तब दिल्ली सरकार द्वारा निगम या बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कूड़े के लगे ढ़ेरो को हटाने का कार्य उक्त पैसे से किया जाता था। आपने सभी पैसा लगभग 522 करोड़ अपने प्रचार पर गोवा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान में लगा दिया।
आप की नैतिकता कहां चली गई, यह पूछने लोग आए हैं तथा एक बार भी इन काॅलोनियों को पास किया जाये कभी विशेष सत्र न बुलाना तो दूर की बात, चर्चा तक नहीं की और न ही निगम को एक भी पैसा इन काॅलोनियों की बाउण्ड्री फिक्स करने का दिया, न ही कोई ऐसा विकास फंड, और अब नौटंकी कर कहते रहते हो 2015 तक बनी काॅलोनी पास करेंगे जिनकी संख्या बढ़कर लगभग 2300 हो गयी है। जबकि 2017-18 में 19000 शौचालय बनाने का भी संकल्प लिया था दिल्ली के निवासियों की जमीन पर ;क्स्त्द्ध धारा 81 व 133 के कारण भ्रष्टाचार द्वारा लोगों को लूटा जा रहा है। अभी तक समाप्त क्यों नहीं किया गया। अगर आप लाचार हैं तो गद्दी छोडो हम तुरन्त करवा लेंगे। दिल्ली को ओपन डेफीकेशन फ्री करने को कहा था। इस रोष के कई कारणों से प्रचण्ड-प्रदर्शन कर केजरीवाल का इस्तीफा मांगने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे है, इस कार्यक्रम के संयोजक विक्रम बिधुड़ी(प्रदेश मंत्री, भाजपा), दीपक जैन(जिला महामंत्री, दक्षिणी व निगम पार्षद), रणवीर तंवर(जिला उपाध्यक्ष, महरौली) व मुख्यवक्ता श्री सिद्धार्थन (संगठन महामंत्री), साहिब सिंह चैहान (प्रभारी दक्षिणी जिला), रामवीर सिंह बिधुड़ी (पूर्व विधायक), मोहन सिंह बिष्ट (प्रभारी महरौली जिला), भूपेन्द्र गुप्ता (स्टैन्डिंग कमेटी चेयरमैन दक्षिणी निगम), राजपाल (चेयरमैन मध्यजोन), संजय ठाकुर (चेयरमैन दक्षिणी जोन), यह कहना है बिधुड़ी जी का।
Comments
Post a Comment