दिल्ली सरकार ने छठ घाटों पर साफ पानी का पर्याप्त मात्रा में इंतजाम न करके छठ श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है-अजय माकन
· आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने यमुना में पर्याप्त मात्रा में पानी छुड़वाने के लिए हरियाणा सरकार से समय पर बात नही की जिसके कारण छठ श्रद्धालुओं को मजबूरी में गंदे पानी में छठ की पूजा करनी पड़ रही है-अजय माकन
· छठ पूजा को बेहतरीन इंतजाम के साथ शुरु करवाने की शुरुआत भी कांग्रेस पार्टी ने की थी तथा छठ के महत्व को समझते हुए उसको तीर्थ कमेटी की सूची में डाला था-अजय माकन
· आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व भाजपा शासित निगम सरकारें घाटों पर उचित प्रबंध न करके इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है- अजय माकन
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर, 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने सभी पूर्वाचंलवासियों को छठ के पर्व पर हार्दिक बधाई दी। श्री माकन ने आज दिल्ली पूर्वाचंल कांग्रेस के नेताओं के साथ यमुना के किनारे बने छठ पूजा के लिए घाटों सहित दिल्ली में अन्य छठ घाटों का दौरा किया। छठ घाटों का दौरा करने के पश्चात श्री अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने छठ घाटों पर साफ पानी का पर्याप्त मात्रा में तथा अन्य इंतजाम न करके छठ श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। श्री अजय माकन ने पूर्वाचंल कांग्रेस नेताओं पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, पूनम झा आजाद, श्री चतर सिंह, शिवजी सिंह के साथ प्रेम नगर बलजीत नगर, आई.टी.ओ. कुदेसिया घाट, वजीराबाद व नरेला के घाटों का दौरा किया।
श्री माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने यमुना में पर्याप्त मात्रा में पानी छुड़वाने के लिए हरियाणा सरकार से समय पर बात नही की जिसके कारण छठ श्रद्धालुओं को मजबूरी में गंदे पानी में छठ की पूजा करनी पड़ रही है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली सरकार के समय छठ पूजा से पहले यमुना में तीन बार पानी छोड़ा जाता था जिससे कि छठ पूजा के समय श्रद्धालुओं को साफ पानी उपलब्ध कराया जाता था। श्री माकन ने कहा कि छठ पर्व पर महिलाएं घाट पर डुबकी लगाती है। और उसके बाद पूजा अर्चना करती है।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा को बेहतरीन इंतजाम के साथ शुरु करवाने की शुरुआत भी कांग्रेस पार्टी ने किया था। कांग्रेस पार्टी की दिल्ली सरकार ने ही 1998 के पश्चात छठ के पर्व के महत्व को समझते हुए तीर्थ कमेटी की सूची में डाला था।
श्री माकन ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व भाजपा शासित निगम सरकारें घाटों पर उचित प्रबंध कराने से तो दूर रहे बल्कि वे छठ पूजा को लेकर आपस में राजनीति कर रहे हैं जिसके कारण छठ श्रद्धालुओं को घाटों पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment