सिख दंगों में जगदीश टाइटलर की भूमिका को लेकर भाजपा नेता सरदार आर पी सिंह का नया खुलासा
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। सिख दंगों में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सरदार आर पी सिंह ने एक नया खुलासा करते हुए श्री टाइटलर की गिरफ्तारी की मांग की है। श्री सिंह ने टाइटलर पर आरोप लगाया है कि हवाला के जरिए करोड़ो रुपये देकर सिख दंगो के अहम गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की है। जिसका सीबीआई के सामने श्री टाइटलर के पूर्व व्यवसायी यहायेगी रहे अभिषेक वर्मा के कबूल नामे के बाद श्री जगदीश प्रवर्तन निदेशालय को चाहिए कि वह अविलंब श्री टाइटलर को गिरफ्तार कर उनसे हवाला के जरिए किये गये इस लेन देन के अपराध पर पूछताछ करे।
इसको लेकर सरदार आर पी सिंह ने आज एक पत्र केंदीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को लिखते हुये यह मांग उठाई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि सिख दंगो के अहम गवाहों को हवाला के जरिए करोंडो रुपये दिए जाने को हवाला कारोबारी श्री अभिषेक वर्मा ने सीबीआई के साथ हुए पूछताछ में स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है। उसने सिख दंगों के अहम गवाह के बच्चों को कनाडा में नौकरी दिए जाने साथ साथ उसके परिजनों द्वारा चलाये जा रहे एक संस्था को करोंडो की राशि हवाला के जरिए भेजी है।
उल्लेखनीय है कि सिख दंगों के मामले में श्री टाइटलर को सीबीआई ने तीन बार क्लीन चित सिर्फ इस लिये दी है कि अहम गवाह उनके खिलाफ गवाही देने से मुकरते चले गये। जिसे दिसम्बर, 2014 में यह कहते हुये दंगे की सुनवाई कर रहे न्यायालय के समक्ष अपील की गई कि अहम गवाहों को प्रलोभन के जरिये प्रभावित किया गया है। कोर्ट ने इसका संज्ञान किया ओर दिसम्बर, 2015 में इस केस को पुनः जांच करने का आदेश दिया जिसके परिणाम स्वरूप अब यह बात सामने आई है कि श्री टाइटलर ने अपने पूर्व सहयोगी रहे अभिषेक वर्मा को गवाहों को प्रभावित करने में इस्तिमाल किया।
श्री सिंह ने आज केन्द्रीय मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह को लिखे अपने पत्र में यह जानकारी देते हुये लिखा है कि अब जबकि श्री अभिषेक वर्मा ने सीबीआई के आगे यह कबूल कर लिया है जिसमें श्री टाइटलर को सिख दंगों में क्लीन चिट दिये जाने को लेकर गवाहों के बच्चों को कनाडा में नौकरी लगाई। वहीं एक गवाह की बहन के खाते में 5 करोड़ रूपये हवाला के जरिये जमा कराया तो ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय को श्री टाइटलर को गिरफ्तार करने में देरी नहीं करनी चाहिये। श्री टाइटलर को गिरफ्तार कर उनसे लाई डिक्टेर के जरिए पूछताछ होनी चाहिए ताकि सिख दंगो के पीड़ितों को इंसाफ मिले। पैसे के बुते अपने अपराध को छुपाने की कोशिश के खुलासे से अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे श्री टाइटलर ने अक्षम्य अपराध किया है। इंसाफ के लिए तरस रहे सिख पीड़ित परिवार की लड़ाई और तेज किये जाने को लेकर श्री सिंह ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी इसके लिए अपनी मुहिम को और तेज करेगी।
Comments
Post a Comment