GST के कारण युवाओं के रोजगार छिन रहे हैं-अजय माकन
दिल्ली कांग्रेस ने आज से ( 30 जुलाई 2017 , रविवार) से एक सप्ताह तक दिल्ली के 42 मैन बाज़ारों में GST को गलत तरीके से लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन व जागरूकता अभियान की शुरूआत की । GST के कारण कपड़े , जूते , खाने की वस्तुऐं , फल तथा मकान भी मंहगे हो गए है-अजय माकन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जब कभी भी करों को लेकर कोई नीती बनाई उसके तहत रोटी , कपड़ा और मकान को करों के दायरे से बाहर रखा गया परन्तु भाजपा ने GST को गलत तरीके से लागू करके आम जन की रोटी , कपड़ा और मकान को भी अनाप शनाप कर लगाकर मंहगा कर दिया है-अजय माकन 30 जुलाई 2017 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स कांग्रेस के तत्वाधान में GST के खिलाफ एक सप्ताह तक चलने वाले विरोध प्रदर्शनों तथ जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुऐ श्री अजय माकन ने कहा कि GST के कारण न सिर्फ युवाओं के रोजगार छिन रहे है बल्कि कपड़े , जूते , खाने की वस्तुऐं ...