जनसमर्थन का विश्वास है तो मुख्यमंत्री अंतिम सात दिन बिना 2000 रूपये के जुर्माने के स्कीम को सफल करके दिखायें - सतीश उपाध्याय
भाजपा आॅड-इवन के नाम पर हो रही आर्थिक धांधलियों एवं जनता को दी जा रही असुविधा का विरोध करती है-सतीश उपाध्याय
श्री उपाध्याय ने कहा कि पिछली बार भी आॅड-इवन के दौरान हमने सिविल डिफेंस के नाम पर होने वाली धांधली का विषय उठाया था और आज हम निजी बस आॅपरेटरों को भारी लाभ पहुंचाने की धांधली की जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार आॅड-इवन के दौरान लगभग 14 करोड़ रूपये का अनुचित लाभ निजी बस मालिकों को पहुंचाया गया और संभव है कि इनसे कुछ न कुछ लाभ सत्ताधारी दल को वापस मिला हो।
श्री उपाध्याय ने कहा कि आॅटो ड्राइवरों की शिकायतें लगातार बनी हुई हैं और दिल्ली सरकार उन्हें गुमराह करना चाहती है ऐसे में यदि वह अपने हक की लड़ाई लड़ते हैं तो केजरीवाल उन्हें भाजपा से जोड़कर ओछी राजनीति करना चाहते हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा है कि आॅड-इवन के चलते आज दिल्ली में खुले स्कूलों के छात्रों एवं अभिभावकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। एक तरफ प्रदूषण पर किसी प्रकार का फर्क न पड़ना और दूसरी तरफ हो रही असुविधा एवं सरकारी धांधलियों की खबरों के चलते जनता में भारी रोष है। भाजपा ने कल भी कहा और आज पुनः कहते हैं कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल को आॅड-इवन पर जनसमर्थन का विश्वास है तो वह इस बार अंतिम सात दिन बिना 2000 रूपये के जुर्माने के स्कीम को सफल करके दिखायें।
Comments
Post a Comment