Press Release of Shri Keshav Ramlila Comm NSP Pitampura
श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा के पांच मंजिला मंच पर भव्य रामलीला का मंचन अध्यक्ष श्री
अशोक गोयल देवराहा जी के द्वारा गणेश पूजा से आरंभ हुआ। महामंत्री सुभाष गर्ग जी ने बताया कि भगवान राम ने अयोध्या में प्रवेश किया और उसके बाद उनका राजतिलक किया गया। श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा की पूरी टीम - अध्यक्ष श्री अशोक गोयल, महामंत्री श्री सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष श्री दीपक गोयल, श्री महेश अग्रवाल और श्री महेश अवाना, कोषाध्यक्ष श्री अजीत गोयल, मंत्री श्री पंकज गोयल, श्री अर्चना सिंघल और श्री अमित कुमार, स्वागत मंत्री श्री विजय बिंदल, प्रचार मंत्री प्रवीन कसेरा, कार्यालय मंत्री श्री राहुल अग्रवाल, सुरक्षा मंत्री श्री आनन्द जैन सभी ने बहुत ही परिश्रम और प्रयास से इस वर्ष बहुत ही सुन्दर और भव्य रामलीला का मंचन किया हैं। रामलीला की लीला के सभी कलाकारों ने भी निष्ठा भाव से रामलीला का मंचन किया जिसका सभी ने आनंद लिया और प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा जी ने श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा की पूरी टीम और रामलीला के सभी कलाकारों का धन्यवाद किया और राम-दरबार के प्रतिचिन्ह् देकर सम्मानित करके रामलीला का समापन किया।
अशोक गोयल देवराहा जी के द्वारा गणेश पूजा से आरंभ हुआ। महामंत्री सुभाष गर्ग जी ने बताया कि भगवान राम ने अयोध्या में प्रवेश किया और उसके बाद उनका राजतिलक किया गया। श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा की पूरी टीम - अध्यक्ष श्री अशोक गोयल, महामंत्री श्री सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष श्री दीपक गोयल, श्री महेश अग्रवाल और श्री महेश अवाना, कोषाध्यक्ष श्री अजीत गोयल, मंत्री श्री पंकज गोयल, श्री अर्चना सिंघल और श्री अमित कुमार, स्वागत मंत्री श्री विजय बिंदल, प्रचार मंत्री प्रवीन कसेरा, कार्यालय मंत्री श्री राहुल अग्रवाल, सुरक्षा मंत्री श्री आनन्द जैन सभी ने बहुत ही परिश्रम और प्रयास से इस वर्ष बहुत ही सुन्दर और भव्य रामलीला का मंचन किया हैं। रामलीला की लीला के सभी कलाकारों ने भी निष्ठा भाव से रामलीला का मंचन किया जिसका सभी ने आनंद लिया और प्रशंसा की। अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा जी ने श्री केशव रामलीला कमेटी छैच् पीतमपुरा की पूरी टीम और रामलीला के सभी कलाकारों का धन्यवाद किया और राम-दरबार के प्रतिचिन्ह् देकर सम्मानित करके रामलीला का समापन किया।
Comments
Post a Comment