दिल्ली पुलिस : शहीद साथियों को शत्-शत् नमन
आज प्रातः किग्जैवें कैम्प स्थित नई पुलिस लाइन मैदान में शहीद साथियों की याद में शोक परेड़ का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष, दिल्ली पुलिस 21 अक्तूबर को शहीदी दिवस के रूप में आयोजित करती है। जिसमें उन शहीदों को स्मरण दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुहित दी थी। पुलिस आयुक्त श्री भीम सैन बस्सी ने देश के अर्धसैनिक पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के शहीद पुलिसकर्मियों की संख्या व नामों को उद्घोषित किया। ृगतवर्ष 1 सितम्बर 2013 से लेकर 31 अगस्त 2014 तक अर्धसैनिक पुलिस संगठनों एवं पुलिस बलों के कुल 662 अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने डयूटी के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देकर अपने अन्य साथियों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनमें दिल्ली पुलिस के भी 12 शहीद पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इस वर्ष कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अधिकारियों एवं जवानों की संख्या इस प्रकार है:-आंध्र प्रदेश (03), असम (06), अडंमान निकोबार (01), अरूणाचल प्रदेश (03), बिहार (16) छतीसगढ़ (19) गुजरात (05), हिमाचल प्रदेश (06) जम्मू एंड कश्मीर (16), झारखंड (18), कर्नाटका (10), करेल (02), मध्य प्रदेश (04), मणिपुर (03), मेघालय, (09), उड़ीसा (06), राजस्थान (03), उतर प्रदेश (126), पंजाब (205) तमिलनाडू (01), उतराखंड (16), महाराष्ट्र (16), नागालैंड (01), तेलंगाना (03), पश्चिमी बंगाल (21), बीएसएफ (42 ),सीबीआई (02),सीआईएसएफ (07),सीआरपीएफ(43) आईटीबीपी (11),एसपीजी (01) आरपीएफ (13), एसएसबी (10), एनसीबी (01),एनआईए (01)।
गतवर्ष कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक अशोक कुमार, उप-निरीक्षक हेमराज, हैडकां0 रविन्द्र सिंह (डीएपी) हैडकां0 अशोक कुमार (दक्षिणी जिला), हैडकां0 महावीर प्रसाद (दक्षिण-पश्चिमी जिला), सिपाही प्रवीण चैधरी (यातायात), सिपाही विनोद कुमार (डीएपी), सिपाही मानाराम (यातायात), सिपाही बिन्टू (दक्षिणी जिला), सिपाही प्रहलाद राय मीणा (पश्चिमी जिला), सिपाही शिवराज सिंह (उतर-पूर्वी जिला) तथा सिपाही विकास कुमार (पूर्वी जिला) भी शामिल हैं।
-2-
इस अवसर पर भूतपूर्व पुलिस आयुक्त, श्री एम.बी.कौशल, श्री टी.आर कक्डड्, श्री नीरज कुमार, पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री.जी.एस.मंडेर, श्रीमती किरण बेदी, श्री आर.के.शर्मा, श्री वी.राजगोपाल, श्री आर.पी.सिंह, श्री सेवादास, श्री मैक्सवैल परेरा, श्री यू.एन.बी.राव, श्री दीपचंद, श्री गोपीराम गुप्ता एवं दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर रखी ‘‘शहीदी पुस्तिका’’ पर पुष्पाजंलि अर्पित की तथा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। म्यांमर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दल भी इस मौके पर उपस्थित था।
आज से 55 साल पहले आज ही के दिन वर्ष 1959 में भारतीय पुलिस दल की एक छोटी टुकडी लद्दाख क्षेत्र में मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात थी। वहीं एक पहाड़ी पर छुपे चीनी सैनिकों के भारी दस्ते ने उन पर अचानक आक्रमण कर दिया। देश के शुत्रओं का सामना करते हुए भारतीय पुलिस दल के 10 जवान उस मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। तब से प्रत्येक वर्ष हम उन शहीदों को आज के दिन याद करते हैं। साथ ही देश की सेवा में गत वर्ष प्राण न्यौछावर करने वाले हर पुलिस कर्मी को अपनी श्रद्वाजंलि अर्पित करते है। इस दिन को सभी केन्द्रिय पुलिस संगठनों और राज्यों की पुलिस द्वारा ‘‘शहीदी दिवस’’ के रूप में आयोजित करते हैं।
इस वर्ष कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अधिकारियों एवं जवानों की संख्या इस प्रकार है:-आंध्र प्रदेश (03), असम (06), अडंमान निकोबार (01), अरूणाचल प्रदेश (03), बिहार (16) छतीसगढ़ (19) गुजरात (05), हिमाचल प्रदेश (06) जम्मू एंड कश्मीर (16), झारखंड (18), कर्नाटका (10), करेल (02), मध्य प्रदेश (04), मणिपुर (03), मेघालय, (09), उड़ीसा (06), राजस्थान (03), उतर प्रदेश (126), पंजाब (205) तमिलनाडू (01), उतराखंड (16), महाराष्ट्र (16), नागालैंड (01), तेलंगाना (03), पश्चिमी बंगाल (21), बीएसएफ (42 ),सीबीआई (02),सीआईएसएफ (07),सीआरपीएफ(43) आईटीबीपी (11),एसपीजी (01) आरपीएफ (13), एसएसबी (10), एनसीबी (01),एनआईए (01)।
गतवर्ष कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों में दिल्ली पुलिस के निरीक्षक अशोक कुमार, उप-निरीक्षक हेमराज, हैडकां0 रविन्द्र सिंह (डीएपी) हैडकां0 अशोक कुमार (दक्षिणी जिला), हैडकां0 महावीर प्रसाद (दक्षिण-पश्चिमी जिला), सिपाही प्रवीण चैधरी (यातायात), सिपाही विनोद कुमार (डीएपी), सिपाही मानाराम (यातायात), सिपाही बिन्टू (दक्षिणी जिला), सिपाही प्रहलाद राय मीणा (पश्चिमी जिला), सिपाही शिवराज सिंह (उतर-पूर्वी जिला) तथा सिपाही विकास कुमार (पूर्वी जिला) भी शामिल हैं।
-2-
इस अवसर पर भूतपूर्व पुलिस आयुक्त, श्री एम.बी.कौशल, श्री टी.आर कक्डड्, श्री नीरज कुमार, पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री.जी.एस.मंडेर, श्रीमती किरण बेदी, श्री आर.के.शर्मा, श्री वी.राजगोपाल, श्री आर.पी.सिंह, श्री सेवादास, श्री मैक्सवैल परेरा, श्री यू.एन.बी.राव, श्री दीपचंद, श्री गोपीराम गुप्ता एवं दिल्ली पुलिस के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर रखी ‘‘शहीदी पुस्तिका’’ पर पुष्पाजंलि अर्पित की तथा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। म्यांमर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक दल भी इस मौके पर उपस्थित था।
आज से 55 साल पहले आज ही के दिन वर्ष 1959 में भारतीय पुलिस दल की एक छोटी टुकडी लद्दाख क्षेत्र में मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात थी। वहीं एक पहाड़ी पर छुपे चीनी सैनिकों के भारी दस्ते ने उन पर अचानक आक्रमण कर दिया। देश के शुत्रओं का सामना करते हुए भारतीय पुलिस दल के 10 जवान उस मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। तब से प्रत्येक वर्ष हम उन शहीदों को आज के दिन याद करते हैं। साथ ही देश की सेवा में गत वर्ष प्राण न्यौछावर करने वाले हर पुलिस कर्मी को अपनी श्रद्वाजंलि अर्पित करते है। इस दिन को सभी केन्द्रिय पुलिस संगठनों और राज्यों की पुलिस द्वारा ‘‘शहीदी दिवस’’ के रूप में आयोजित करते हैं।
Comments
Post a Comment