करवा चौथ @ जनकपुरी, नयी दिल्ली
महिला जागृति संघए दिल्ली की अध्यक्षा श्रीमति प्रेम मुखी ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर के बतलाया कि आज उनकी संस्था महिला जागृति संघ ने करवा चैथ के महापर्व को बहुत ही धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम में हजारों सुहागिनों ने सज.संवर कर एवं सोलह सिंगार करके करवा चैथ के इस कार्यक्रम में अपनी भागेदारी की। जनकपुरी के विषाल दषहरा गा्रउण्ड में हर्शोउल्लास का वातावरण था। साहित्य कला परिशद दिल्ली एवं सिंधी अकाडमी दिल्ली की ओर से उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। श्रीमति मुखी ने बतलाया कि गत 16 वर्शो से हमारी संस्था करवा चैथ के इस पर्व को पति दिवस के रूप में मनाती आ रही है। भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के अतिरिक्त सभी सुहागिन ने थाली बटाने एवं पूजा का कार्यक्रम में षुद्ध धार्मिक दृश्टि से भागेदारी की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सासंद श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पत्नियों के लिए पति सब से बड़े कवच होतेे हैं। इस लिए पत्नियाॅ अपने पति की दीर्घायु के निर्जला व्रत रखती हैं। उन्होनें हजारों की संख्या में उपस्थित सुहागिनों को करवा चैथ पर बधाई दी तथा सामूहिक पूजा के रूप में इस पर्व को षुरू करने के लिए प्रोण् जगदीष मुखी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति प्रेम मुखी की भूरी भूरी प्रषंसा की।
कार्यक्रम की विषिश्ठ अतिथि देष की ।ककपजपवदंस ैवसपबपजवत ळमदमतंस श्रीमति पिंकी आनंद ने कहा कि महिला जागृति संघ द्वारा आयोजित करवा चैथ के कार्यक्रम में वह पहले भी कुछ वर्श पूर्व आ चुकी है।
श्रीमति आनंद ने प्रोण् जगदीष मुखी एवं श्रीमति प्रेम मुखी को करवा चैथ के इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार से महिलायें निर्जला व्रत रखती हैं तथा सामूहिक पूजा करती हैं उस से हमारे हिन्दुस्तान की पारिवारिक व्यव्स्था और मजबूत होती हैं तथा उस पर पाष्चात्य सभ्यता का असर कम पड़ता है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं क्षेत्रीय विधायक प्रोण् जगदीष मुखी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मैं खुषनसीब हॅू कि मेरा जन्म हिन्दुस्तान में हुआ है जहाॅ पत्नियाॅ अपने पति की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। महिलाओं के इस प्रकार के व्रत से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और पारिवारिक व्यव्स्था और मजबूत होती हैं। प्रोण् मुखी ने कहा कि महिला जागृति संघ द्वारा आयोजित करवा चैथ का यह कार्यक्रम विष्व विख्यात हो चुका है अनेक देषों में इस कार्यक्रम का ज्ट ब्ींददमसे के माध्यम से लाखों मूल भारतवासी भरपूर आनंद लेते हैं तथा इस कार्यक्रम द्वारा पुनरू अपने देष एवं संस्कृति से जुड़ते हैं।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निगम पार्शद श्रीमति रजनी ममतानी तथा वार्ड 119 के निगम पार्शद श्री अनिल सब्बरवाल, पूर्व निगम पार्शद श्रीमति सरिता जिंदल, भाजपा दिल्ली प्रदेष मंत्री श्रीमति कमलजीत सहरावत, के अतिरिक्त श्रीमति डाण् मीना ठाकुर, डाण्कमल सिंघल, ष्वेता सैनी, मधु कुमार, अनिता वषिश्ठ, रंजीत कौर, आर्दष बाला कालरा, मधुर बग्गा, सुनिता नकुल, उशा षर्मा, विधा जैन, कमला चैधरी, प्रवेष सिंह एवं तारा देवी के साथ क्षेत्र से हजारों की संख्या में आए हुए भाईयों एवं बहनों ने कार्यक्रम में षिरकत की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सासंद श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पत्नियों के लिए पति सब से बड़े कवच होतेे हैं। इस लिए पत्नियाॅ अपने पति की दीर्घायु के निर्जला व्रत रखती हैं। उन्होनें हजारों की संख्या में उपस्थित सुहागिनों को करवा चैथ पर बधाई दी तथा सामूहिक पूजा के रूप में इस पर्व को षुरू करने के लिए प्रोण् जगदीष मुखी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति प्रेम मुखी की भूरी भूरी प्रषंसा की।
कार्यक्रम की विषिश्ठ अतिथि देष की ।ककपजपवदंस ैवसपबपजवत ळमदमतंस श्रीमति पिंकी आनंद ने कहा कि महिला जागृति संघ द्वारा आयोजित करवा चैथ के कार्यक्रम में वह पहले भी कुछ वर्श पूर्व आ चुकी है।
श्रीमति आनंद ने प्रोण् जगदीष मुखी एवं श्रीमति प्रेम मुखी को करवा चैथ के इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार से महिलायें निर्जला व्रत रखती हैं तथा सामूहिक पूजा करती हैं उस से हमारे हिन्दुस्तान की पारिवारिक व्यव्स्था और मजबूत होती हैं तथा उस पर पाष्चात्य सभ्यता का असर कम पड़ता है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं क्षेत्रीय विधायक प्रोण् जगदीष मुखी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मैं खुषनसीब हॅू कि मेरा जन्म हिन्दुस्तान में हुआ है जहाॅ पत्नियाॅ अपने पति की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। महिलाओं के इस प्रकार के व्रत से पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और पारिवारिक व्यव्स्था और मजबूत होती हैं। प्रोण् मुखी ने कहा कि महिला जागृति संघ द्वारा आयोजित करवा चैथ का यह कार्यक्रम विष्व विख्यात हो चुका है अनेक देषों में इस कार्यक्रम का ज्ट ब्ींददमसे के माध्यम से लाखों मूल भारतवासी भरपूर आनंद लेते हैं तथा इस कार्यक्रम द्वारा पुनरू अपने देष एवं संस्कृति से जुड़ते हैं।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निगम पार्शद श्रीमति रजनी ममतानी तथा वार्ड 119 के निगम पार्शद श्री अनिल सब्बरवाल, पूर्व निगम पार्शद श्रीमति सरिता जिंदल, भाजपा दिल्ली प्रदेष मंत्री श्रीमति कमलजीत सहरावत, के अतिरिक्त श्रीमति डाण् मीना ठाकुर, डाण्कमल सिंघल, ष्वेता सैनी, मधु कुमार, अनिता वषिश्ठ, रंजीत कौर, आर्दष बाला कालरा, मधुर बग्गा, सुनिता नकुल, उशा षर्मा, विधा जैन, कमला चैधरी, प्रवेष सिंह एवं तारा देवी के साथ क्षेत्र से हजारों की संख्या में आए हुए भाईयों एवं बहनों ने कार्यक्रम में षिरकत की।
Comments
Post a Comment