टाउन हाॅल की सुंदरता व स्वच्छता का रखें विषेश ध्यान - श्री योगेन्द्र चांदोलिया
उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया ने आज चांदनी चैक स्थित टाउन हाॅल का निरीक्षण कर 15
दिनों के भीतर ही इसकी सुंदरता व स्वच्छता पुराने समय की ही तरह बनाने के निर्देष दिए, जैसे पहले नगर निगम का एकाकृत कार्यालय हुआ करता था। उन्होंने कहा कि टाउन हाॅल हमारी धरोहर है और इसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। श्री चांदोलिया ने टाउन हाॅल में रखे पुराने अनुपयोगी फर्नीचर और अन्य सामान का जल्द से जल्द निपटान करने के भी निर्देष दिए।
गांधी जयंती के अवसर पर महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त श्री प्रवीण गुप्ता ने आजाद पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वाजंली अर्पित की। इस अवसर पर निगम विद्यालय के छात्रों और षिक्षकों ने रैली का आयोजन कर नागारिकों का बैनर और पोस्टर के जरिए स्वच्छता के महत्व को समझाया। टाउन हाॅल के साथ ही उन्होंने बंगलो रोड, कमला नगर, नेताजी सुभाश प्लेस, रोहिणी क्षेत्र व करोल बाग क्षेत्र का भीे निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्शद सुश्री सुरेखा गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त ;वित्तद्ध श्री पंकज के सिंह, अतिरिक्त आयुक्त ;पर्यावरण व प्रबंधन सेवाए द्धं श्री दीपक हस्तीर, प्रमुख अभियंता श्री के पी सिंह, निदेषक अभियंता श्री अनिल प्रकाष और उपायुक्त श्री धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।
दिनों के भीतर ही इसकी सुंदरता व स्वच्छता पुराने समय की ही तरह बनाने के निर्देष दिए, जैसे पहले नगर निगम का एकाकृत कार्यालय हुआ करता था। उन्होंने कहा कि टाउन हाॅल हमारी धरोहर है और इसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। श्री चांदोलिया ने टाउन हाॅल में रखे पुराने अनुपयोगी फर्नीचर और अन्य सामान का जल्द से जल्द निपटान करने के भी निर्देष दिए।
गांधी जयंती के अवसर पर महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त श्री प्रवीण गुप्ता ने आजाद पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वाजंली अर्पित की। इस अवसर पर निगम विद्यालय के छात्रों और षिक्षकों ने रैली का आयोजन कर नागारिकों का बैनर और पोस्टर के जरिए स्वच्छता के महत्व को समझाया। टाउन हाॅल के साथ ही उन्होंने बंगलो रोड, कमला नगर, नेताजी सुभाश प्लेस, रोहिणी क्षेत्र व करोल बाग क्षेत्र का भीे निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्शद सुश्री सुरेखा गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त ;वित्तद्ध श्री पंकज के सिंह, अतिरिक्त आयुक्त ;पर्यावरण व प्रबंधन सेवाए द्धं श्री दीपक हस्तीर, प्रमुख अभियंता श्री के पी सिंह, निदेषक अभियंता श्री अनिल प्रकाष और उपायुक्त श्री धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment