पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें भी बेहताशा बढ़ रही है- अजय माकन

·         दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने जाकिर हुसैन कॉलेज के नजदीक पेट्रोल पम्प से आज दिल्ली के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 10 लाख हस्ताक्षर एकत्रित करने के तीन दिन के अभियान की शुरुआत की।
·         यदि पेट्रोल व डीजल से मोदी़केजरीवाल टैक्स हटा दिया जाए तो दिल्ली के लोगों को पेट्रोल 34 रुपये और डीजल 32 रुपये प्रति लीटर मिलेगा- अजय माकन
·         तीन वर्षों में मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 133 प्रतिशत और डीजल पर 400 प्रतिशत एक्साईज़ डयूटी बढ़ाई हैवही केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वेट की दरों को 20 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया तथा डीजल पर वेट को 12.5 से बढ़ाकर 16.75 प्रतिशत बढ़ा दिया- अजय माकन

·         दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी 20 सितम्बरबुधवार को जंतर मंतर पर पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में व पेट्रोल व डीजल के दाम करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे- अजय माकन


 नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज जाकिर हुसैन कॉलेज के नजदीक पेट्रोल पम्प से दिल्ली भर के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 10 लाख हस्ताक्षर एकत्रित करने के तीन दिन के अभियान की शुरुआत की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन 10 लाख हस्ताक्षरों को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली में पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज व वेट कम करके पेट्रोल 34 रुपये तथा डीजल 32 रुपये प्रति लीटर लोगों को उपलब्ध कराने की मांग के साथ सौंपेगी। हस्ताक्षर अभियान में एक फार्म जारी किया गया जिसमें सामान्य लोगों से पूछा गया कि यदि आप चाहते हैं कि पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज व वेट दरें खत्म करके दिल्ली में पेट्रोल 34 रुपये व डीजल32 रुपये मिले तो हस्ताक्षर करें।

कार्यकर्ताओं व पेट्रोल पम्पों पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि यदि पेट्रोल व डीजल से मोदी़केजरीवाल टैक्स हटा दिया जाए तो दिल्ली के लोगों को पेट्रोल 34 रुपये और डीजल 32 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन वर्षों में पेट्रोल पर 133 प्रतिशत और डीजल पर 400प्रतिशत एक्साईज़ डयूटी बढ़ाई हैवही केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वेट की दरों को 20 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया तथा डीजल पर वेट को 12.5 से बढ़ाकर 16.75 प्रतिशत बढ़ा दिया।

हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाकोअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तरुण कुमारजिला अध्यक्ष मौहम्मद उस्मान और मदन खोरवालपूर्व विधायक कुंवर करण सिंहश्री चतर सिंहब्रहम यादवमहमूद जियाजगजीवन शर्मानिगम पार्षद प्रेरणा सिंहआले मौहम्मद और सुशीला खोरवालपूर्व निगम पार्षद गुरचरण सिंह व मेहंदी माजिद मुख्य रुप से मौजूद थे।

श्री माकन ने कहा कि पिछले 3 वर्षो में मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर 11 बार एक्साईज़ ड्यूटी बढ़ाई हैइसी प्रकार केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने दो बार पेट्रोल व डीजल पर वेट की दरों को बढ़ाया है। जिसके कारण आज पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। श्री माकन ने कहा कि ये वही अरविन्द केजरीवाल है जो चुनाव से पहले कहा करते थे कि सरकार बिना टैक्स के भी चलाई जा सकती है। परंतु उन्होंने सत्ता में आते ही कानून में संशोधन किया और पेट्रोल व डीजल पर वेट की दरें को दो बार बढ़ा दी।

श्री माकन ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में हुई बेहताशा बढ़ोतरी के कारण परिवहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जिसके कारण रोजमर्रा की जरुरत की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। श्री अजय माकन ने पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों के आज 17 सितम्बर 2017 को दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 70.48 रुपये जिसमें51.86 रुपये टैक्स के रुप में लिए जा रहे हैंइसी प्रकार डीज़ल के प्रति लीटर दाम 58.84 रुपये है जिसमें 40.36 रुपये टैक्स के रुप में लिए जा रहे है।

कांग्रेस की अगुवाई वाली 2014 की यूपीए सरकार तथा वर्तमान में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल व डीज़ल के दामों की तुलना करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पेट्रोल पर एक्साईज़ व वेट प्रतिलीटर 17.83 रुपये था जबकि आज यह 36.44 रुपये है। इसी प्रकार प्रतिलीटर डीज़ल पर 25.92 रुपये कर लगाया जाता है जबकि 2014 में कांग्रेस के कार्यकाल में यह केवल 7.95 रुपये था। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल पर एक्साईज़ व वेट मिलाकर प्रतिलीटर 104.42 प्रतिशत और डीजल पर यह 226.02 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 100 रुपये के पेट्रोल पर एक्साईज़ व वेट 51.78 रुपये तथा डीज़ल पर44.40 रुपये देने पड़ते है।

श्री अजय माकन ने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल के दामों में इतनी वृद्धि हो गई है कि लोगो का जीवन आर्थिक तौर पर प्रभावित हो रहा है। और सरकारें आंख मूंद कर हाथ पे हाथ रखकर बैठी हुई है । श्री अजय माकन ने श्री नरेन्द्र मोदी को याद दिलाया कि चुनाव से पहले उन्होंने भी पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने का आश्वासन दिया था। परंतु जब से मोदी सरकार सत्ता में आई हैप्रतिदिन पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है।

श्री माकन ने कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी 20 सितम्बरबुधवार को जंतर मंतर पर पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज़ तथा वेट की वापसी की मांग के साथ दिल्ली में पेट्रोल 34 रुपये प्रतिलीटर व डीजल 32 रुपये प्रतिलीटर की मांग को लेकर एक बहुत बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद दिल्ली के जिला व ब्लाक स्तर पर कांग्रेस इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जाएगी। श्री माकन ने कहा कि पिछले वर्ष भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल व डीजल के दामों वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया था और दिल्ली के पेट्रोल पम्पों पर हस्ताक्षर अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10 लाख हस्ताक्षर एकत्रित किए थे।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED