दिल्ली कांग्रेस पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ 21 सितम्बर, वीरवार को मंडी हाउस चौक से लेकर संसद मार्ग तक मानव श्रंखला बनाऐगी -अजय माकन
· पेट्रोल व डीजल के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन से भयभीत आप पार्टी प्रदर्शन का नाटक कर रही है - अजय माकन
· पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज़ व वेट की वृद्धि के कारण 100 रुपये के पेट्रोल पर 51.78 रुपये तथा डीजल पर 44.40 रुपये टैक्स के रुप जनता को देने पड़ रहे हैं।- अजय माकन
· श्रीलंका जैसा देश जो भारत से पेट्रोल खरीदता है वह भारत से बहुत कम सस्ते दामों पर पेट्रोल व डीजल अपने देश में बेच रहा है, क्योंकि उन्होंने पेट्रोल व डीजल पर अनाप-शनाप टैक्स नही लगाए हैं।- अजय माकन
नई दिल्ली, 19 सितम्बर, 2017- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में जनता की भागीदारी से प्रोत्साहित होकर दिल्ली कांग्रेस 21 सितम्बर 2017, वी रवार को मंडी हाउस चौक, बाराखम्बा रोड़ से लेकर संसद मार्ग तक मानव श्रंखला बनाऐगी ताकि दिल्ली की जनता को पेट्रोल व डीजल के दामों के प्रति जागरुक किया जा सके। मानव श्रंखला के पूरे रुट पर दिल्ली के सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता चिन्हित स्थानों पर हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर पेट्रोल व डीजल के दामों को कम करने की मांग करेंगे। प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवादाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा मुख्य प्रवक्ता श्रीमती शर्मिष्ठा मुखर्जी, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, प्रवक्ता पूजा बाहरी और श्री चतर सिंह मौजूद थे।
संवादाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में मोदी की केन्द्र सरकार व केजरीवाल की दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर बढाए गए टैक्स के कारण इनके दामों में बेहताशा वृद्धि हुई है। श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने 3 वर्ष के कार्यकाल में 11 बार पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज़ ड्यूटी बढ़ाई है जिसके कारण मई 2014 से अब तक पेट्रोल पर 133.47 प्रतिशत तथा डीजल पर 400.86 प्रतिशत एक्साई़ज की बढ़ौतरी हुई है। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने कानून में संशोधन करके पेट्रोल व डीजल पर वेट की दरों के केप को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया और दो बार पेट्रोल व डीजल पर वेट बढ़ाया है जिसके कारण पेट्रोल पर 73.34 प्रतिशत व डीजल पर 91.31 प्रतिशत की वेट की वृद्धि हुई है। श्री माकन ने कहा कि यदि कांग्रेस के कार्यकाल मई 2014 के बाद पेट्रोल पर बढ़ाए गए टैक्स को ही कम कर दिया जाए तो अकेले पेट्रोल ही 61-62 रुपये प्रतिलीटर के दाम पर आ जाएगा।
श्री माकन ने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर दिल्ली कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान व जनजागरण अभियान से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल डर गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो खुद केजरीवाल व अपने विधायको के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि उनके विधायक जनता से अपना चेहरा बचाते घूम रहे है, क्योंकि जब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर दो बार वेट की दरे बढाई थी उसके लिए वे भी जिम्मेदार है। ज्ञात हो कि ये वही केजरीवाल है जो कहा करते थे कि बिना टैक्स के भी सरकार चल सकती है।
श्री माकन ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि श्रीलंका जैसा देश जो भारत से पेट्रोल खरीदता है वह भारत से बहुत कम सस्ते दामों पर पेट्रोल व डीजल अपने देश में बेच रहा है, क्योंकि उन्होंने पेट्रोल व डीजल पर अनाप-शनाप टैक्स नही लगाए हैं। श्री माकन ने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज़ व वेट की वृद्धि के कारण 100 रुपये के पेट्रोल पर 51.78 रुपये तथा डीजल पर 44.40 रुपये टैक्स के रुप जनता को देने पड़ रहे हैं।
श्री माकन ने कहा कि आज देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है और मंहगाई का यह आलम है कि वह अपनी चरमसीमा पर पहुॅच चुकी है। उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त में रिटेल प्राईस इन्डेक्स 3.36 प्रतिशत पर पहुॅचकर पांच महीनों में सबसे उॅपर पहुॅच चुका है। इसी प्रकार होलसेल प्राईस इन्डेक्स पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4 महीने में अत्यधिक बढ़ौतरी के साथ 3.24 प्रतिशत हो गया है। श्री माकन ने कहा कि खाद्य पदार्थों पर मंहगाई के असर के कारण प्याज के दाम 88.46 प्रतिशत व अन्य सब्जियां 44.91 प्रतिशत, फल 7.3 5 प्रतिशत तथा दूध में 3.94 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है।
श्री माकन ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के मंत्रियों का अहम आसमान छू रहा है और उनकी आंखों पर अंहकार का पर्दा पड़ गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार में मंत्री श्री के.जे. एल्फोन्स का यह बयान जो लोग स्कूटर खरीद सकते है उनको पेट्रोल खरीदने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए। श्री माकन ने कहा कि शायद मंत्री जी को यह नही मालूम कि स्कूटर चलाने वाली जनता एक-एक पाई बचाकर अपने घर का गुजारा करती है। श्री माकन ने कहा कि भाजपा के नेता इतने अंहकारी हो गए है कि वे जनता की परेशानियां के प्रति असंवेदनशील हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल के दाम कम हो तो इस वर्ग के लोग 100-100 रुपये प्रतिदिन बचाकर एकत्रित हुए पैसे से अपने घर में छोटी-छोटी खुशियां ला सकती है। अर्थात पेट्रोल के बढ़े हुए दाम इन लोगों की खुशियां छीन रहे हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 17-19 सितम्बर तक पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ दिल्ली के तकरीबन 261 पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहकों से हस्ताक्षर अभियान का आज समापन हो गया।
Comments
Post a Comment