दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप में मनायेगा और इस उपलक्ष्य में एक सप्ताह तक चलने वाले लोक कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे
नई दिल्ली, 10 सितम्बर। दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और उस दिन नई दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि बस्ती में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर युवा मोर्चा की सभी 14 जिला ईकाइयां आगामी 7 दिनों को सेवा दिवस के रूप में मनायेंगी। इस श्रृंखला के अंतर्गत प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सुनील यादव के नेतृत्व में नई दिल्ली जिले की बी.के. दत्त कालोनी में हैल्थ कैम्प एवं सफाई अभियान का आयोजन किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं नई दिल्ली जिला अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा ने आज के कार्यक्रमों का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। श्री सुनील यादव ने एकत्र युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि युवा मोर्चा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितम्बर को मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि बस्ती जिसे प्रधानमंत्री ने अपने स्वच्छ भारत अभियान में प्रमुखता दी में एक विशेष सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन करेगा। सभी जिला कार्यक्रमों मंे नागरिकों के लिए हैल्थ कैम्प एवं सफाई अभियान होगा। श्री श्याम जाजू ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस एवं पूर्व सप्ताह को जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन से जोड़ने के युवा मोर्चा के निर्णय की सराहना की। उन्होंने दिल्ली के नागरिकों विशेषकर एन.जी.ओ. से आवाह्न किया कि वह 17 सितम्बर को दिल्ली भर में लोक कल्याणकारी कार्यक्रम करें।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन को जनता के कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया है उसे देखते हुये उनके जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने का युवा मोर्चा का निर्णय तार्किक है। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे प्रति माह एक स्लम बस्ति एवं अनधिकृत कालोनी को चुनकर वहां सफाई अभियान चलाकर वहां के नागरिकों के जीवन सुधार में सहयोग करें। युवा मोर्चा पदाधिकारियों श्री रामखिलाड़ी यादव, श्री रामलखन लोहिया, श्री कुनाल साहनी, श्री अजय खन्ना, श्री अनमोल राणा, श्री प्रवीण सहरावत एवं सुश्री तनू शर्मा के दिर्शा निर्देश में आयोजित हैल्थ कैम्प से वरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 300 लोगों को लाभ हुआ तो 200 के लगभग बी.के. दत्त कालोनी के नागरिक भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुये।
ए.बी.वी.पी. के समर्थन में भाजपा नेता अनेक स्थानों पर छात्र मिलन समारोहों मंे सम्मिलित हुये
नई दिल्ली, 10 सितम्बर। दिल्ली भाजपा के विभिन्न जिलों एवं मोर्चों ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव से पूर्व अंतिम रविवार के अवकाश का उपयोग करते हुये विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे छात्रों से सम्पर्क कर राष्ट्रवाद के विचारों से पोषित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ए.बी.वी.पी.) के प्रत्याशियों को समर्थन देने का आवाह्न किया। दिल्ली भाजपा में अनेक वर्तमान एंव पूर्व पदाधिकारी, सांसद एवं अन्य नेता डूसू के पदाधिकारी रहे हैं और चुनाव में वर्तमान कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री मनीष सिंह के नेतृत्व में आज पूर्वांचल छात्र मिलन समारोह का तिमारपुर में आयोजन किया गया जिसमें इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने उपस्थित छात्रों का अभिवादन किया। श्री मनीष सिंह, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री बी.एन. झा, श्री निर्मल मिश्रा, श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री सुभाष चन्द्र वर्मा सहित दिल्ली में निवास कर रहे अनेक गणमान्य पूर्वांचलवासियों ने विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में पढ़ रहे पूर्वांचल के छात्रों से ए.बी.वी.पी. के प्रत्याशियों को समर्थन देने का आवाह्न किया।
प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन ने कहा कि पूर्वांचल के वासियों का आज दिल्ली के विकास, व्यापार, प्रशासन एवं सौहार्द सभी में महत्वपूर्ण योगदान हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के छात्र दिल्ली मंे पढ़कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और मैं उनका अभिवादन करते हुये आवाह्न करता हूँ कि गत वर्षों की भांति ही ए.बी.वी.पी. को अपना समर्थन देते रहेंगे।
माॅडल टाउन में आयोजित एक छात्र मिलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली एवं पूर्वांचल सहित देश के विभिन्न राज्यों से आकर दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से आवाह्न किया है कि वह राष्ट्रवाद के पोषक एवं छात्र हितों के लिए संघर्ष करने वाले संगठन ए.बी.वी.पी. के प्रत्याशियों को गत वर्षों की भांति डूसू चुनाव में पुनः विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रम में छात्रों एवं युवाओं का एक विशेष योगदान रहना है और दिल्ली विश्वविद्यालय में ए.बी.वी.पी. का नेतृत्व इस योगदान को और मजबूत करने में सहायक होगा।
वर्तमान में भाजपा नेता पूर्व डूसू पदाधिकारियों श्री रमेश बिधूड़ी, श्री सतीश उपाध्याय, श्री विजेन्द्र गुप्ता, सरदार आर पी सिंह, श्री आशीष सूद, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्री राजीव बब्बर, श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री आतिफ रशीद, श्री नकुल भारद्वाज, सुश्री नूपुर शर्मा, श्री अनिल झा, श्री जयवीर राणा, श्री गजेन्द्र यादव, सुश्री अंजली राणा, सुश्री प्रिया डबास आदि ने दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छात्र मिलन समारोहों में भाग लेकर ए.बी.वी.पी. के समर्थन का आवाह्न किया। युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंडल स्तर पर विश्वविद्यालय छात्रों से सम्पर्क अभियान चला रहे हैं।
Comments
Post a Comment