उत्तरी दिल्ली स्वच्छता अभियान के तहत बनाएगा नया रिकाॅर्ड- श्री चांदोलिया

उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री योगेन्द्र चांदोलिया ने कहा कि देश को संपूर्ण स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपनी उत्तम कार्यशैली से स्वच्छा का एक नया रिकाॅर्ड कायम करेगा।

उन्होंने कहा कि निगम ने अपनी क्षमता और प्रयासों को बढ़ाते हुए कूड़ा निपटान काफी अधिक कर दिया है। श्री चांदोलिया ने कहा कि नागरिकों का सहयोग भी पहले की तुलना में अधिक मिल रहा है किन्तु परिर्वतन लाने के लिए और अधिक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम किसी के द्वारा भी स्वच्छता को बढ़ावा देने, सुधार लाने के लिए कोई प्रयास करेगा तो उसमें उनका पूरा साथ देगा तथा अभिनंदन भी करेगा।

श्री चांदोलिया ने बताया कि बीते वर्षों में किए गए सफाई कार्यांें और इस वर्ष स्वच्छता अभियान के कारण किए गए सफाई कार्य में तुलना करें तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा गत वर्षों में 17960 मैट्रिकटन कूड़ा औसतन उठाने का कार्य किया गया था जबकि इस 2 नवंबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में यह 21581.97 मैट्रिकटन कूड़ा उठाने का कार्य किया जा चुका है।

महापौर श्री चांदोलिया ने बताया कि यदि हम क्षेत्रवार प्रति सप्ताह के औसत आंकड़ों पर गौर करें तो बीते वर्ष नरेला क्षेत्र में 2009 मैट्रिकटन कूड़ा उठाने का कार्य किया गया था जबकि इस वर्ष इसकी मात्रा बढ़कर 2733 39 हो गई है, ठीक इसी प्रकार बीते वर्ष रोहिणी क्षेत्र में 4852 मैट्रिक टन जबकि इस वर्ष 5291.73, सिविल लाइन क्षेत्र में पूर्व वर्ष 3927 इस वर्ष 5481 28, करोल बाग क्षेत्र में पिछले वर्ष 2699 मैट्रिकटन इस वर्ष 3069.03 और सदर पहाड़ गंज क्षेत्र में 2530 मैट्रिकटन गत वर्ष जबकि इस वर्ष  3002.60 मैट्रिक टन कूढ़े का निपटान किया गया है।

इसके साथ ही श्री चांदोलिया ने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौराने क्षेत्रों का निरीक्षण करने हेतु विधान सभा वार उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगम सदस्यों की सूची बनाई गई है ताकि इस अभियान में किसी भी तरह की रूकावटें न आने पाए। सूची संलग्न है-

NAME
DESIGNATION
LEGISLATIVE ASSEMBLY
Sh. Yogender Chandolia
Mayor
Karol Bagh
Mangol Puri
Sh. Ravinder Gupta
Dy Mayor
Moti Nagar
Chandni Chowk
Sh. Mohan Prasad Bhardwaj
Chairman, Standing Committee
Narela
Rithala
Smt. Rekha Gupta
Dy. Chairman, Standing Committee
Shalimar Bagh
Kirari
Sh. Rajpal Rana
Chairman, Rural Area Committee
Burari
Badli
Sh. Tarachand Bansal
Chairman, Rohini Zone Ward Committee
Rohini
Sultan Puri
Smt. Lata Sodhi
Chairman, Sadar Paharganj Zone Ward Committee
Sadar Bazar
Ballimaran
Sh. Parvesh Wahi
Chairman, Works Committee
Nangloi Jaat
Adarsh Nagar
Sh. Vijay Prakash Pandey
Chairman, DEMS Committee
Tri Nagar
Matia Mahal
Sh. Azad Singh
Ex-Mayor
Mundka
Bawana
Sh. Sanjeev Nayyor
Member, Standing Committee
Wazirpur
Shakur Basti

*************************

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED