स्वच्छता के लिये सभी आगे आयें : उपाध्याय
उपरोक्त विचार दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने रोहिणी सैक्टर-17 के नवनिर्मित सामुदायिक भवन के उद्धाटन के अवसर पर व्यक्त किये उन्होंने क्षेत्रीयवासियों में सफाई के प्रति जागरूकता
प्रदेश अध्यक्ष ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये क्षेत्रीय वासियों को जहाँ बधाई दी वहीं पूरी दिल्ली विकास कराने व स्वच्छ दिल्ली के अपनी पार्टी के संकल्प भी दोहराया।
महापौर योगेन्द्र चान्दोलिया, ने निगम के कार्यों की जानकारी देते हुऐ, श्री वाही द्वारा 26 व32 मीटर के जोडे़ पास कराए जाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की, स्थाई समिति अध्यक्ष मोहन भारद्वाज ने भी अपनेे विचार व्यक्त किये ।
नि‘ःवर्तमान विधायक कुलवंत राणा ने भी क्षेत्र में चल रहे अनेक विकास कार्यों का ब्यौरा भी दिया जिसमें शहीद सुखदेव बिजनेस स्टडी काॅलेज, आदि अनेक कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उ.दि.न.नि निर्माण समिति के अध्यक्ष एवम स्थानीय पार्षद श्री प्रवेश वाही ने करते हुऐ सभी आगंतुको एवम स्थानीय निवासियों का आभार प्रकट करते हुए आने वाले समय में और अधिक कार्य करने का आशवासन दिया।
कार्यक्रम में निगम अधिकारीयों एस.एस. गिल (उपायुक्त), चीफ इंजीनियर बंसल जी, एस.ई ,एम.पी गुप्ता, सुधीर धनखड़ (मंडल अध्यक्ष), देवेन्द्र कुमार (युवा मोर्चा अध्यक्ष) ओ.के. गोयल, प्रदीप मित्तल, विनोद महेन्द्रु, अनिता राणा, गोपाल मित्तल नवीन कोशिक, प्रीति बहन, प्रीति मारवाह, विनोद कुमार, दिनेश मक्कड़, एस.एन. शर्मा, दिनेश, अलोक शास्त्री, पवन मान और पुशपेंदर रस्तोगी व देवन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
कार्ड का प्रारूप
उद्घाटनकर्ता - श्री सतीश उपाध्याय, अध्यक्ष, भा. ज. पा., दिल्ली प्रदेश
मुख्य अतिथिः - श्री योगेन्द्र चान्दोलिया, महापौर, उ.दि.न.नि.
विशिष्ट अतिथि - श्री मोहन भारद्वाज, अध्यक्ष, स्थायी समिति, उ.दि.न.नि
श्री कुलवंत राणा, पूर्व विधायक, दिल्ली सरकार
अध्यक्षताः- श्री प्रवेश वाही, अध्यक्ष, निर्माण सामिति, उ.दि.न.नि
लाने व स्वयम आगे आने का आवह्ान करते हुए कहा कि हमें कुछ पुरानी बुरी आदतों का त्याग करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये क्षेत्रीय वासियों को जहाँ बधाई दी वहीं पूरी दिल्ली विकास कराने व स्वच्छ दिल्ली के अपनी पार्टी के संकल्प भी दोहराया।
महापौर योगेन्द्र चान्दोलिया, ने निगम के कार्यों की जानकारी देते हुऐ, श्री वाही द्वारा 26 व32 मीटर के जोडे़ पास कराए जाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की, स्थाई समिति अध्यक्ष मोहन भारद्वाज ने भी अपनेे विचार व्यक्त किये ।
नि‘ःवर्तमान विधायक कुलवंत राणा ने भी क्षेत्र में चल रहे अनेक विकास कार्यों का ब्यौरा भी दिया जिसमें शहीद सुखदेव बिजनेस स्टडी काॅलेज, आदि अनेक कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उ.दि.न.नि निर्माण समिति के अध्यक्ष एवम स्थानीय पार्षद श्री प्रवेश वाही ने करते हुऐ सभी आगंतुको एवम स्थानीय निवासियों का आभार प्रकट करते हुए आने वाले समय में और अधिक कार्य करने का आशवासन दिया।
कार्यक्रम में निगम अधिकारीयों एस.एस. गिल (उपायुक्त), चीफ इंजीनियर बंसल जी, एस.ई ,एम.पी गुप्ता, सुधीर धनखड़ (मंडल अध्यक्ष), देवेन्द्र कुमार (युवा मोर्चा अध्यक्ष) ओ.के. गोयल, प्रदीप मित्तल, विनोद महेन्द्रु, अनिता राणा, गोपाल मित्तल नवीन कोशिक, प्रीति बहन, प्रीति मारवाह, विनोद कुमार, दिनेश मक्कड़, एस.एन. शर्मा, दिनेश, अलोक शास्त्री, पवन मान और पुशपेंदर रस्तोगी व देवन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
कार्ड का प्रारूप
उद्घाटनकर्ता - श्री सतीश उपाध्याय, अध्यक्ष, भा. ज. पा., दिल्ली प्रदेश
मुख्य अतिथिः - श्री योगेन्द्र चान्दोलिया, महापौर, उ.दि.न.नि.
विशिष्ट अतिथि - श्री मोहन भारद्वाज, अध्यक्ष, स्थायी समिति, उ.दि.न.नि
श्री कुलवंत राणा, पूर्व विधायक, दिल्ली सरकार
अध्यक्षताः- श्री प्रवेश वाही, अध्यक्ष, निर्माण सामिति, उ.दि.न.नि
लाने व स्वयम आगे आने का आवह्ान करते हुए कहा कि हमें कुछ पुरानी बुरी आदतों का त्याग करना होगा।
Comments
Post a Comment