उत्तरी नगर निगम ने आरंभ किया स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ’’विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान’’
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 68वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज विशेष स्वच्छता व सफाई अभियान के प्रारम्भ होने की घोषणा की। यह विशेष स्वच्छता व सफाई अभियान 08 अगस्त, 2014 से 15 अगस्त, 2014 तक चलेगा।
उत्तरी दिल्ली के महापौर, श्री योगेन्द्र चान्दोलिया ने बताया कि इस अभियान में हर क्षेत्र के सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया जाएगा। इसके अंतर्गत ठोस अपशिष्ट पदार्थों का निपटान किया जाएगा और सार्वजनिक शौचालयों की भी सफाई की जाएगी। इसके साथ ही जनस्वास्थ, जल जनित रोगों, मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपाय में जागरूक करना, सडकों की मरम्मत, पार्कों की देखभाल और स्ट्ीट लाइटों के सुधार का कार्य भी अभियान के दौरान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तरी दिल्ली के नागरिकों को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिये इश्तहार/पेम्फ्लेट का वितरण भी किया जायेगा तथा साथ में स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी से भी नागरिकों को इस अभियान के साथ जोड़ा जायेगा।
श्री चांदोलिया ने यह भी उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी कार्यकलापों का वार्ड, क्षेत्र और डाटा के आधार पर विश्लेषण किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान में नागरिकों, बाजार प्रबंधकों और स्कूली बच्चों के सहयोग की अपील की।
स्थायी समिति के अध्यक्ष, श्री मोहन भारद्वाज ने बताया कि इस अभियान में नालियों, ढलावों, कूडेदानों और ढ़लावों की सफाई भी विशेष रूप से की जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने, पार्कों की सफाई को भी अभियान के दौरान विशेष तवज्जों दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए फागिंग भी की जायेगी। अनाधिकृत काॅलोनियों में क्लोरिन की गोलियों का वितरण भी किया जाएगा ताकि जल जनित रोगों को फैलने से रोका जा सके।
अतिरिक्त आयुक्तों और सभी विभागों के प्रमुखों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अभियान का निरीक्षण किया जाएगा, और अनियमितता की शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छता एवं सफाई अभियान के दौरान सफाई में सुधार, सुझाव व किसी प्रकार की शिकायत के लिये नागरिक निगम के केन्द्रीय तथा क्षेत्रीय नियंत्रण कक्षों में सम्पर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment