निगमायुक्त ने रानी झांसी रोड फ्लायओवर और आजाद मार्केंट अंडरब्रिज के काम का निरीक्षण किया
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगमायुक्त श्री प्रवीण कुमार गुप्ता ने आज रानी झांसी रोड पर बन रहे फ्लाईओवर और आजाद मार्केट में बन रहे अंडरब्रिज का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रमुख अभियंता श्री अनिल प्रकाश, उपायुक्त सदर पहाड़गंज क्षेत्र श्री आर एस मीणा, प्रमुख निदेशक पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं श्री के पी सिंह व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने रानी झांसी रोड पर बन रहे फ्लाईओवर का काम जल्द-से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों के आवागमन में सहुलियत हो। इसके साथ ही उन्होंने सड़क के दोनों ओर पड़े मलबे को तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने आजाद मार्केंट में बनने वाले अंडरब्रिज के निर्माण के दौरान बीच में आ रहे अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां पर पम्प की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लार्वा के भी नियमित छिड़काव के निर्देश दिए।
निगमायुक्त, श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन बाड़ा हिन्दुराव पाॅलीक्लिनिक में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य जल्द पुरा करने के निर्देश दिये तथा साथ में यह भी निर्देश दिये कि निर्माण कार्य से कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
Comments
Post a Comment