उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 139 सम्पतियों में अवैध रूप से निर्मित हिस्सों को ध्वस्त तथा 20 सम्पतियों व 4 मोबाईल टावर को सील किया

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही कड़ी करते हुए अवैध निर्माण को हतोत्साहित
करने की दिशा में गहन कार्यवाही की। सदर पहाडगंज, रोहिणी, सिविल लाइन्स, करोलबाग व नरेला क्षेत्रों में 139 सम्पत्तियों के विरूद्ध अवैध निर्माण को ढ़हाने व 20 सम्पत्तियों को सील करने की कार्यवाही की। यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायेगी। निम्नलिखित सम्पत्तियों में अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही अभियांत्रिक विभाग ने पुलिस की सहायता से की। जिन सम्पत्तियों पर ध्वस्त/सील करने की कार्यवाही की गई है, वे निम्नलिखित क्षेत्रों में स्थित है।

सदर पहाड़गंज क्षेत्र के अमरपुरी, नबी करीम; सिंघाड़ा चैक, स्वदेशी मार्किट, सदर बाजार; नलवा गली, चूना मंडी, पहाड़गंज; मेन पहाड़ी धीरज रोड; शास्त्री नगर में अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 11 भवनों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

इस प्रकार रोहिणी क्षेत्र के संत नगर, रानी बाग; एसएफ़एस फ्लैट, पश्चिम विहार व मीराबाग में 4 सम्पत्तियों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया एवं मीरा बाग, पश्चिम विहार में 1 सम्पति को सील भी किया गया।

करोल बाग क्षेत्र के सुदर्शन पार्क; मोती नगर; टोडापुर; मंदिर मार्ग, बलजीत नगर; रैगरपुरा; रंजीतनगर; शादी खामपुर; पुराना राजेन्द्र नगर; पूर्वी पटेल नगर; बापा नगर; डीबीजी रोड, देव नगर; नारायणा गांव; आनन्द पर्वत; सरस्वती गार्डन; आर्य समाज रोड़, मदन पार्क; पूर्वी पंजाबी बाग, लोहा मण्डी फेस-1, नारायणा औद्योगिक क्षेत्र; आनन्द पर्वत औद्योगिक क्षेत्र; थान सिंह नगर; कीर्ति नगर; रमेश नगर; संतनगर; कर्मपुरा; शिवाजी मार्ग, रामा रोड़; इन्द्रपुरी जे.जे. काॅलोनी; पश्चिमी एवं पूर्वी पटेल नगर, पुराना रंजीत नगर; खामपुर; न्यू मोती नगर; नारायणा विहार; इन्द्रपुरी; हरिजन बस्ती, आनन्द पर्वत मंदिर मार्ग, बलजीत नगर; गुरू अर्जुन नगर; डब्ल्यू.ई.ए., करोलबाग एवं ईस्ट पार्क रोड, करोलबाग; बाबा फ़रीद पुरी; न्यू रोहतक रोड, मानसरोवर गार्डन, मोती बाग क्षेत्रों की सम्पतियों में हो रहे 89 भवनों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

इसी के साथ टोडापुर, पुराना राजेन्द नगर, देव नगर, नारायणा गांव, आनन्द पर्वत, सरस्वती गार्डन, रैगरपुरा, मदन पार्क, इन्द्र पुरी, पुराना रंजीत नगर, पश्चिमी पटेल नगर में 18 सम्पत्तियों को सील एवं रि-सील किया गया।

इसके अतिरिक्त सरस्वती गार्डन, मदन पार्क, शिवाजी मार्ग, रामा रोड पर स्थित सम्पत्तियों पर लगे 4 मोबाइल टावरों को भी सील करने की कार्यवाही करोल बाग क्षेत्र में की गई।

सिविल लाइन्स क्षेत्र के शास्त्री पार्क एक्सटेंशन; बस्ती पंजाबी; आर्य पुरा; सब्ज़ी मण्डी; सोहन गंज; मलिकपुर; मुखर्जी नगर; स्वरूप नगर; बुराड़ी रोड; लिबासपुर; जी.टी.के.औद्योगिक क्षेत्र; अशोक विहार; वज़ीर पुर औद्योगिक क्षेत्र; नानी वाला बाग; आज़ादपुर एवं कश्मीरी गेट में अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 14 भवनों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया एवं कश्मीरी गेट में 1 सम्पत्ति को सील भी किया गया।

नरेला क्षेत्र के स्वर्ण पार्क, नांगलोई; राजधानी धर्म कांटा, सीड फार्म रोड; सेक्टर 3, 5 एवं 2 औद्योगिक क्षेत्र बवाना; सेक्टर-22, रोहिणी; टीकरी कलां; बकोली गांव, अलीपुर में अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 9 भवनों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 22 सम्पत्तियों में हो रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आयुक्त, श्री प्रवीण गुप्ता ने सभी उपायुक्तों को एक बैठक में निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार से अवैध निर्माण को बर्दास्त नहीं किया जाये। इस विषय को संवेदनता से लें। अवैध निर्माण करने वालों विशेषकर उन ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही एवं आपराधिक मामलों की प्राथमिकी दर्ज की जाये। जो ऐसे निर्माण करते हैं जो खतरनाक है और जो किसी हादसे का कारण बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जनवरी-2014 से जुलाई-2014 तक अवैध निर्माणाधीन 889 भवनों के विरुद्ध कार्यवाही की जिसका विवरण इस प्रकार है।

निर्माणाधीन अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए की गई कार्यवाही

Zone
Jan-14
Feb – 14
Mar-14
Apr – 14
May-14
Jun-14
Jul-14
Total
City

5
2
0
3
7
5
22
Civil Lines

19
26
29
25
00
35
134
Karol Bagh

10
12
11
7
7
79
126
Narela

30
31
14
31
26
27
159
Rohini
26
56
20
20
55
64
80
321
Sadar Paharganj

10
11
13
21
39
33
127
Total
26
130
102
87
142
143
259
889

उपरोक्त के अतिरिक्त भवनों के सर्वे एवं उनमें मिले खतरनाक भवनों तथा उनपर की गई कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है:-

Zone
Surveyed properties
Dangerous building
Demolition action taken
Notices issued
Karol Bagh
89192
03
03
0
City
63635
67
40
27
Sadar Paharganj
119056
205
03
202
Narela
10069
0
0
0
Rohini
191993
02
02
0
Civil Lines
453720
03
0
03
****************

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED