नरेला में लगी उद्घाटन व नामकरण समारोह की झड़ी करीब 5 करोड़ रूपये की लागत के कार्य जनता को समर्पित
बाहरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र आज करीब साढे चार करोड़ रूपये की लागत से क्षेत्रीय निगम पार्षद केशरानी नीलदमन खत्री की उपस्थिति में उद्घाटन व नामकरण कार्य किए। उद्घाटन व मार्गों का नामकरण क्षेत्रीय सांसद डॉ. उदितराज, उतरी दिल्ली नगर में महापौर योगेन्द्र चंदोलिया, स्थाई समिति में अध्यक्ष मोहन प्रसाद भारद्वाज, क्षेत्रीय विधायक नीदलमन खत्री व निगम पार्षद केशरानी नीलदमन खत्री आदि प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वर्क्स, प्रोजेक्ट, सी. एस. डी., उद्यान, व स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर , भाजपा के समस्त कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कहां और कब किए गए उद्घाटन व नामकरण
निगम प्राथमिक विद्यालय मंडी-2 की लागत करीब 1 करोड 60 लाख रूपये, पंजाबी कॉलोनी स्थित समुदाय केंद्र की लागत करीब 3 करोड़ 2 लाख रूपये, पाना उद्यान स्थित आयुर्वेदिक औषधालय पर करीब 18 लाख रूपये खर्च हुए जबकि बवाना वाई प्वाइंट के निकट चंद्रावती यूनानी औषधालय पर करीब साढे 23 लाख रूपये की राशि लगी। इन सभी का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया गया। वहीं, नरेला में झंडा चौक से पाना पापोसियान टी प्वाइंट तक स्वामी विवेकानंद मार्ग नामकरण, रामदेव चौक से पाना उद्यान में गोधामल धर्मशाला तक वायां मामूरपुर फिरनी मार्ग तक स्वामी ओमानंद सरस्वती मार्ग नामकरण, नरेला में शनि मंदिर पंजाबी कॉलोनी से कुरैनी मोड तक सडक का नाम नेताजी सुभाषा चंद्र बोस मार्ग, नरेला के अंतर्गत मैन बाजार से पाना पापोसियान चौपाल तक सडक/गली का नाम स्वर्गीय जयलाल सुनार स्वतंत्रता सेनानी ताम्र पत्र धारक के नाम पर स्वर्गीय श्री जय लाल सुनार मार्ग का नामकरण किया भी गया।
कुछ कार्यकर्ताओं के नाम इस प्रकार हैं।
रणधीर खत्री, लक्ष्मण सिंह आर्य, ऋशि भारद्वाज जी, आन्नद कोच, जोगिंद्र मान, वीरेंद्र देषवाल, सुखराम पहलवान, ब्रह्य नम्बरदार, सुनील राणा, जोगिंद्र, अषोक मोहन गोयल, अवध किषोर त्रिपाठी, कुणाल सुनील चैहान, सदाराम गुप्ता, सुरेष बाला, राजबाला, किरण, मालती, विजेंद्र चैधरी, सागर यादव, हेमराज बंसल, एस.के.डी.गर्ग, आर.पी. गुप्ता, एन.डी. अरोरा, सरदार मलकित, सुनीता खत्री, प्रदीप खत्री, एस.एन.षर्मा, उमाषंकर, राजबीर, हरनेक, प्रिया, सीमा, दीपा,रामचन्द्र श्री वास्तव, कपित षर्मा, सतीष, नाहर सिंह महेन्द्र मान, मास्टर सुखबीर, भीम मान, सोमवीर, आर.सी.दहिया, अमित, प्रताप दहिया, ईष्वर गोयल, रमेष, ब्रजपाल, सुरेष पाल सहदेव, हरसरूप, महेष गुप्ता, राजबाला, किषन, महेष गुप्ता, विश्णु भारद्वाज कृश्ण, अजीत, झांगू, प्रेम, सोनू, मोहन विजेन्द्र चैधरी, कुलदीप षर्मा, सुनील राणा
Comments
Post a Comment