सुनिश्चित करे कि बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा एवं कैम्प देने में किसी प्रकार की सरकारी कार्यवाही बाधक न बनें - मनोज तिवारी
यदि अरविंद केजरीवाल सचमुच सोशल मीडिया एवं बैठक संवाद में मिले जनमत का सम्मान करते हैं तो फिर वह ट्वीटर सर्वे में आये जनमत को भी स्वीकार करें और भूख से बच्चियों की मृत्यु के मामले में लापरवाही पर नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकारते हुये अपनी सरकार का इस्तीफा दें - कुलजीत सिंह चहल नई दिल्ली, 30 जुलाई। दिल्ली भाजपा के महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद से जनमत के नाम पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह करने एवं अपनी मनमानी करने का प्रयास करते रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अक्सर विभिन्न मामलों में जनमत की बात करते हैं और जनसंवाद से निर्णय लेने क बात करते हैं। वह अक्सर प्रशासकीय निर्णय, राजनीतिक बयान ट्वीटर के माध्यम से जारी करते हैं, उनकी आम आदमी पार्टी अक्सर ट्वीटर एवं सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर विभिन्न विषयों पर सर्वे कराने की बात करती है। श्री चहल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार को जहां अपनी मनमानी चलानी होती वहां ट्वीटर पर सर्वे संवाद की बात करती है पर जब वह उसके विरूद्ध जाते हैं तो उन पर आये जनमत को मानने...