Posts

Showing posts from July, 2018

सुनिश्चित करे कि बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा एवं कैम्प देने में किसी प्रकार की सरकारी कार्यवाही बाधक न बनें - मनोज तिवारी

Image
यदि अरविंद केजरीवाल सचमुच सोशल मीडिया एवं बैठक संवाद में मिले जनमत का सम्मान करते हैं तो फिर वह ट्वीटर सर्वे में आये जनमत को भी स्वीकार करें और भूख से बच्चियों की मृत्यु के मामले में लापरवाही पर नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकारते हुये अपनी सरकार का इस्तीफा दें - कुलजीत सिंह चहल     नई दिल्ली, 30 जुलाई।  दिल्ली भाजपा के महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद से जनमत के नाम पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह करने एवं अपनी मनमानी करने का प्रयास करते रहे हैं।  अरविंद केजरीवाल अक्सर विभिन्न मामलों में जनमत की बात करते हैं और जनसंवाद से निर्णय लेने क बात करते हैं। वह अक्सर प्रशासकीय निर्णय, राजनीतिक बयान ट्वीटर के माध्यम से जारी करते हैं, उनकी आम आदमी पार्टी अक्सर ट्वीटर एवं सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर विभिन्न विषयों पर सर्वे कराने की बात करती है।  श्री चहल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार को जहां अपनी मनमानी चलानी होती वहां ट्वीटर पर सर्वे संवाद की बात करती है पर जब वह उसके विरूद्ध जाते हैं तो उन पर आये जनमत को मानने...

भाजपा प्रायोजित झूठ का पर्दाफ़ाश, लोकायुक्त और सीबीआई ने दी दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट: AAP

Image
मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 6 मई 2017 को दिल्ली सरकार ने कपिल मिश्रा को मंत्री पद से हटाया था। मंत्री पद से हटते ही, अगले ही दिन यानि 7 मई 2017 को एक प्रेस कॉंफ्रेंस के माध्यम से कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर 2 करोड़ रूपए रिश्वत लेने के झूठे आरोप लगाए थे और दुर्भाग्य की बात ये है कि सभी अखबारों और न्यूज़ चैनल्स ने ये ख़बर बड़ी ही प्रमुखता से छापी थी और चलाई थी। लेकिन अब ये साफ़ हो चुका है कि मुख्यमंत्री पर लगाए गए वे सारे इल्ज़ाम झूठे और बेबुनियाद थे। एक प्रतिष्ठित अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक़ सीबीआई और लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री को इस मामले में क्लीन चिट दी है।  उस वक्त मंत्री पद से हटते ही कपिल मिश्रा ने कहा था कि अब मैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बेनकाब करूँगा। कपिल मिश्रा ने कहा था कि 'जब मैं 5 मई 2017 को मुख्यमंत्री आवास पर गया था, तो मेरी आँखों के सामने सत्येन्द्र जैन (मंत्री दिल्ली सरकार) ने मुख्यमंत्री को 2 करोड़ रूपए दिए और मेरे पूछने पर मुख्मंत्री ने ये कहकर टाल दिया कि रा...

पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में भूख के कारण तीन मासूम बहनों को जान गंवानी पड़ी!

Image
·           दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सोनिया विहार सब्जी मंडी ,  नजदीक डिस्पेन्सरी से श्री राम चैक मंडावली तक कैंडल मार्च में भाग लिया ,  जिसके द्वारा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की केन्द्र सरकार की प्रशासनिक विफलताओं को उजागर किया। जिसके कारण पूर्वी दिल्ली के मंडावली क्षेत्र में भूख के कारण तीन मासूम बहनों को जान गंवानी पड़ी। ·           कैंडल मार्च आयोजित करने का उदेश्य यह है कि हम गरीबों की परेशानियों को उजागर करना चाहते है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केन्द्र में भाजपा के राज में या तो गरीब भूख से परेशान है या भूख के कारण मर रहा है और भविष्य में भूख के कारण किसी को भी जान न गंवानी पड़े।- अजय माकन ·           यदि आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली ,  मिड-डे मील व्यवस्था तथा मौहल्ला क्लीनिक में सही व्यवस्था की होती ,...

केजरीवाल सरकार से 1000 ई-बसों की खरीद में 750 करोड़ का घोटाला है!

दिल्ली सरकार ने अपने 7 मई 2018 के अपने एफीडेविट में कहा है कि उनके पास Environment Cess के तहत 1301 करोड़ रुपये की राशि है जिससे वे 2.5 करोड़ प्रति बस की लागत से  1000 बसे खरीदेंगे, जबकि Department of Heavy Industries ने इलैक्ट्रीक बसों की केपीटल कोस्ट का बेंच मार्क तय किया जिसमें प्रति बस की कीमत 75 लाख से 1.75 करोड़ रखी गई। -अजय माकन केजरीवाल सरकार से 1000 ई-बसों की खरीद में 750 करोड़ का घोटाला है क्योंकि ईपीसीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ई-बसों की लागत 75 लाख से 1.75 करोड़ प्रति होनी चाहिए, अर्थात 75 लाख प्रति ई-बस की लागत ज्यादा दिखाकर दिल्ली के करदाताओं की जेब पर डाका डाला जा रहा है।- अजय माकन दिल्ली सरकार ई- बसों की खरीद प्रति बस 1 करोड़ की सब्सिडी भी दे रही है। दिल्ली सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा 55 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करने की बात है और जहां बस खरीदने की जिम्मेदारी आॅपरेटर की है। दिल्ली में प्रति किलोमीटर के लिए राजस्व की दर आमतौर पर 25-30 प्रति किलोमीटर है और सरकार 30-25 प्रति किलोमीटर का अंतर देती है। इसी प्रकार बंगलूरु तथा हैदराबाद में यह दर ...

सुप्रीम कोर्ट द्वा रा नियुक्त वर्तमान मोनिटरिंग कमेटी को भंग किया जाये

सांसद मीनाक्षी लेखी ने मनोज तिवारी के समर्थन के साथलोकसभा में मांग की कि दिल्ली में चलाई जा रही सीलिंग की प्रक्रिया की उपयुक्त संसदीय कमेटी जांच करे और सुप्रीम कोर्ट द्वा   रा नियुक्त वर्तमान मोनिटरिंग कमेटी को भंग किया जाये नई दिल्ली, 19 जुलाई।  दिल्ली भाजपा के निर्णय अनुसार आज भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं नई दिल्ली से सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में चल रहे सीलिंग एवं तोड़फोड़ अभियान का मामला लोकसभा में उठाया।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने श्रीमती लेखी द्वारा संसद में रखे गये वक्तव्य का समर्थन लोकसभा की अध्यक्ष को सौंपा।  श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने मांग की कि दिल्ली में चलाई जा रही सीलिंग की प्रक्रिया की उपयुक्त संसदीय कमेटी जांच करे और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वर्तमान मोनिटरिंग कमेटी को भंग किया जाये, जिसका श्री मनोज तिवारी ने लिखित समर्थन किया। श्रीमती लेखी ने कहा कि मानिटरिंग कमेटी ने अनेक मामलों में न्यायालयों के पूर्व में आये निर्णयों की अवहेलना की है और ऐसा देखा गया है कि माॅनिटरिंग कमेटी बिना वस्तुस्थिति को समझे सीलिंग करा...

सतेन्द्र जैन को अविलंब बर्खास्त करें, साथ ही फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विधायक फतह सिंह को भी निलंबित करें - मनोज तिवारी

दिल्ली ने लगातार मंत्री सतेन्द्र जैन के हवाला एवं बेनामी गतिविधियों में संलिप्तता के समाचार सुने हैं पर आज माननीय लोकायुक्त के आदेश के बाद दिल्ली की जनता चाहती है कि अरविंद केजरीवाल को लोकपाल/लोकायुक्त के प्रति सम्मान है तो वह सतेन्द्र जैन को अविलंब बर्खास्त करें, साथ ही फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विधायक फतह सिंह को भी निलंबित करें - मनोज तिवारी     नई दिल्ली, 16 जुलाई।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि आज दिल्ली के लोकायुक्त द्वारा केजरीवाल सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन को आय से अधिक संपत्ति मामले में शो काॅज नोटिस दिये जाने और एक अन्य न्यायालय द्वारा विधायक एवं यमुना पार क्षेत्रीय विकास बोर्ड के अध्यक्ष फतह सिंह के विरूद्ध शैक्षणिक डिग्री को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किये जाने संबंधी आये दो आदेशों के बाद एक बार पुनः केजरीवाल सरकार का भ्रष्ट चरित्र बेनकाब हुआ है।     श्री तिवारी ने कहा है कि माननीय लोकायुक्त महोदय ने अपने विस्तृत आदेश में स्पष्ट कहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंत्री सतेन्द्र जैन पर दिल्ली लोकायुक...

दिल्ली में मानसून में जलभराव तथा पानी से पैदा होने वाली बीमारियों में वर्ष प्रति वर्ष बढ़ौत्तरी हो रही है।- अजय माकन

Image
जब से केजरीवाल सरकार दिल्ली की सत्ता में आई है दिल्ली में मानसून में जलभराव तथा पानी से पैदा होने वाली बीमारियों में वर्ष प्रति वर्ष बढ़ौत्तरी हो रही है।- अजय माकन यदि केजरीवाल सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए मानसून में होने वाले जलभराव पर कोई योजना बनाई होती तो इस पानी को सुरक्षित करके दिल्ली के तेजी से घटते जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है।- अजय माकन मोदी सरकार स्वच्छ भारत की तो बात करती है परंतु भाजपा शासित नगर निगम दिल्ली को साफ रखने में असफल साबित हुई है जिसके कारण मानसून की थोड़ी बारिश होते ही दिल्ली में जल भराव तथा घंटों के यातायात जाम दिल्ली के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।- अजय माकन नई दिल्ली , 16  जुलाई , 2018 -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि यद्यपि दिल्ली में मानसून पूरी तरह से आना बाकी है परंतु थोड़ी सी हुई बारिश के कारण ही सड़कों पर पानी भर गया और नाले व नालियों का पानी ओवर फ्लो कर रहा है जिसके कारण लोगों की जिंदगी दूभर हो गई है। श्री माकन ने कहा कि भाजपा और आप पार्टी की लड़ाई का खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ र...

केजरीवाल पानी और बिजली की सप्लाई के मुद्दे पर जानबूझकर अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे हैं: मनोज तिवारी

भाजपा निरंतर यह कहती रही है और अब दिल्ली का प्रत्येक नागरिक इस बात पर विश्वास करता है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पानी और बिजली की सप्लाई के मुद्दे पर जानबूझकर अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे हैं जबकि दिल्ली में पानी और बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है - मनोज तिवारी     नई दिल्ली, 10 जुलाई।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली के लोग मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से पूर्णतः निराश हैं क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के माध्यम से अपनी शक्तियों का स्पष्ट ज्ञान होते हुये भी उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को निर्थक बना दिया है और जनता को पानी तथा बिजली की सप्लाई प्रभावी रूप से करने की जगह सरकारी अधिकारियों के स्थानान्तरण और तैनाती की शक्तियों की मांग करते हुये एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।     मुख्यमंत्री केजरीवाल लगभग 40 महीनों से सत्ता में हैं और लगभग 15 महीनों से दिल्ली जल बोर्ड के प्रभारी मंत्री हैं और जिस प्रकार उन्होंने कोरेनेशन पार्क के अपने दौरे में आज जल के बेहतर प्रबंधन और दिल्ली में जल संग्रहण के विषय पर विचार रखे, पता चलता है कि वह ...

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पानी को लेकर की गई प्रेस वार्ता पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की प्रतिक्रिया

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के उस कथन की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा है कि अगले पांच सालों में दिल्ली में पानी की कमी में सुधार हो जाएगा। ·           आम आदमी पार्टी के अपने चुनाव घोषणा पत्र में वायदा किया था कि हर घर को प्रत्येक महीने में  20  हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा। यह कैसे सम्भव है कि वे अपने वायदे के अनुसार दिल्लीवालों को मुफ्त पानी देंगे जबकि उन्होंने अपने पिछले साढ़े तीन साल के शासन में एक एमजीडी पानी को ट्रीट करने की क्षमता नही बढाई है।- अजय माकन ·           दिल्ली कांग्रेस ने एक महीना लम्बा जल सत्याग्रह दिल्ली की  70  विधानसभाओं में जून महीने में चलाया था जिसमें दिल्ली वालों की शिकायत थी कि उन्हें दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पीने का पानी नही मिल रहा है ,  और जो भी पानी जल बोर्ड के पाईपों द्वारा आता है वह भी गंदा और पीने लायक नही होता। - अजय माकन ·     ...

दिल्ली के लोग केजरीवाल के जन लोकपाल और प्रधानमंत्री मोदी के लोकपाल को ढ़ूंढ़ रहे हैं:-अजय माकन

अध्यक्ष श्री अजय माकन ने आज सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक खण्ड पीठ द्वारा दिल्ली के मुद्दे पर दिए गए फैसले के बाद कहा कि क्योंकि अब सर्वोच्च न्यायालय ने सब कुछ साफ कर दिया है तो अब दिल्ली का विकास करने के लिए कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए। केजरीवाल सरकार तथा दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली की जनता को फुटबॉल बनाया हुआ है और उनकों यह बन्द करना चाहिए-अजय माकन केजरीवाल को अब काम न करने के बहाने बन्द करने चाहिए और दिल्ली की जनता ने उनकों जो पूर्ण बहुमत दिया था उसको मद्दे नजर रखते हुऐ उनकों दिल्ली का विकास करना चाहिए -अजय माकन यदि केजरीवाल दिल्ली की जनता का विकास नहीं कर सकते तो उन्हें त्याग पत्र दे देना चाहिए -अजय माकन सर्वोच्च  न्यायालय की संवैधानिक खण्ड पीठ के फैसले के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने बन्द कर देने चाहिए -अजय माकन एक तरफ तो उपराज्यपाल है जो कहते है कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक ,   आंगन वाडी बर्करों की तनख्वाह आदि की फाईलें उन्होंने क्लीयर कर दी है और सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने की फाईलें उनकें पास...

माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने स्थापित कर दिया है कि संविधान ही दिल्ली का बाॅस

Image
आज का यह निर्णय अरविन्द केजरीवाल सरकार के लिए एक अंतिम चेतावनी है कि वह संविधान एवं विधि के द्वारा स्थापित व्यवस्था के अंतर्गत काम करें और अराजकता की राह से अलग हों-मनोज तिवारी श्याम जाजू, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधुड़ी, महेश गिरी, उदित राज एवं अमन सिन्हा ने भी पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया नई दिल्ली, 4 जुलाई।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने प्रदेश प्रभारी, सांसदों, प्रदेश पदाधिकारियों एवं प्रवक्ताओं की उपस्थिति में एक पत्रकारवार्ता में कहा कि आज का माननीय सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ का निर्णय बहुत स्पष्ट है, न्यायाधीशों ने विवेकशील एवं दृढ़ निर्णय दिया है और यह स्थापित कर दिया है कि संविधान ही दिल्ली एवं देश का बाॅस है।  आज का यह निर्णय अरविन्द केजरीवाल सरकार के लिए एक अंतिम चेतावनी है कि वह संविधान एवं विधि के द्वारा स्थापित व्यवस्था के अंतर्गत काम करें और अराजकता की राह से अलग हों। पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी, श्री महेश गिरी, श्री रमेश बिधुड़ी एवं डाॅ. उदित राज एवं पार्टी प्रवक्ता एंव अधिवक्त...