कर्नाटक चुनाव के दौरान भाजपा की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम क्योंकि वे कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित करना चाहते थे। - अजय माकन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ौत्तरी के विरोध में इंडिया गेट तक साईकिल मार्च निकाला।
नई दिल्ली, 22 मई, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ौत्तरी के विरोध में साईकिल मार्च का आयोजन राजपथ मान सिंह रोड़ से इंडिया गेट सर्किल तक किया, जिसमें कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर साईकिलों पर शामिल हुए।
साईकिल मार्च में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के साथ पूर्व मंत्री अरविन्दर सिंह लवली, श्री हारुन यूसूफ, डा0 नरेन्द्र नाथ, अ0भा0क0कमेटी के सचिव नसीब सिंह, मनीष चतरथ,पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह, साउथ निगम में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल और अभिषेक दत, चतर सिंह, ब्रहम यादव, विरेन्द्र कसाना, जगजीवन शर्मा,मेहदी माजिद, अब्दुल वाहिद शामिल थे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि जब से केन्द्र भाजपा की मोदी सरकार आई है तब से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है जिससे कि न सिर्फ मध्यम व निम्न वर्ग प्रभावित है बल्कि आवश्यक वस्तुओं के दामों में भी बेहताशा वृद्धि हो रही है। गरीब मजदूर व मध्यम वर्ग को दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार देश में विकास न करके राजनीति के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी ही अजीब बात है कि कर्नाटक चुनाव के दौरान भाजपा की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम क्योंकि वे कर्नाटक के मतदाताओं को प्रभावित करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में मुॅह की खाने के बाद मोदी सरकार ने प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे है। अर्थात मोदी सरकार के सारे कदम राजनीति से प्रेरित होते है।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जहां 23 मई 2013 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 63.09 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 49.69 रुपये प्रति लीटर थे। उन्होंने कहा कि 21 मई 2018 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 76.57 प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 67.82 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए। श्री माकन ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार के पास पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बेहताशा वृद्धि के लिए कोई सटीक जवाब नही बन पा रहा है। जिससे स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार की नीतियां गलत हैं और केवल पूंजीपति तेल कम्पनियों के मालिकों को सीधा-सीधा फायदा पहुॅचाने के लिए दाम बढ़ाए जा रहे है।
श्री माकन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 11 बार एक्साइज बढ़ाई है। दूसरी ओर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 3 बार वेट की दरे बढ़ाई है। जिसके कारण भी पेट्रोल और डीजल मंहगा हुआ है। श्री माकन ने कहा कि जब-जब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते है तब-तब रोजमर्रा की जरुरत की चीजों के दाम भी बढ़ते है।
श्री माकन ने कहा कि यदि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल पर लोगों को राहत देना चाहती है तो वह पेट्रोल व डीजल पर बढ़ाई गई एक्साईज़ ड्यूटी को कम करें और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को भी पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करके दिल्लीवासियों को पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से राहत देनी चाहिए।
Comments
Post a Comment