दिशा कमेटी की बैठक में सांसद श्री मनोज तिवारी जी ने कहा लैंडफिल साइट आबादी और नदी से दूर बने, केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का मांगा ब्यौरा
नई दिल्ली, 1 मई। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं दिशा कमेटी के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं और कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई और योजनाओं का ब्यौरा मांगा। बैठक का आयोजन उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री मनोज तिवारी ने और संचालन जिला अधिकारी श्री के. महेश ने किया। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के कार्य की प्रगति रिपोर्ट से कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया गया एवं भविष्य की योजनाएं तैयार की गई।
बैठक में मिड-डे मील, सर्व शिक्षा अभियान, मिशन इंद्रधनुष, आशा वर्कर, स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट, संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पेश की तो शामिल कमेटी के सदस्यों ने और बेहतर तरीके से योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
कमेटी के चेयरमैन और सांसद श्री मनोज तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोंडा गुजरान खादर एवं सोनिया विहार की जमीन पर बनने वाली लैंडफिल को रोकने के लिए उचित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि लैंडफिल आबादी और नदी से दूर बननी चाहिए। उन्होंने कहा की घोंडा गुजरान खादर एवं सोनिया बिहार की प्रस्तावित लैंडफिल साइट यमुना नदी के अंदर और आबादी के बीच हैं जिससे न सिर्फ पर्यावरण का भारी नुकसान होगा बल्कि एक बड़ी आबादी की सेहत को खतरा उत्पन्न होगा इसलिए किसी भी सूरत में प्रस्तावित स्थानों पर लैंडफिल नहीं बननी चाहिए जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया।
बैठक में संकल्प लिया गया कि आगामी 1 अगस्त से पूरे जिले में खसरा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत 8 लाख स्कूली बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा और उनके मुफ्त टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। श्री मनोज तिवारी ने अधिकारियों को आदेश दिए कि इस अभियान को जोर-शोर से प्रचारित कर शुरू किया जाए जिससे कि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके और हमारा क्षेत्र खसरा मुक्त क्षेत्र बन सके।
बैठक में विधायक श्री जगदीश प्रधान ने स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत करने पर जोर दिया और डूडा की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया। कमेटी के सदस्य चैधरी फतेह सिंह ने कहा की समस्याएं बढ़ी है और मैन पावर कम हुई है इसलिए साधनों के साथ-साथ मैन पावर को भी बढ़ाया जाना चाहिए। विधायक कपिल मिश्रा ने स्वच्छ भारत मिशन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए। सांसद और कमेटी के चेयरमैन श्री मनोज तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कमेटी शीघ्र ही कार्यप्रणाली की जांच करेगी जिसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किया जाए।
बैठक में कमेटी के सदस्य श्री दत्त शर्मा, डाॅ. यू.के. चैधरी, श्री सुनील राठी, श्रीमती आशा तायल, ए.डी.एम., जिले के सभी एस.डी.एम. और योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment