यदि दिल्ली को भविष्य में ओर सुन्दर बनवाना है तो कांग्रेस को वापस सत्ता में लाना होगा-शीला दिक्षित
· दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में लाभ के पद के चलते आम आदमी पार्टी पार्टी के विधायकों की सदस्यता निरस्त होने के कारण खाली हुई 20विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव के चलते कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत हुई जिसके तहत पड़पड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी के अन्तगर्त आने वाली जंगपुरा विधानसभा के अम्बेडकर पार्क हरी नगर आश्रम, सनलाईट कॉलोनी न0-2 में आज तीसरा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।
· दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दिक्षित के समय जहां 30 लाख गरीब लोगों को राशन मिलता था वहीं आम आदमी पार्टी के समय में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख रह गयी है-अजय माकन
· श्रीमति शीला दिक्षित के नेतृत्व में एक खूबसूरत व हरिभरी दिल्ली बनाई गई थी परन्तु अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली को बरबाद कर दिया है और आज दिल्ली प्रदूषण के कारण गैसचेम्बर बन कर रह गई है-अजय माकन
· श्री माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता को यह समझ आ गया है कि दिल्ली और देश का शासन केवल कांग्रेस ही चला सकती है।
· हमने 15 साल में दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाया था क्योंकि हमने दिल्ली का चहुमुखी विकास किया था-शीला दिक्षित
· नई लड़ाई की शुरूआत हो चुकी है एक तरफ तो कांग्रेस की दिल्ली सरकार का 15 साल का विकास है और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का 3 साल का बर्बादी का इतिहास है-पी.सी.चॉको
नई दिल्ली, 18 फरवरी, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में लाभ के पद के चलते आम आदमी पार्टी पार्टी के विधायकों की सदस्यता निरस्त होने के कारण खाली हुई 20 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव के चलते कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत हुई जिसके तहत पड़पड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी के अन्तगर्त आने वाली जंगपुरा विधानसभा के अम्बेडकर पार्क हरी नगर आश्रम, सनलाईट कॉलोनी न0-2 में आज तीसरा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। मंच का संचालन पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि यह कैसी आज आम आदमी पार्टी की सरकार है जो गरीबों का ध्यान नहीं रख पा रही है और गरीब को ही उल्टा मार रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दिक्षित के समय जहां 30 लाख गरीब लोगों को राशन मिलता था वहीं आम आदमी पार्टी के समय में राशन कार्ड धारकों की संख्या 19 लाख रह गयी है। श्री माकन ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के वाबजूद गरीबों को पेंशन नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस के समय में दिल्ली में जहां तकरीबन 3 लाख 11 हजार लोगों को पेंशन मिलती थी वह संख्या आम आदमी पार्टी के समय में 2 लाख रह गई है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने वालों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दिक्षित, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको, पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह तथा सम्मेलन में दर्शना जाटव, गुरचरन सिंह राजू, महेश शर्मा, चौ. बिट्टू, चौ.हरविन्दर व अर्जून मारवाह आदि मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाडू है परन्तु दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है और उनकों अपना वेतन लेने के लिए धरनें व प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। जबकि कांग्रेस के राज में सफाई कर्मचारियों को वेतन समय पर दिया जाता था और उनकों लाखों रूपऐ एरियर भी दिया जाता था जिसके द्वारा ये लोग अपने बच्चों की शादियां करते थे और मकान बनाते थे।
श्री माकन ने कहा कि श्रीमति शीला दिक्षित के नेतृत्व में एक खूबसूरत व हरिभरी दिल्ली बनाई गई थी। परन्तु अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली को बरबाद कर दिया है और आज दिल्ली प्रदूषण के कारण गैसचेम्बर बन कर रह गई है।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के समय में 75 नए फ्लाईओवर बनाऐ गऐ थे तथा 4 हजार किलोमीटर लम्बी सड़के बनाई गई थी परन्तु आम आदमी पार्टी के समय में हालत यह है कि सड़कों में बडे़-बडे़ गड्डे है और कई किलोमीटर लम्बे-लम्बे जाम लोगों को झेलने पड़ रहे है। जंहा आप पार्टी की सरकार को परिवहन व्यवस्था को ओर अच्छा करने के लिए डीटीसी बसों में बढ़ोतरी करनी चाहिऐ थी जबकि उन्होंने डीटीसी की तकरीबन 1700 बसों को कम कर डाला और 54 करोड़ या़त्री भी कम हो गऐ ।
श्री माकन ने कहा कि शिक्षा का इतना बूरा हाल है कि 58 हजार विद्यार्थी सरकारी स्कूल छोड़कर चले गए।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता को यह समझ आ गया है कि दिल्ली और देश का शासन केवल कांग्रेस ही चला सकती है।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दीक्षित ने कहा कि हमने 15 साल में दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाया था क्योंकि हमने दिल्ली का चहुमुखी विकास किया था।
श्रीमति शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है जबकि आम आदमी पार्टी ने जो वायदें किऐ थे वे नहीं निभाऐ। सभी लोगों को मुफ्त बिजली और पानी नहीं मिल पा रहा है। मंहगाई के कारण महिलाओं का घर का बजट बिगड़ा हुआ है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है। श्रीमति शीला दीक्षित ने कहा कि यदि दिल्ली को भविष्य में ओर सुन्दर बनवाना है तो कांग्रेस को वापस सत्ता में लाना होगा।
श्री पी.सी.चॉको ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि भष्टाचार के चलते आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द हो गयी है । उन्होंने कहा कि नई लड़ाई की शुरूआत हो चुकी है एक तरफ तो कांग्रेस की दिल्ली सरकार का 15 साल का विकास है और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का 3 साल का बर्बादी का इतिहास है।
Comments
Post a Comment