दिल्ली में कई दिनों से सीलिंग हो रही है परंतु न तो भाजपा और न आम आदमी पार्टी दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए कोई कदम उठा रही है- अजय माकन
· दिल्ली में हो रही सीलिंग को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी की नूरा कुश्ती में दिल्ली का व्यापारी पिस रहा है, जिसके कारण न सिर्फ व्यापारी बल्कि उनके कर्मचारी और मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुच गए है। - अजय माकन
· सरकार द्वारा पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और अब सीलिंग ने व्यापारियों को भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।- अजय माकन
· 1 जून 2014 तक जो दिल्ली में अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगी हुई थी यदि उस रोक की तारीख 1 जून 2017 तक नही की गई तो दिल्ली में शहरीकृत गांव और अनाधिकृत कालोनियों में बड़े स्तर पर तोड़फोड़ होगी, जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा की केन्द्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जिम्मेदार होंगें। - अजय माकन
· कांग्रेस की यूपीए सरकार ने दिल्ली में तोड़फोड़ को रोकने के लिए दिल्ली स्पेशल लॉ एक्ट बनाया था जिसमें 8 फरवरी 2007 तक दिल्ली में अनाधिकृत निर्माण को सुरक्षित किया गया था उसके बाद इस तारीख को बढ़ाकर 1 जून 2014 कर दिया गया था - अजय माकन
नई दिल्ली, 23, जनवरी, 2017 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली ट्रेडर्स कांग्रेस ने आज दिल्ली के व्यापारियों द्वारा दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ दिल्ली बंद का समर्थन किया। श्री माकन ने कहा कि बड़ी अजीब बात है कि केन्द्र और निगम में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। दोनो ने अभी तक दिल्ली में चल रही सीलिंग को रुकवाने के लिए कोई सार्थक कार्य नही किया। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में हो रही सीलिंग को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी की नूरा कुश्ती में दिल्ली का व्यापारी पिस रहा है, जिसके कारण न सिर्फ व्यापारी बल्कि उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारी और मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुच गए है।
श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में कई दिनों से सीलिंग हो रही है परंतु न तो भाजपा और न आम आदमी पार्टी उनको राहत देने के लिए कोई कदम उठा रही है। श्री माकन ने कहा कि पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और अब सीलिंग ने व्यापारियों को भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। श्री माकन ने कहा कि व्यापारी संगठनों द्वारा आज बुलाए गए बंद के कारण सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है और दिहाड़ी पर कार्य करने वाले पल्लेदार और मजदूरों के घर में आज चूल्हे नही जलेंगें जिसके लिए केन्द्र और निगम में बैठी भाजपा सरकार तथा आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।
श्री माकन ने कहा कि 1 जून 2014 तक जो अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगी हुई थी यदि उस रोक की तारीख 1 जून 2017 तक नही की गई तो दिल्ली में शहरीकृत गांव और अनाधिकृत कालोनियों में बड़े स्तर पर तोड़फोड़ होगी, जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा की केन्द्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार जिम्मेदार होंगें।
श्री माकन ने कहा कि यूपीए सरकार ने दिल्ली स्पेशल लॉ एक्ट बनाया था ताकि अनाधिकृत कालोनियों, गांवो के आबादी के क्षेत्र, करोल बाग तथा वाल्ड सिटी के स्पेशल क्षेत्रों को इस कानून के तहत लाया गया था ताकि यह पर हुए निमार्ण को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत रेहड़ी पटरीवालो तथा फेरी लगाने वाले तथा शहरों से रेहड़ी पटरी वालों की जीविका को सुरक्षित किया गया था। उन्होंने इस कानून के अन्तर्गत झुग्गी झौपड़ी वालों के खिलाफ होने वाली किसी भी कार्यवाही से सुरक्षित किया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्पेशल लॉ एक्ट में अनाधिकृत निर्माण की तारीख में संशोधन किया जिसको 8 फरवरी 2007 से बढ़ाकर 1 जून 2014 कर दिया गया था, श्री अजय माकन ने कहा कि मैंने अपने27 दिसम्बर 2017 को शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में कहा था कि आवासीय से व्यवसायिक कन्वर्जन शुल्क को 100 प्रतिशत से कम करके 10 प्रतिशत कर दिया जाए ताकि व्यापारियों को लाभ मिले और वे आसानी से कन्वर्जन शुल्क जमा करा सकें।
दिल्ली स्टेट ट्रेडर्स के संयोजक श्री अजय अरोड़ा ने कहा कि हमने व्यापारियों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन किया है और खारी बावली, सदर बाजार, नया बाजार, चॉदनी चौक, कश्मीरी गेट तथा करोल बाग, कनॉट प्लेस और यमुना पर में कृष्णा नगर, जगतपुरी, शाहदरा तथा रोहतास नगर में व्यापारियों द्वारा बुलाए गए बाजार बंद का समर्थन किया। श्री अजय अरोड़ा ने कहा कि आज के बंद के कारण जो करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भाजपा की निगम व केन्द्र सरकार व दिल्ली की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment