दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता दिल्ली बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे

मुख्यमंत्री एवं विधायक सौरभ भारद्वाज सहित आप नेता सफेद झूठों भरे ट्वीटों से व्यापारियों को गुमराह करना बंद करें या फिर सीलिंग में भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायत माॅनिटरिंग कमेटी के समक्ष रखकर सत्यापित करें - मनोज तिवारी

भाजपा प्रयासरत हैं कि दिल्ली की सीलिंग की समस्या शीघ्र हल हो पर यह खेद का विषय है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बजाय समस्या का समाधान ढूंढने के खुद ही समस्या का भाग बनती जा रही है

नई दिल्ली, 23 जनवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं विधायक सौरभ भारद्वाज सहित आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा सीलिंग के मुद्दे पर व्यापारियों को गुमराह करने के लिये सफेद झूठों से भरे ट्वीट किये जाने की कड़ी भत्र्सना की है। 

श्री तिवारी ने आज मुख्यमंत्री द्वारा विधायक सौरभ भारद्वाज के एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दिल्ली में चल रही सीलिंग के पीछे भ्रष्टाचार होने की बात कही है, कड़ी निंदा करते हुये एक ट्वीट कर आप नेताओं को चुनौती दी है कि यदि उन्हें लगता है कि सीलिंग कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह अपने आरोप की शिकायत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थापित माॅनिटरिंग कमेटी के समक्ष रखकर सत्यापित करें अन्यथा ऐसे अनर्गल ट्वीट कर जनता को गुमराह करने से बाज़ आयें।

श्री तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में जो भी सीलिंग हो रही है वह माॅनिटरिंग कमेटी के निर्देशों पर और उनके द्वारा बताये व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की हो रही है और इस संदर्भ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का मतलब है कि माॅनिटरिंग कमेटी में भ्रष्टाचार हो रहा है। 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज दिल्ली की जनता कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी द्वारा सड़कों के व्यवसायिक नोटिफिकेशन में विलम्ब एवं 2007 के आसपास बनाये गलत नियमों का परिणाम भोग रही है। साथ ही सीलिंग के पुनः तेजी से शुरू होने का मुख्य कारण है बिना नियमितिकरण कार्य प्रारम्भ किये सर्वोच्च न्यायालय में एक एफीडेविट देकर केजरीवाल सरकार द्वारा दो वर्ष का अतिरिक्त समय मांगा जाना, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने सीलिंग कार्य माॅनिटरिंग कमेटी को सौंप दिया।    

दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता एवं नेता दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारिक संगठनों द्वारा दिल्ली बंद के दौरान सीलिंग के विरोध में आयोजित धरनांे में शामिल हुये। अनेक स्थानों पर खासकर पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, करोल बाग और पुरानी दिल्ली में निकाले गये विरोध मार्च में भी भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुये। 

व्यापारियों के विभिन्न स्थानों पर धरने में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी सम्मिलित हुये। तिलक नगर में उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, लक्ष्मी नगर में महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, शकरपुर में उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, राजेन्द्र नगर में महामंत्री श्री राजेश भाटिया, करोल बाग में महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता, कमला नगर में उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश, करावल नगर में श्री मोहन सिंह बिष्ट, अशोक विहार एवं वजीरपुर में वरिष्ठ नेता श्री सतीश गर्ग, माॅडल टाउन में प्रवक्ता श्री अशोक गोयल, मोती नगर में पूर्व विधायक श्री सुभाष सचदेवा एवं प्रवक्ता श्री हरीश खुराना, चांदनी चैक में प्रवक्ता श्री प्रवीण शंकर कपूर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुमन कुमार गुप्ता, संगम विहार में मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी, छतरपुर में मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, महरौली में पूर्व विधायक श्री ब्रह्य सिंह तंवर, शालीमार बाग में मंत्री श्री संजीव शर्मा, डिफेंस कालोनी में वरिष्ठ नेता श्री रविन्द्र चैधरी, अमर कालोनी में श्री गिरीश सचदेवा एवं कोटला मुबारकपुर में श्री हुकम सिंह आदि सम्मिलित हुये। 

तिलक नगर में व्यापारी धरने को संबोधित करते हुये श्री राजीव बब्बर ने एवं लक्ष्मी नगर में श्री कुलजीत सिंह चहल ने व्यापारियों को भाजपा के पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाते हुये कहा कि जहां केन्द्र सरकार ने कन्वर्जन चार्ज को 89 हजार से 22 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर किया है वहीं नगर निगमों ने कन्वर्जन चार्ज के ब्याज एवं जुर्माने में छूट देकर व्यापारियों को राहत दी है। भाजपा प्रयासरत हैं कि दिल्ली की सीलिंग की समस्या शीघ्र हल हो पर यह खेद का विषय है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बजाय समस्या का समाधान ढूंढने के खुद ही समस्या का भाग बनती जा रही है।    
    

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED