आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम है और उनके कहने पर ही काम करती है।- अजय माकन
· अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि उनकी आम आदमी पार्टी, पार्टी विद डिफरेन्स होगी, जो कि केजरीवाल ने राज्यसभा के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के चहेते और जीएसटी समर्थक श्री एन.डी. गुप्ता तथा मास बेस्ड लीडर न होकर माल बेस्ड लीडर श्री सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए चयनित करके अपने कथन को सिद्ध कर दिया। - अजय माकन
· कांग्रेस के के नेता डा0 करण सिंह, श्री जनार्दन द्विवेदी तथा श्री परवेज हाश्मी तीनों राज्यसभा सदस्यों की तुलना में अरविंद केजरीवाल ने श्री एनडी गुप्ता व श्री सुशील गुप्ता जैसे लोगों को राज्यसभा में भेजने का फैंसला लिया है जो कि अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी की सोच को दर्शाता है।- अजय माकन
· आम आदमी पार्टी के गठन के समय श्री केजरीवाल ने यह दावे किए गए थे कि उनकी पार्टी में पारदर्शिता होगी, आंतरिक लोकतंत्र होगा और पार्टी में भ्रष्टाचार भी नही होगा परंतु आज ये सब आदर्श उनकी पार्टी में कहीं पर भी दिखाई नही पड़ते और एक इतिहास बनकर रहे गए है। - अजय माकन
नई दिल्ली, 5, जनवरी, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि उनकी आम आदमी पार्टी, पार्टी विद डिफरेन्स होगी, जो कि केजरीवाल ने राज्यसभा के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के चहेते और जीएसटी समर्थक श्री एन.डी. गुप्ता तथा मास बेस्ड लीडर न होकर माल बेस्ड लीडर श्री सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए चयनित करके अपने कथन को सिद्ध कर दिया और यह भी सिद्ध कर दिया कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम है।
प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जबसे राज्यसभा की तीन सीटों के नामों की घोषणा की है तब से उनकी पार्टी में बवाल खड़ा हो गया है। श्री माकन ने कहा कि 28.11.2017 को जब सुशील गुप्ता जी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने मेरे पास आए थे तो श्री सुशील गुप्ता ने मुझे कहा था कि उन्हें दिल्ली से राज्यसभा का वायदा है तब मैंने उनसे कहा कि मुझे नही लगता और यह संभव नही है तो सुशील गुप्ता ने कहा था कि सब कुछ तय है। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा प्रदेश प्रवक्ता पूजा बाहरी, मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर मेहदी माजिद, श्री अमन पंवार और श्री चतर सिंह मौजूद थे।
श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी को गठन हुए पांच वर्ष हो चुके है और अभी उन्होंने हाल ही में रामलीला मैदान में अपनी पार्टी की वर्षगांठ मनाई थी। श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गठन के समय श्री केजरीवाल ने यह दावे किए गए थे कि उनकी पार्टी में पारदर्शिता होगी, आंतरिक लोकतंत्र होगा और पार्टी में भ्रष्टाचार भी नही होगा परंतु आज ये सब आदर्श उनकी पार्टी में कहीं पर भी दिखाई नही पड़ते और एक इतिहास बनकर रहे गए है।
श्री माकन ने कहा कि आज लोकपाल कानून को पास हुए 4 वर्ष हो चुके है अर्थात 5 जनवरी 2014 को कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोकपाल कानून पास किया था, परंतु आज लोकपाल कानून के कही अते-पते नही है। भ्रष्टाचार पर उॅची-उॅची बातें करने वाले श्री अन्ना हजारे को सांप सूंग गया है, बाबा रामदेव की दवाई बेचते-बेचते याददास्त चली गई है और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले लोकपाल कानून की बात भी नही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप पार्टी से असंतुष्ट हुए उनके कार्यकर्ता जो केजरीवाल को यह तो बोलते है कि केजरीवाल तानाशाह रवैया अपनाते है परंतु उन्होंने भी लोकपाल कानून लागू करने के लिए कभी भी आवाज नही उठाई।
श्री माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी-टीम है और उनके कहने पर ही काम करती है।
श्री अजय माकन ने पावर पांईट स्लाइड के जरिए श्री एन.डी. गुप्ता और भाजपा की नजदीकियों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि श्री एनडी गुप्ता के सुपुत्र श्री नवीन एनडी गुप्ता ने एक जुलाई 2016 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में जीएसटी का समर्थन देने के लिए चार्टेड एकाउंटेन्ट का सम्मेलन किया था जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि श्री नवीन एनडी गुप्ता चार्टेड एकाउंटेट संस्था के प्रेसिडेन्ट इलेक्ट है जो मार्च में संस्था के प्रेसीडेन्ट बन जाऐंगे।
श्री माकन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने 18 सितम्बर 2015 को एनडी गुप्ता को 1,20,000 करोड़ की नेशनल पेन्शन सिस्टम ट्रस्ट (एनपीएस ट्रस्ट) का ट्रस्टी तथा ऑडिट कमेटी का चैयरमेन भी नियुक्त किया था।
श्री माकन ने कहा कि इन सब तथ्यों से यह साफ जाहिर हो जाता है कि श्री एनडी गुप्ता को भाजपा के द्वारा आम आदमी पार्टी से दिल्ली में राज्यसभा का सदस्य बनवाया जा रहा है।
श्री माकन ने कहा कि श्री सुशील गुप्ता कांग्रेस में रहते हुए दिल्ली कांग्रेस द्वारा आयोजित आप पार्टी की दिल्ली सरकार खिलाफ आयोजित किए गए छलावा दिवस में, भ्रष्टाचार के खिलाफ वसूली दिवस में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया करते थे और अब 36 दिनों में ही श्री सुशील गुप्ता ने आप पार्टी के लिए ऐसा क्या कर दिया कि उनको दिल्ली से राज्यसभा भेजना पड़ा।
श्री माकन ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने राजनीति के स्तर को इस कदर नीचे गिरा दिया है कि दिल्ली से कांग्रेस पार्टी की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बुद्धिजीवी डा0 करण सिंह को दिल्ली से राज्यसभा में भेजा गया था, श्री जनार्दन द्विवेदी जिन्हांने लम्बे अर्से तक दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन का कार्य किया तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव है उनको दिल्ली से राज्यसभा में भेजा गया। श्री माकन ने कहा कि दिल्ली से राज्यसभा में जाने वाले तीसरे नेता श्री परवेज हाश्मी है जो अल्पसंख्यक समुदाय से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है तथा दिल्ली सरकार में मंत्री भी रहे है। श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस के उपरोक्त तीनों राज्यसभा सदस्यों की तुलना में अरविंद केजरीवाल ने श्री एनडी गुप्ता व श्री सुशील गुप्ता जैसे लोगों को राज्यसभा में भेजने का फैंसला लिया है जो कि अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी की सोच को दर्शाता है।
श्री माकन ने कहा कि 2 फरवरी 2002 को चार्टेड एकाउंटेट संस्था के भवन के उद्घाटन के समय श्री एन.डी. गुप्ता ने संस्था का अध्यक्ष होते हुए श्री अरुण जेटली जो कि उस समय कानून व कम्पनी अफेयर के केन्द्रीय मंत्री थे, उनके द्वारा भवन का उद्घाटन करवाया था। उन्होंने कहा कि एनडी गुप्ता ने अपने प्रोफाईल जो कि वेबसाईट पर उपलब्ध है उसमें यह लिखा है कि 2फरवरी 2002 को अपने भाषण में श्री अरुण जेटली ने उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी। श्री माकन ने कहा कि श्री एनडी गुप्ता और श्री अरुण जेटली की नजदीकी साफ जाहिर हो जाती है क्योंकि श्री अरुण जेटली ने 2001 में श्री एनडी गुप्ता को इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलमेन्ट अथोरिटी (आईआरडीए) बोर्ड का मेम्बर बनाया था तथा 2001 में ही श्री अरुण जेटली ने उनके तहत आने वाले कॉर्पोरेट अफेयर मंत्रालय में नेशनल एडवाईजरी कमेटी ऑन एकाउटिंग स्टेंडर्ड (एनएसीएएस) में सदस्य बनाया था।
Comments
Post a Comment