अरविन्द केजरीवाल सरकार की प्रदूषण से निपटने की इच्छा शक्ति पर शक होता है-मनोज तिवारी
हम प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीतिक बहस नहीं करना चाहते पर जिस तरह दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों की सरकारों से बात करने से बच रही है और आज हमनें आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब में किसानों को खेतों में आग लगाने के लिए भड़काने के समाचार देखे हैं उससे अरविन्द केजरीवाल सरकार की प्रदूषण से निपटने की इच्छा शक्ति पर शक होता है-मनोज तिवारी
सामाजिक संस्था अभियान दिल्ली के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कनाट प्लेस में लोगों को प्रदूषण रोधी एयर मास्क बांटे
नई दिल्ली, 09 नवम्बर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज एक सामाजिक संस्था “अभियान दिल्ली“ के सहयोग से कनाट प्लेस में लोगों को प्रदूषण रोधी एयर मास्क वितरित किये।
श्री तिवारी, अभियान दिल्ली के अध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल, नई दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, पार्षद श्री सुजीत ठाकुर और श्री रोहित चहल के साथ कनाट सर्किल के चारों ओर घूमे।
श्री तिवारी ने दिल्ली के नागरिकों से स्माग प्रदूषण के प्रति सावधान रहने का आवाह्न किया और कहा कि वे प्रातःकाल में सैर के लिए जाते समय मास्क का प्रयोग करें और नियमित रूप से नाक एवं आंखें साफ रखें।
अभियान दिल्ली के अध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि इस संस्था द्वारा इस प्रकार एयर मास्कों का वितरण दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी किया जायेगा किन्तु यह इस समय एक जागरूकता अभियान के रूप में है।
एयर मास्कों के वितरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने बढ़ते हुये प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। जिस प्रकार दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों से बात करने से कतराती रही और केवल ट्वीटर प्ले में व्यस्त रही, यह दर्शाता है कि दिल्ली सरकार कितनी संवेदनहीन है।
श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि पंजाब में किसानों से खेतों में पराली जलाने के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस संदर्भ में किसानों को भड़काने की आ रही खबरें वास्तव में दुखद है। इस विषय पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल की चुप्पी यह दर्शित करती है कि यह पार्टी और सरकार इस मसले के प्रति गंभीर नहीं है।
श्री तिवारी ने कहा है कि कोल इंडिया सहित अनेक कम्पनियां हरियाणा के किसानों से पराली खरीदने के लिए आगे आये हैं और हरियाणा ने इस विषय में आगे कदम बढ़ाये हैं। मैं पंजाब सरकार से आग्रह करता हूँ कि वह कोल इंडिया या अन्य कम्पनियों से पराली जलाने और इससे होने वाले प्रदूषण की समस्या का जिससे पूरा उत्तर भारत प्रति वर्ष प्रभावित होता है, एक स्थायी समाधान निकालें।
Comments
Post a Comment