जनता के पैसे पर डाका डाला- गुलाम नबी आजाद
· जब बाढ़ ही खेत को खाने लगे तो खेत को कौन बचाऐगा, इस समय भाजपा की मोदी सरकार ने देश की जनता को ही खाना शुरु कर दिया है और जनता के पैसे पर डाका डाला- गुलाम नबी आजाद
· दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मोदी सरकार के नोटबंदी के गलत फैसले के एक वर्ष पूरे होने पर काले कपड़े पहनकर कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में मानव दीवार बनाकर काला दिवस मनाया।
· कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने सही कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था के सीने पर मोदी सरकार ने दो गोलिया दागी है जिसमें एक नोटबंदी और दूसरी जीएसटी यानि ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’- अजय माकन
· भाजपा नोटबंदी की वर्षगांठ पर किस चीज का जश्न मना रही है, क्या वे नोटबंदी के दौरान हुई सैंकड़ों मौतों का जश्न मना रहे है, क्या वे हजारों छोटे-छोटे उद्योग धंधों पर ताला लगने पर जश्न मना रहे है या वे लाखां बेरोजगार हुए लोगो पर जश्न मना रहे है।- अजय माकन
नई दिल्ली, 8, नवम्बर, 2017 -- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मोदी सरकार के नोटबंदी के गलत फैसले के एक वर्ष पूरे होने पर काले कपड़े पहनकर कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में मानव दीवार बनाकर काला दिवस मनाया। ज्ञात हो कि 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी के गलत फैसले के कारण न सिर्फ 150 मासूम लोगों ने अपनी जाने गंवाई बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद कर दिया था।
श्री अजय माकन ने कहा कि आज पूरे देश में जहां नोटबंदी को लेकर काला दिवस मनाया जा रहा है वहीं पर भगवान ने भी हमारा साथ दिया है दिल्ली में सुबह से अंधेरा है।
श्री माकन ने केन्द्रीय नेता श्री गुलाम नबी आजाद, श्री शरद यादव, श्री पीसी चाको, दिल्ली के सभी मौजूद सांसदों सहित दिल्ली के सभी नेताओ और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री माकन ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के गलत फैसले को लागू करने का सबसे बुरा प्रभाव दिल्ली पर पड़ा था जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए क्योंकि अधिकतर लघु उद्योग की छोटी-छोटी फैक्टरियां बंद हो गई थी। श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी के कारण बैंकों और एटीएम की लाईन में लगने के कारण पूरे देश में तकरीबन 150 लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें वृद्ध व बच्चे भी सम्मलित थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लाखों मजदूरों को काम न मिलने के कारण दिल्ली छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
श्री माकन ने कहा कि नोटबंदी के गलत फैसले तथा आनन-फानन में बिना तैयारी के जीएसटी को लागू करने के कारण भारत अर्थव्यवस्था की कमर ही टूट गई। ऐसा इतिहास में पहले कभी नही हुआ। श्री माकन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार के इन दो गलत फैसलों के कारण पटरी पर आने में समय लगेगा।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने सही कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था के सीने पर मोदी सरकार ने दो गोलिया दागी है जिसमें एक नोटबंदी और दूसरी जीएसटी यानि ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ है।
श्री अजय माकन ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि जिस नोटबंदी के कारण देशभर में तकरीबन 150 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, हजारों उद्योगों पर ताले लग गए और लाखों लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे गलत फैसले के एक साल होने पर भाजपा जश्न मनाती है। श्री माकन ने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूँ कि वे नोटबंदी की वर्षगांठ पर किस चीज का जश्न मना रहे है, क्या वे नोटबंदी के दौरान हुई सैंकड़ों मौतों का जश्न मना रहे है, क्या वे हजारों छोटे-छोटे उद्योग धंधों पर ताला लगने पर जश्न मना रहे है या वे लाखां बेरोजगार हुए लोगो पर जश्न मना रहे है।
श्री माकन ने कहा कि सेन्टर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (CMIE) ने देश भर के 1.6 लाख सैंपल परिवारां का सर्वेक्षण किया और पाया कि 2017 जनवरी से अप्रैल के बीच 15 लाख लोगों की नौकरियां छूटी तथा 96 लाख से अधिक ने अपने आपको बेरोजगार बताया।
कांग्रेस के केन्द्रीय नेता श्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री की घोषणा से करोडों़ लोग बेरोजगार हो गए, हजारों उघोग धंधों पर ताला लग गया। ऐसा ही हमारे देश में हुआ जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी
श्री आजाद ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि हमारी महिलाएं तीन से छः महीने के बच्चों को गोद में लेकर नोट बदलवाने के लिए एटीएम व बैंकों की लाईनों में लगी रही। उन्होंने कहा कि कई छोटे बच्चों ने अपनी मॉ की गोद में ही दम तोड़ दिया क्योंकि ये मांए अपने बीमार बच्चों को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुॅची तो अस्पतालों ने इन बच्चों का इलाज करने से मना कर दिया क्योंकि अस्पतालां ने पुराने नोट लेने से मना कर दिया था। श्री आजाद ने कहा कि एक नौजवान की मौत नोट बदलवाने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के बीच भागने के दौरान ही हो गई थी क्योंकि जब उस नौजवान की बारी एटीएम में आती थी तब तक एटीएम में नोट खत्म हो जाते थे।
श्री आजाद ने कहा कि क्या भाजपा उस नौजवान की मौत का जश्न मना रही है जो एक एटीएम से दूसरे एटीएम से पैसा लेने के लिए भागता रहा और अपनी जान गंवा बैठा। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा उन सैंकड़ों लोगों की मौतों का जश्न मना रही है जिन्होंने नोटबंदी के दौरान एटीएम और बैंकों की लाईनों में घंटों खड़े रहकर अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा उन हजारों किसानों की दुर्दशा का जश्न मना रही है जिनको नोटबंदी के कारण आत्महत्या करनी पड़ी। श्री आजाद ने कहा कि क्या भाजपा नोटबंदी के दौरान बंद हुए उन हजारों उघोग धंधों व बेरोजगार हुए लाखों लोगों पर जश्न मना रही है।
श्री आजाद ने कहा कि मोदी सरकार ने उन महिलाओं के पैसों पर डांका डाला जो महिलाएं अपने मजदूरी करने वाले पतियों या अन्य काम धंधा करने वाले पतियां के वेतन में से थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाकर अपने बुरे वक्त के लिए संभाल कर रखती थी, क्योंकि यह पैसा उनकी बेटी की शादी या अकस्मात बीमारी के समय काम आता था। उन्होंने कहा कि यह सरकार महिलाओं, किसानों और गरीब की सुरक्षा बिलकुल नही कर सकती। श्री आजाद ने कहा कि भाजपा हमेशा से पूंजीपतियों की पार्टी रही है इसलिए उस पर विश्वास नही किया जा सकता । भाजपा के लिए किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और आम जन कोई मायने नही रखता।
श्री आजाद ने कहा कि क्या आपने सुना है कि कोई सरकार ही लोगों के पैसों पर डांका डालती है, उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी सरकार है जिसने लोगों के पैसों पर डांका डाला है। उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि जब बाढ़ ही फसल खाने लगे तो खेत को कौन बचा सकता है। भाजपा की सरकार ने प्रजा को खाना शुरु कर दिया है।
श्री गुलाम नबी आजाद ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने के लिए आव्हान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी, नेहरु जी, इंदिरा जी व राजीव गांधी जी जैसे नेताओं की पार्टी रही जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें देश की जनता की भलाई के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
विपक्ष के वरिष्ठ नेता श्री शरद यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरा देश भाजपा के शासन से बेचेन है और समूचे विपक्ष ने नोटबंदी की वर्षगांठ को काला दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहा है, दलित और अख्लियत को खाने के नाम पर कुचला जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा किया था, परंतु अभी तक केवल 5.50 लाख लोगों को रोजगार मिल पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों को फसल का पूरा दाम देने की बात भी कही थी परंतु कुछ नही हुआ। श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने काला धन बाहर से लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने की बात भी कही थी, परंतु कुछ नही हुआ। श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी के दौरान जो किसान अपने खेतों में छोटी मोटी सब्जी उगाता था उनकी सब्जी खेतों में ही सढ़ गई। नोटबंदी के कारण 10 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए।
श्री यादव ने कहा कि पहले नोटबंदी और उसके बाद भाजपा ने जीएसटी नाम का नया कर लगा दिया और देश की ऐसी तबाही कर दी है कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई। उन्होने कहा कि देश के 70 वर्ष के इतिहास में ऐसी स्थिति कभी पैदा नही हुई थी।
कार्यक्रम में अन्य नेताओं में पूर्व सांसद सज्जन कुमार, महाबल मिश्रा, रमेश कुमार, पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ और डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक नसीब सिंह, जय किशन, चतर सिंह, ब्रहम यादव, महमूद जिया, दिनेश्वर त्यागी सहित पूर्व विधायक, निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल व एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ता ‘‘नोटबंदी ने किया प्रहार, ठप्प हो गया कारोबार, ’’आओ मानव दिवार बनाऐ, नोटबंदी की बरसी मनाऐ, ‘‘सैंकड़ों लोगों ने प्राण गंवाए, नरेन्द्र मोदी जश्न मनाऐ’’ आदि नारे लगा रहे थे।
Comments
Post a Comment