जनसमर्थन का विश्वास है तो मुख्यमंत्री अंतिम सात दिन बिना 2000 रूपये के जुर्माने के स्कीम को सफल करके दिखायें - सतीश उपाध्याय
भाजपा आॅड-इवन के नाम पर हो रही आर्थिक धांधलियों एवं जनता को दी जा रही असुविधा का विरोध करती है-सतीश उपाध्याय नई दिल्ली, 16 अप्रैल। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का ट्वीट के झूठ का खेल अब समापन की ओर है। मुख्यमंत्री के आज के उस ट्वीट, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा आॅड-इवन स्कीम को विफल करना चाहती है, के विषय में पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री उपाध्याय ने कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा आॅड-इवन के नाम पर हो रही आर्थिक धांधलियों एवं जनता को दी जा रही असुविधा का विरोध करती है। आवश्यक हुआ तो हम आॅड-इवन का विरोध करने के लिए जनता से अपील भी करेंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि पिछली बार भी आॅड-इवन के दौरान हमने सिविल डिफेंस के नाम पर होने वाली धांधली का विषय उठाया था और आज हम निजी बस आॅपरेटरों को भारी लाभ पहुंचाने की धांधली की जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार आॅड-इवन के दौरान लगभग 14 करोड़ रूपये का अनुचित लाभ निजी बस मालिकों को पहुंचाया गया और संभव है कि इनसे कुछ न कुछ लाभ सत्ताधारी दल को वापस मिला हो। ...