ज्यादती करने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है: शीला दीक्षित
मायापुरी के स्क्रैप व्यापारियों पर दिल्ली पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और ज्यादती करने के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। - शीला दीक्षित
चुनाव आयोग को चुनावी माहौल में व्यापारियों पर इस प्रकार की बर्बरतापूर्ण कार्यवाहियों का संज्ञान लेते हुए इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। - शीला दीक्षित
नई दिल्ली, 15 अप्रैल, 2019 : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती शीला दीक्षित ने मायापुरी क्षेत्र में स्क्रैप व्यापारियों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज और ज्यादती पर केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए क्षेत्र के व्यापारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थन और सहयोग की बात कही।
श्रीमती शीला दीक्षित आज मायापुरी के व्यापारियों के बीच पहुंचना चाहती थीं मगर पुलिस द्वारा शान्ति और कानून व्यवस्था का हवाला दिये जाने पर उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित करते हुए कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें विशेषतः पूर्व सांसद, श्री महाबल मिश्रा, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री रमाकान्त गोस्वामी, प्रदेश प्रवक्ता श्री जितेन्द्र कोचर एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री हरनाम सिंह शामिल थे, को घटना स्थल पर भेजा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित व्यापारियों और क्षेत्रवासियों से मुलाकात करके उनके दुख और परेशानी की इस घड़ी में कांग्रेस की कानून सम्मत मदद एवं सहयोग करने का आश्वासन देकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का संदेश व्यापारियों तक पहुॅचाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार की कठोर भर्त्सना करते हुए कहा कि दिल्ली पोल्यूशन कन्ट्रोल कमेटी के माध्यम से पहले तो मायापुरी के व्यापारियों को उजाड़ने की सिफारिश की जाती है और फिर प्रभावित नागरिकों की दुर्दशा पर घड़ियाली आंसू बहाने का ड्रामा दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता है, मगर दिल्ली की जनता अब उनकी नौटंकियों को पहचानने लगी है।
श्रीमती दीक्षित ने कहा कि वर्ष 2006 में भी कांग्रेस के शासन काल में इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर हमने तुरन्त कारगर कदम उठाये थे और केन्द्र की कांग्रेसनीत सरकार ने अविलम्ब अध्यादेश लाकर दिल्लीवासियों को उचित राहत प्रदान करवाई थी मगर आज केन्द्र की भाजपा सरकार दिल्ली में सीलिंग से उजड़ते हजारों छोटे व्यापारियों और करखानदारों की परेशानियों की तरफ से आंखें मूंद कर बैठी है।
श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि लगता है दिल्ली की शान्ति व्यवस्था और विकास की गति को पूर्ण रूप से थामने के एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत-केन्द्र और दिल्ली की सरकारें मिली भगत से दिल्लीवासियों का ध्यान अपनी नाकामियों से हटा कर अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती हैं। लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये हैं, हजारों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं और अब तो संवेदनहीन दोनों सरकारें शान्ति प्रिय निहत्थे व्यापारियों पर पुलिस द्वारा जुल्म ढाने पर उतर आई हैं। किसी के पेट पर लात मारने और उसकी रोजी-रोटी छीनने से पहले उनकी पुनः स्थापना के सवाल पर सोचना चाहिए, कुछ नीति निर्धारित की जानी चाहिए, और किसी को भी उजाड़ने अथवा बेघर करने से पहले उसकी कमियां अथवा गलतियों को सुधारने का मौका प्रदान किया जाना चाहिए। सीलिंग से पहले नोटिस जारी करने का प्रावधान का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग को भी चुनावी माहौल में इस प्रकार की बर्बरतापूर्ण कार्यवाहियों का संज्ञान लेते हुए इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। हमारी कांग्रेस पार्टी मायापुरी में घटित इस प्रकार की अमानवीय कार्यवाही की घोर निन्दा करती है और क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाती है कि प्रभावित नागरिकों की हर प्रकार से कानून सम्मत मदद के लिये हम पूरी तरह उनके साथ हैं।
पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा ने एन.जी.टी एवं डी.पी.सी.सी. से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में दोनों स्तर पर सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार करते हुए प्रभावित व्यापारियों को किसी भी कमी को सुधारने का एक और मौका प्रदान किया जाये ताकि हजारों मजदूर आजीविका से वंचित न हो जायें।
Comments
Post a Comment