देश को मोदी जी की जरूरत है और मैं उनके सिपाही के रूप में देश सेवा के लिए आगे बढ़ रहा हूँ - हंसराज हंस

दिल्ली के लोग फिर से पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार मोदी जी को देगें तो पाकिस्तान के
आंतकी शिविरों में मातम मनाया जायेगा - जयभान सिंह पवैया

हम सभी को मिलकर फैसला करना है कि आने वाले पांच साल हमको राष्ट्रवादी सोच वाले विकास पुरूष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहिये या फिर जाति धर्म के नाम पर सत्ता के लालच में बनने वाला अवसरवादी गठबंधन की सरकार चाहिए - जयभान सिंह पवैया

दिल्ली की सभी सातों सीटे भाजपा जीते और मोदी है तो मुमकिन है यह नारा लोगों के
बीच पहुंचाकर विजय पताका लहरानी है - विजय गोयल

    नई दिल्ली, 26 अप्रैल।  भारतीय जनता पार्टी के उत्तर-पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार श्री हंसराज हंस ने आज सेक्टर-7 रोहिणी में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधवत् पूजा के साथ किया। इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया, केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री नीलदमन खत्री, श्री मनोज शौकीन लोकप्रिय गायक दलेर मेंहदी, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सभी निगम पार्षद, पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग सम्मिलित हुये।

    कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुये लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 युद्ध के समान है और आप सभी लोग अपनी अपनी बस्ती के सेनापति हैं। यदि सेनापति कमजोर पड़ा तो युद्ध कमजोर हो जायेगा। चुनाव में आप सभी को 12 मई को होने वाले मतदान के आखिरी दिन तक कड़ी मेहनत करनी है। इस चुनाव पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। 23 मई का इंतजार जितना भारत में लोगों को है उतनी ही बेसब्री से इंतजार पाकिस्तान में बैठे इमरान खान और आंतकी मसूद अजहर को है। भारत के शेर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को नहीं जिताया तो पाकिस्तान में घी के दिये जलाये जायेगें और आप सभी लोग फिर से पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार मोदी जी को देगें तो पाकिस्तान के आंतकी शिविरों में मातम मनाया जायेगा। भाजपा के खिलाफ वोट आंतकीयों को मजबूत करने का काम करेगा। आम आदमी पार्टी ने कल अपना घोषणा पत्र जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनावों को गली मौहल्लों का चुनाव बना देना चाहते हैं। हम सभी को मिलकर फैसला करना है कि आने वाले पांच साल हमको राष्ट्रवादी सोच वाले विकास पुरूष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहिये या फिर जाति धर्म के नाम पर सत्ता के लालच में बनने वाला अवसरवादी गठबंधन की सरकार चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो हमेशा देश का गौरव बढ़ाने का काम करते हैं। जो देश के लिए 18 घण्टें काम करते हैं और जो दुश्मन को ईट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। सर्जिकल स्ट्राईक कर 80 किलोमीटर घुस के दुश्मनों का खात्मा करने के लिए सेना को खुली छुट देते हंै और जिसके निर्णय लेने की क्षमता का लोहा सारा विश्व मानता है ऐसे प्रधानमंत्री को पुनः 2019 में सत्ता की बागडोर देकर पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार देना हम सभी का कर्तव्य है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी हंस राज हंस ने फिर एक बार मोदी सरकार का विजय संकल्प लिया है। आप सभी लोगों को भी 12 मई तक विजय संकल्प की सिद्धी करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। दिल्ली की सभी सातों सीटे भाजपा जीते और मोदी है तो मुमकिन है, यह नारा लोगों के बीच पहुंचाकर विजय पताका लहरानी है।

नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की भ्रष्ट केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है और अपनी नाकामियों पर लिपा- पोती करने के लिए पूर्ण राज्य का नाटक कर रही है। केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग को सबसे ज्यादा हानि खुद पहुंचाई है। दिल्ली के समझदार लोग केजरीवाल को समझ चुके हंै और वो आम आदमी पार्टी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। दिल्ली विकास मांग रही है और विकास की परिभाषा केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है। 

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी श्री हंसराज हंस ने कहा कि भाजपा ने मुझ पर विश्वास कर अपना उम्मीदवार बनाया है और मैं पार्टी को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की जनता मुझे भारी बहुमत के साथ विजयी बनायेगी। देश में हर तरफ सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चर्चा है और मैं स्वंय उनसे बहुत प्रभावित हूँ। देश को मोदी जी की जरूरत है और मैं उनके सिपाही के रूप में देश सेवा के लिए आगे बढ़ रहा हूँ। जहां मुझे जनता के आशीर्वाद की सबसे अधिक जरूरत पड़ेगी।

लोकप्रिय गायक श्री दलेर मेहंदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। देश को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साफ नीयत सही विकास के आधार पर सबका साथ सबका विकास चाहिए जो कि 2014 से 2019 के बीच हम सभी ने प्रत्यश देखा है। वक्त आ गया है कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनाकर मोदी है तो मुमकिन है के नारे को चरितार्थ करें।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED