प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करोल बाग जिलें में लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत
· प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करोल बाग जिलें में लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत कल 15 अक्टूबर, सायं 4बजे, संत रविदास चौक, प्यारेलाल रोड़ बापा नगर, करोल बाग निगम जोन कार्यालय के नजदीक से करेंगे जो कि महीने भर 19 नवम्बर तक चलेगा।
· मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की केन्द्र सरकार की विफलताओं और वादा खिलाफी के खिलाफ दो पुस्तिकाऐं ’’झूठे वादो का खेल - मोदी सरकार फेल’’, और झूठे वायदों, बेईमानी और भ्रष्टाचार का खुल्ला खेल - केजरीवाल सरकार फेल’’ जारी की जिनको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिए गए कार्यक्रम लोक सम्पर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर दिल्ली की जनता को बाटेंगे।
· केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार हमेशा प्रबंधन व प्रचार प्रसार के द्वारा सुर्खियों में आना पंसद करते है जिसके लिए उन्होंने करोड़ो रुपये सरकारी खजाने से लेकर खर्च किए है।- शर्मिष्ठा मुखर्जी
· केन्द्र की मोदी सरकार और आप पार्टी की केजरीवाल सरकार दोनों का कोई विज़न नही है सिर्फ टेलीविजन पर दिखना ही विजन है।- अमन पंवार
· कांग्रेस के 3 लाख कार्यकर्ता मोदी की केन्द्र सरकार और दिल्ली में केजरीवाल सरकार की असफलताओं को लेकर बनाई गई पुस्तिकाओं को घर-घर जाकर बांटेंगे और प्रत्येक ब्लाक से कांग्रेस पार्टी के लिए जनता से चंदा इक्ट्ठा करेंगे। -चत्तर सिंह
· मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां प्रति वर्ष देने की बात कही थी जबकि जमीनी हकीकत यह है कि वे अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में केवल 5 लाख से भी कम नौकरियां दे पाए है। दूसरी ओर केजरीवाल हैं जिन्होंने 5 वर्ष में 15 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी परंतु उनके कार्यकाल में केवल388 सरकारी नौकरियां ही दी गई है- शर्मिष्ठा मुखर्जी
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार साढे चार वर्ष पूरे कर चुकी है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार साढ़े तीन वर्ष पूरे कर चुकी है जिन्होंने सिर्फ दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है तथा अपने किए गए वायदों में से एक भी पूरा नही किया। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि बड़े मोदी और छोटे मोदी (केजरीवाल) ने लोगों को झूठे वायदे करके उनके साथ धोखा किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की केन्द्र सरकार की विफलताओं और वादा खिलाफी के खिलाफ दो पुस्तिकाऐं ’’झूठे वादो का खेल - मोदी सरकार फेल’’, और झूठे वायदों, बेईमानी और भ्रष्टाचार का खुल्ला खेल - केजरीवाल सरकार फेल’’ जारी की जिनको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिए गए कार्यक्रम लोक सम्पर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर दिल्ली की जनता को बाटेंगे और लोगों को यह बताऐंगे कि किस प्रकार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की मोदी सरकार ने दिल्ली व देश की जनता से जो वायदे किए थे उन पर फेल रही है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार हमेशा प्रबंधन व प्रचार प्रसार के द्वारा सुर्खियों में आना पंसद करते है जिसके लिए उन्होंने करोड़ो रुपये सरकार खजाने से लेकर खर्च किए है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकारी ने विज्ञापन पर 4326 करोड़ रुपये अभी तक खर्च किए है, दूसरी ओर केजरीवाल ने अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में 1190 करोड़ रुपये विज्ञापन के लिए आवंटित किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करोल बाग जिलें में लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत कल 15 अक्टूबर, सायं 4 बजे, संत रविदास चौक,प्यारेलाल रोड़ बापा नगर, करोल बाग निगम जोन कार्यालय के नजदीक से करेंगे जो कि महीने भर 19 नवम्बर तक चलेगा।
संवाददाता सम्मेल में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी, वरिष्ठ नेता श्री चतर सिंह, वरिष्ठ नेता महमूद जिया, दिल्ली प्रदेश प्रोफेश्नल कांग्रेस के अध्यक्ष अमन पंवार, प्रवक्ता पूजा बाहरी, प्रदेश कांग्रेस के लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार, मुख्य मीडिया कॉआर्डिनेटर मेहदी माजिद मौजूद थे।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां प्रति वर्ष देने की बात कही थी जबकि जमीनी हकीकत यह है कि वे अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में केवल 5 लाख से भी कम नौकरियां दे पाए है। दूसरी ओर केजरीवाल हैं जिन्होंने 5 वर्ष में 15 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी परंतु उनके कार्यकाल में केवल 388 सरकारी नौकरियां ही दी गई है जबकि दिल्ली के रोजगार कार्यालय में तकरीबन 15 लाख युवा पंजीकृत है।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी के कारण मंहगाई में भी इजाफा हुआ है जिसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक्साईज ड्यूटी को कांग्रेस के समय जो कि 9.20 प्रति लीटर पेट्रोल पर थी उसको बढ़ाकर 19.48 रुपये प्रति लीटर कर दिया इसी प्रकार डीजल पर एक्साईज ड्यूटी को 3.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 15.34 रुपये प्रति लीटर कर दिया। केजरीवाल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी। पेट्रोल पर जहां वेट टैक्स कांग्रेस के समय में 20 प्रतिशत था वह बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया इसी प्रकार डीजल पर वेट 12 प्रतिशत था वह बढ़ाकर 16.5 प्रतिश कर दिया।
संवाददाता सम्मेलन में लोक सम्पर्क अभियान में बांटी जाने वाली पुस्तिकाओं को जारी करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार है जिसने अपने वायदों को जुमला कहकर टाल दिया क्योंकि वे प्रत्येक मोर्चे पर असफल रहे है। मोदी सरकार के खिलाफ जारी की गई पुस्तिका में कालाधन वापस लाने, राफेल घोटाला, नोटबंदी घोटाला,विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, जतिन मेहता द्वारा किए गए बैंकों से घोटाले, अमित शाह के बेटे की सम्पति में 16000 गुणा की बढ़ौतरी, पीयूष गोयल की कम्पनी द्वारा 651.87 करोड़ रुपये बैंको का वापस न करना, व्यापम घोटाला, 20 हजार करोड़ का जीएसपीसी घोटाला, छतीसगढ़ की रमन सरकार द्वारा 36 हजार करोड़ का राशन घोटाला आदि मुद्दों पर विस्तार से मोदी सरकार, उसके मंत्रियों, पूंजीपती मित्रों द्वारा किए घोटाला को पर्दाफाश किया है।
मोदी सरकार के खिलाफ जारी की गई पुस्तिका में युवाओं को रोजगार न दिए जाने, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप कार्यक्रम, शिक्षा के क्षेत्र में उनकी असफलता, एसएसी पेपर लीक घोटाला, पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के कारण हुई 11लाख करोड़ की लूट, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कमजोर होता रुपया तथा घटता निर्यात, जीएसटी यानि गब्बर सिंह टैक्स द्वारा दुकानदार, व्यापारियों तथा लघु उद्योगों पर पड़ी मार, पाकिस्तान के रवैये पर मोदी सरकार की दोहरी नीति, बढ़ते नक्सलवाद, कमजोर होती देश की रक्षा सुरक्षा, किसानों के साथ की गई वादा खिलाफी, दलित-आदिवासियों के अधिकारों का हनन, विकास के नाम पर की गई घोषणाऐं जैसे गंगा सफाई अभियान, मेक-इन-इंडिया, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, विफल उज्जवला योजना तथा हाउसिंग फॉर ऑल जैसी घोषणाओं जिनको पूरा करने में मोदी सरकार बुरी तरह से असफल रही है, इन पर विस्तार जानकारी गई है।
आप पार्टी की दिल्ली सरकार के झूठे वायदों, बेईमानी और किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पुस्तिका में आरएसएस भाजपा से आम आदमी पार्टी का मेल, जारी है जनता को ठगने का खेल, झूठे विज्ञापनों व प्रचार का खेल, हजारों करोड़ का खेल, टैंकर माफिया से मेल, 10वीं कक्षा के रिजल्ट ने बिगाड़ा झूठ का खेल, 45लाख लोगों के राशन कार्ड छीने, राशन वितरण में खेला भ्रष्टाचार का खेल, दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बढ़ रही प्रदूषण की बेल, मेट्रो का किराया बढ़ाकर आम से खास बनाया,फेज-3, फेज-4 के काम को अटकाया, दिल्ली पर पड़ी गैर कानूनी सीलिंग की मार - हाथ पर हाथ रखकर बैठी केजरीवाल सरकार, लोकपाल की जगह दिया जोकपाल, बेरोजगारों से खेला ठगी का खेल, मां-बहनों पर बढ़े अत्याचार, सरकारी खेल रही ठेकों के खेल, सीसीटीवी घोटाले में केजरीवाल व मंत्री सत्येंद्र जैन का मेल, दलित विरोधी काम कर रहे जुमलों का जारी है खेल, अनाधिकृत कॉलोनी-झुग्गी वालों से खाली वोट का मेल, वादा किया था जहाँ झुग्गी वहीं मकान, केजरीवाल निकला बेईमान, मोहल्ला क्लीनिक बीमार, डिस्पेन्सरी बंद और मरीज रहे झेल, पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लगाकर जनता का निकाला तेल, बिजली की दरे आधी करने का खेल आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है।
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अमन पंवार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और आप पार्टी की केजरीवाल सरकार दोनों का कोई विज़न नही है सिर्फ टेलीविजन पर दिखना ही विजन है। अमन पंवार ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बड़ी-बड़ी बातों के अलावा कुछ नही किया चाहे दिल्ली में गैर कानूनी सीलिंग का मुद्दा हो, केजरीवाल ने सर्वोच्च न्यायालय तक में अपना पक्ष मजबूती से नही रखा। इसी प्रकार उन्होंने 500 नए स्कूल और 20 कॉलेज बनाने की बात कही थी, एक साल में अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने की बात कही थी, झुग्गी झौपड़ी वालों को जहां पर झुग्गी वही पर मकान देने का वायदा भी किया था, परंतु मकान देना तो दूर उन्होंने रेलवे के साथ शकूर बस्ती जे.जे. बस्ती को एक ही रात में उजाड़कर 8000 लोगों को बेघर कर दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री चतर सिंह ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में कल दिनांक 15 अक्टूबर, 2018 से लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत कांग्रेस के 3 लाख कार्यकर्ता मोदी की केन्द्र सरकार और दिल्ली में केजरीवाल सरकार की असफलताओं को लेकर बनाई गई पुस्तिकाओं को घर-घर जाकर बांटेंगे और प्रत्येक ब्लाक से कांग्रेस पार्टी के लिए जनता से चंदा इक्ट्ठा करेंगे।
मुख्य संवाददाता,
....................नई दिल्ली।
मोदी और केजरीवाल द्वारा किए गए उदाहरण स्वरुप कुछ वायदों का सच
वायदा
|
पार्टी
|
घोषणा की
|
सच्चाई
|
रोजगार
|
केजरीवाल
|
5 वर्ष में 15 लोगों को नौकरिया देने का वायदा
|
अब तक केवल 388 लोगों को सरकारी नौकरियां दी।
|
मोदी
|
2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरिया देने का वायदा
|
अब तक 5 लाख से भी कम।
| |
पेट्रोल व
|
केजरीवाल
|
पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने का वायदा किया था।
| पेट्रोल पर जहां वेट टैक्स कांग्रेस के समय में 20 प्रतिशत था वह बढ़ाकर27 प्रतिशत कर दिया डीजल पर वेट 12प्रतिशत था वह बढ़ाकर 16.5 प्रतिश कर दिया। |
डीजल
|
मोदी
|
पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने का वायदा किया था।
|
एक्साईज ड्यूटी 9.20 प्रति लीटर पेट्रोल से बढ़ाकर 19.48 रुपये प्रति लीटर कर दी। डीजल पर एक्साईज ड्यूटी को3.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर15.34 रुपये प्रति लीटर कर दी।
|
केजरीवाल
|
झुग्गी झौपड़ी वालों को जहां पर झुग्गी वही पर मकान देने का वायदा किया था
|
एक भी झुग्गी की जगह पक्का मकान बनाकर नही दिया।
| |
मकान
|
मोदी
|
2022 तक 5 करोड़ नए घर बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) के अन्तर्गत बनाने का वायदा किया था।
|
Comments
Post a Comment