प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करोल बाग जिलें में लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत

·         प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करोल बाग जिलें में लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत कल 15 अक्टूबरसायं 4बजेसंत रविदास चौकप्यारेलाल रोड़ बापा नगरकरोल बाग निगम जोन कार्यालय के नजदीक से करेंगे जो कि महीने भर 19 नवम्बर तक चलेगा।

·         मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की केन्द्र सरकार की विफलताओं और वादा खिलाफी के खिलाफ दो पुस्तिकाऐं ’’झूठे वादो का खेल - मोदी सरकार फेल’’, और झूठे वायदोंबेईमानी और भ्रष्टाचार का खुल्ला खेल - केजरीवाल सरकार फेल’’ जारी की जिनको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिए गए कार्यक्रम लोक सम्पर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर दिल्ली की जनता को बाटेंगे।

·         केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार हमेशा प्रबंधन व प्रचार प्रसार के द्वारा सुर्खियों में आना पंसद करते है जिसके लिए उन्होंने करोड़ो रुपये सरकारी खजाने से लेकर खर्च किए है।- शर्मिष्ठा मुखर्जी

·         केन्द्र की मोदी सरकार और आप पार्टी की केजरीवाल सरकार दोनों का कोई विज़न नही है सिर्फ टेलीविजन पर दिखना ही विजन है।- अमन पंवार

·         कांग्रेस के 3 लाख कार्यकर्ता मोदी की केन्द्र सरकार और दिल्ली में केजरीवाल सरकार की असफलताओं को लेकर बनाई गई पुस्तिकाओं को घर-घर जाकर बांटेंगे और प्रत्येक ब्लाक से कांग्रेस पार्टी के लिए जनता से चंदा इक्ट्ठा करेंगे। -चत्तर सिंह

·         मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां प्रति वर्ष देने की बात कही थी जबकि जमीनी हकीकत यह है कि वे अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में केवल 5 लाख से भी कम नौकरियां दे पाए है। दूसरी ओर केजरीवाल हैं जिन्होंने 5 वर्ष में 15 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी परंतु उनके कार्यकाल में केवल388 सरकारी नौकरियां ही दी गई है- शर्मिष्ठा मुखर्जी

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, 2018 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार साढे चार वर्ष पूरे कर चुकी है और दिल्ली की केजरीवाल सरकार साढ़े तीन वर्ष पूरे कर चुकी है जिन्होंने सिर्फ दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है तथा अपने किए गए वायदों में से एक भी पूरा नही किया। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि बड़े मोदी और छोटे मोदी (केजरीवाल) ने लोगों को झूठे वायदे करके उनके साथ धोखा किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की केन्द्र सरकार की विफलताओं और वादा खिलाफी के खिलाफ दो पुस्तिकाऐं ’’झूठे वादो का खेल - मोदी सरकार फेल’’, और झूठे वायदोंबेईमानी और भ्रष्टाचार का खुल्ला खेल - केजरीवाल सरकार फेल’’ जारी की जिनको दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिए गए कार्यक्रम लोक सम्पर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर दिल्ली की जनता को बाटेंगे और लोगों को यह बताऐंगे कि किस प्रकार आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा की मोदी सरकार ने दिल्ली व देश की जनता से जो वायदे किए थे उन पर फेल रही है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार हमेशा प्रबंधन व प्रचार प्रसार के द्वारा सुर्खियों में आना पंसद करते है जिसके लिए उन्होंने करोड़ो रुपये सरकार खजाने से लेकर खर्च किए है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकारी ने विज्ञापन पर 4326 करोड़ रुपये अभी तक खर्च किए हैदूसरी ओर केजरीवाल ने अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में 1190 करोड़ रुपये विज्ञापन के लिए आवंटित किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के करोल बाग जिलें में लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत कल 15 अक्टूबरसायं 4 बजेसंत रविदास चौक,प्यारेलाल रोड़ बापा नगरकरोल बाग निगम जोन कार्यालय के नजदीक से करेंगे जो कि महीने भर 19 नवम्बर तक चलेगा। 

संवाददाता सम्मेल में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जीवरिष्ठ नेता श्री चतर सिंहवरिष्ठ नेता महमूद जियादिल्ली प्रदेश प्रोफेश्नल कांग्रेस के अध्यक्ष अमन पंवारप्रवक्ता पूजा बाहरीप्रदेश कांग्रेस के लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमारमुख्य मीडिया कॉआर्डिनेटर मेहदी माजिद मौजूद थे। 

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियां प्रति वर्ष देने की बात कही थी जबकि जमीनी हकीकत यह है कि वे अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में केवल 5 लाख से भी कम नौकरियां दे पाए है। दूसरी ओर केजरीवाल हैं जिन्होंने 5 वर्ष में 15 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी परंतु उनके कार्यकाल में केवल 388 सरकारी नौकरियां ही दी गई है जबकि दिल्ली के रोजगार कार्यालय में तकरीबन 15 लाख युवा पंजीकृत है। 

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी के कारण मंहगाई में भी इजाफा हुआ है जिसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की मोदी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक्साईज ड्यूटी को कांग्रेस के समय जो कि 9.20 प्रति लीटर पेट्रोल पर थी उसको बढ़ाकर 19.48 रुपये प्रति लीटर कर दिया इसी प्रकार डीजल पर एक्साईज ड्यूटी को 3.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 15.34 रुपये प्रति लीटर कर दिया। केजरीवाल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी। पेट्रोल पर जहां वेट टैक्स कांग्रेस के समय में 20 प्रतिशत था वह बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया इसी प्रकार डीजल पर वेट 12 प्रतिशत था वह बढ़ाकर 16.5 प्रतिश कर दिया।

संवाददाता सम्मेलन में लोक सम्पर्क अभियान में बांटी जाने वाली पुस्तिकाओं को जारी करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार है जिसने अपने वायदों को जुमला कहकर टाल दिया क्योंकि वे प्रत्येक मोर्चे पर असफल रहे है। मोदी सरकार के खिलाफ जारी की गई पुस्तिका में कालाधन वापस लानेराफेल घोटालानोटबंदी घोटाला,विजय माल्याललित मोदीनीरव मोदीमेहुल चौकसीजतिन मेहता द्वारा किए गए बैंकों से घोटालेअमित शाह के बेटे की सम्पति में 16000 गुणा की बढ़ौतरीपीयूष गोयल की कम्पनी द्वारा 651.87 करोड़ रुपये बैंको का वापस न करनाव्यापम घोटाला, 20 हजार करोड़ का जीएसपीसी घोटालाछतीसगढ़ की रमन सरकार द्वारा 36 हजार करोड़ का राशन घोटाला आदि मुद्दों पर विस्तार से मोदी सरकारउसके मंत्रियोंपूंजीपती मित्रों द्वारा किए घोटाला को पर्दाफाश किया है। 

मोदी सरकार के खिलाफ जारी की गई पुस्तिका में युवाओं को रोजगार न दिए जानेमुद्रा योजनास्टार्ट अप कार्यक्रमशिक्षा के क्षेत्र में उनकी असफलताएसएसी पेपर लीक घोटालापेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के कारण हुई 11लाख करोड़ की लूटअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कमजोर होता रुपया तथा घटता निर्यातजीएसटी यानि गब्बर सिंह टैक्स द्वारा दुकानदारव्यापारियों तथा लघु उद्योगों पर पड़ी मारपाकिस्तान के रवैये पर मोदी सरकार की दोहरी नीतिबढ़ते नक्सलवादकमजोर होती देश की रक्षा सुरक्षाकिसानों के साथ की गई वादा खिलाफीदलित-आदिवासियों के अधिकारों का हननविकास के नाम पर की गई घोषणाऐं जैसे गंगा सफाई अभियानमेक-इन-इंडियास्मार्ट सिटीस्वच्छ भारत अभियानप्रधानमंत्री आवास योजनाविफल उज्जवला योजना तथा हाउसिंग फॉर ऑल जैसी घोषणाओं जिनको पूरा करने में मोदी सरकार बुरी तरह से असफल रही हैइन पर विस्तार जानकारी गई है। 

आप पार्टी की दिल्ली सरकार के झूठे वायदोंबेईमानी और किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पुस्तिका में आरएसएस भाजपा से आम आदमी पार्टी का मेलजारी है जनता को ठगने का खेल,  झूठे  विज्ञापनों  व प्रचार का खेलहजारों करोड़ का खेलटैंकर माफिया से मेल, 10वीं कक्षा के रिजल्ट ने बिगाड़ा  झूठ का खेल, 45लाख लोगों के राशन कार्ड छीनेराशन वितरण में खेला भ्रष्टाचार का खेलदिल्ली की हवा हुई जहरीलीबढ़ रही प्रदूषण की बेलमेट्रो का किराया बढ़ाकर आम से खास बनाया,फेज-3, फेज-4 के काम को अटकायादिल्ली पर पड़ी गैर कानूनी सीलिंग की मार - हाथ पर हाथ रखकर बैठी केजरीवाल सरकारलोकपाल की जगह दिया जोकपालबेरोजगारों से खेला ठगी का खेलमां-बहनों पर बढ़े अत्याचारसरकारी खेल रही ठेकों के खेलसीसीटीवी घोटाले में केजरीवाल व मंत्री सत्येंद्र जैन का मेलदलित विरोधी काम कर रहे जुमलों का जारी है खेलअनाधिकृत कॉलोनी-झुग्गी वालों से खाली वोट का मेलवादा किया था जहाँ झुग्गी वहीं मकानकेजरीवाल निकला बेईमानमोहल्ला क्लीनिक बीमारडिस्पेन्सरी  बंद और  मरीज रहे झेलपेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लगाकर जनता का निकाला तेलबिजली की दरे आधी करने का खेल आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है।

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री अमन पंवार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और आप पार्टी की केजरीवाल सरकार दोनों का कोई विज़न नही है सिर्फ टेलीविजन पर दिखना ही विजन है। अमन पंवार ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बड़ी-बड़ी बातों के अलावा कुछ नही किया चाहे दिल्ली में गैर कानूनी सीलिंग का मुद्दा होकेजरीवाल ने सर्वोच्च न्यायालय तक में अपना पक्ष मजबूती से नही रखा। इसी प्रकार उन्होंने 500 नए स्कूल और 20 कॉलेज बनाने की बात कही थीएक साल में अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने की बात कही थीझुग्गी झौपड़ी वालों को जहां पर झुग्गी वही पर मकान देने का वायदा भी किया थापरंतु मकान देना तो दूर उन्होंने रेलवे के साथ शकूर बस्ती जे.जे. बस्ती को एक ही रात में उजाड़कर 8000 लोगों को बेघर कर दिया। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री चतर सिंह ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में कल दिनांक 15 अक्टूबर, 2018 से लोक सम्पर्क अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत कांग्रेस के 3 लाख कार्यकर्ता मोदी की केन्द्र सरकार और दिल्ली में केजरीवाल सरकार की असफलताओं को लेकर बनाई गई पुस्तिकाओं को घर-घर जाकर बांटेंगे और प्रत्येक ब्लाक से कांग्रेस पार्टी के लिए जनता से चंदा इक्ट्ठा करेंगे।

मुख्य संवाददाता,
....................नई दिल्ली।
              
मोदी और केजरीवाल द्वारा किए गए उदाहरण स्वरुप कुछ वायदों का सच 
वायदा
पार्टी
घोषणा की
सच्चाई
रोजगार
केजरीवाल
वर्ष में 15 लोगों को नौकरिया देने का वायदा
अब तक केवल 388 लोगों को सरकारी नौकरियां दी।

मोदी
करोड़ प्रतिवर्ष नौकरिया देने का वायदा
अब तक लाख से भी कम।

पेट्रोल व
केजरीवाल
पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने का वायदा किया था।
पेट्रोल पर जहां वेट टैक्स कांग्रेस के समय में 20 प्रतिशत था वह बढ़ाकर27 प्रतिशत कर दिया डीजल पर वेट 12प्रतिशत था वह बढ़ाकर 16.5 प्रतिश कर दिया।
डीजल
मोदी
पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने का वायदा किया था।
एक्साईज ड्यूटी 9.20 प्रति लीटर पेट्रोल से बढ़ाकर 19.48 रुपये प्रति लीटर कर दी। डीजल पर एक्साईज ड्यूटी को3.46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर15.34 रुपये प्रति लीटर कर दी।

केजरीवाल
झुग्गी झौपड़ी वालों को जहां पर झुग्गी वही पर मकान देने का वायदा किया था
एक भी झुग्गी की जगह पक्का मकान बनाकर नही दिया।
मकान
मोदी
2022 तक करोड़ नए घर बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) के अन्तर्गत बनाने का वायदा किया था।

1 जनवरी 2018 तक केवल 3.93 लाख घर ही बना सकी। अर्थात एक प्रतिशत लक्ष्य भी पूरा नही हुआ। अर्थात 5करोड़ घर बनाने में 50 साल लगेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED